झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की केबिल में अचानक रविवार की रात 11:30 बजे भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और वहीं ट्रांसफार्मर में से आग की लपटे निकलता देख लोगों ने बिजली विभाग को इस बात की सूचना दी। बिजली बंद होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बालू की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची पर जब तक क्षेत्र वासियों ने बालू डालकर आग पर काबू पा लिया था।

Jhansi: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, अफरा तफरी मची
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शाहपुर स्थित एकलव्य मॉडल स्कूल में स्थानीय सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस महानिदेशक सम्मेलन की अनुशंसाओं के अनुसार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का कौशल बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के लगभग 150 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने उन्हें दुश्मन देश द्वारा संभावित आक्रमण से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, अन्य आपातकालीन स्थितियों जैसे एक्सीडेंट, होने पर मूर्छित व्यक्ति को सीपीआर देना भी बताया गया। जिससे आपात स्थिति में व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
जबलपुर जिले में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर अनीश खान को रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, अनीश खान चलती ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल चुरा लेता था और कई बार प्लेटफॉर्म पर भी झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग जाता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि अनीश खान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे और भी मामलों की जानकारी जुटा रही है।
दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक लरगुंवा गांव में तालाब में घूम रहे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। दो माह से इस मगरमच्छ की दहशत बनी थी. जिसे ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर पकड़ लिया और राहत की सांस ली। दमोह के सागौनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट के ग्राम लरगुंवा के तालाब में 27 मार्च को मगरमच्छ पहली बार दिखाई दिया था।
शाहजहांपुर के पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर भारतीय किसान लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए और एसडीएम को शिकायती पत्र सौपतें बताया एक महिला से राशन कार्ड में दो यूनिट बढ़ाने के नाम पर 2 हजार रू की रिश्वत की मांग की गई। SDM का कहना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार 20 मई को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में होने जा रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं ओंकारेश्वर को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है वहीं शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नति को भी मंजूरी मिल सकती है वही बिजली विभाग में भरती की जाएगी कैबिनेट की बैठक में इंदौर-भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी के लिए मध्य प्रदेश मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी प्रस्ताव पास किया जा सकते हैं।
आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार के कार्यालय में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता और अभियान के समन्वयक, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कासौधन ने कहा कि यह पहल ‘विकसित भारत’ की मजबूत नींव है और देश को स्थिर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। कार्यक्रम संयोजक और पूर्व प्रमुख बहादुरपुर, राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह मुद्दा अब सिर्फ कानूनी या राजनीतिक चर्चा तक सीमित नहीं है बल्कि यह देश के मुख्य एजेंडे का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े निर्णय को सफल बनाने के लिए नीति, योजना, रणनीति और जनभागीदारी बेहद जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश चौधरी ने किया।
जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशे के कारोबार के रोकथाम हेतु अभियान के चलते जबलपुर क्राइम ब्रांच और बेलबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई. थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक से मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताए हुए स्थान पर दबिश देने पर आरोपी माज अली निवासी रायपुर के पास से 3 किलो 144 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार के लगभग बताई जा रही है। फिलहाल बेलबाग पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है।
सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पुना फुलवारी गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र, सोमवार को परिवार के साथ गड़बड़ा धाम दर्शन के लिए पिकअप वाहन से जा रहे थे। जितेंद्र वाहन के आगे वाले हिस्से के ऊपर बैठा था। जैसे ही वाहन हलिया और संत नगर थाना क्षेत्र के बीच बने मेजा ददरी डैम के पास पहुंचा वहां बड़े वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए लगे पोल से टकरा गया। इस टक्कर में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में सवार अन्य लोगों के शोर मचाने पर चालक ने तुरंत घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। वहां डॉ. विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
भोपाल, एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों के घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।
आगरा-अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के निकट एक कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेंक करने के प्रयास में पलट गई। जिसमें कार चालक महिला घायल हो गई, जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।