Hathras: सासनी पुलिस ने पकड़ी 55 क्वार्टर अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सासनी पुलिस ने ग्राम सुसायत कला मोड़, अलीगढ़ रोड पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 55 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हाथरसः सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ पैदल यात्री
आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन के निकट एक मैक्स गाड़ी ने सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। गांव नगला भंभू जाट निवासी वीरपाल (35) अपने गांव से पैदल सासनी की ओर आ रहा था। इंद्राणी गार्डन के निकट सड़क पार करने लगा तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही टाटा मैक्स ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
हाथरसः इगलास रोड पर असंतुलित होकर फिसली बाइक, चालक घायल
सासनी-इगलास रोड पर एक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अलीपुर निवासी रामचरण का बीस वर्षीय पुत्र सोनू बाइक पर सवार होकर सासनी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बसगोई मोड पर आया तो उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सासनी पुलिस ने सट्टा खेलते चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सासनी पुलिस ने सट्टे की खाई-बाडी करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर जुआ और सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और चार अभियुक्तों को हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते समय गिरफ्तार किया।
Hathras: सासनी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
जनपद हाथरस में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के आदेश पर फरार वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सासनी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर NIT एक्ट के पुराने मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को गांव जरौली से गिरफ्तार किया। कोतवाली सासनी पुलिस अब अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Hathras - पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली सासनी पर अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कोतवाली सासनी पर अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई . पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना सासनी पर अर्दली रूम में विवेचक, अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर लंबित अभियोगों की विवेचना, आंशिक रूप से लम्बित विवेचनाएं, लंबित जांच प्रार्थना पत्रों व लंबित प्रारंभिक जांचो आदि की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर महिला संबंधी अपराधों तथा एक्ट से संबंधित अभियोगो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अपराधियों के विरूद्ध खोले गए, अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
हाथरसः मामूली विवाद में बहन ने भाई और भाभी को ईंट से मारकर किया घायल
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खिटोली में मामूली विवाद को लेकर हुए आपसी झगड़े में बहन ने अपने भाई और भाभी पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने पुलिस घायल पति-पत्नी को लेकर कोतवाली सासनी पहुंची, इसके बाद पुलिस ने घायल पति-पत्नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती कराकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।