Gonda - वकील की जेब से 50 हजार रुपये की चोरी का प्रयास, युवक पर भड़के वकील
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट में स्थित न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में बहस के दौरान एक वकील के जेब से 50 हजार रुपए चोरी करने का प्रयास करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जेब में हाथ डाले युवक को पकड़कर वकील द्वारा जब पूछताछ की गई तो युवक ने वकीलों के साथ गाली-गलौज किया। इसके बाद नाराज हो करके चोरी करने वाले युवक के साथ वकीलों ने जमकर मारपीट की है। मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस के सामने भी वकीलों ने युवक के साथ मारपीट किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा युवक को चौकी पर ले गई है जहां पर युवक से पूछताछ कार्यवाही करने में सिविल लाइन पुलिस चौकी जुटी हुई है। वकीलों द्वारा युवक के साथ किया जा रहे हैं मारपीट और विवाद का वीडियो अव्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|