
Hathras - कस्बा सासनी में जैन समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव
जनपद हाथरस के तहसील सासनी में सकल दिगम्बर जैन समाज सासनी द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2,624 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. सुबह प्रभु जी का नित्य अभिषेक पूजन हुई. शोभायात्रा का उद्घाटन हाथरस की माननीय विधाायक श्रीमती अंजुला माहौर द्वारा किया गया. ध्वजारोहण श्रीमती सुनीता जैन, विपुल लुहाड़िया परिवार द्वारा किया गया। रथ में सारथी श्री अभिषेक जैन कुबेर डॉ दीपक जैन तथा इंद्र बनने का सौभाग्य श्री मनोज जैन, श्री शैलेश जैन, श्री विनोद जैन को मिला। रथ में भगवान को साधने का सौभाग्य श्री विनय जैन को प्राप्त हुआ. माता पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती विजय लक्ष्मी जैन एवं श्री राजेंद्र जैन को मिला।
Hathras - पेट्रोल डलवाते समय बाइक में अचानक लगी आग, पेट्रोल पंप पर मची अफरा-तफरी
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव समामई स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय एक बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। बाइक में अचानक लगी आग से पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया के बाइक सवार अलीगढ़ की तरफ से आ रहा था और उसने पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करा ली। बाइक की टंकी लीक हो गई और बाइक में आग लग गई। वहीं समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
Hathras - कार्य करते समय कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के सासनी रेलवे स्टेशन पर कार्य करते समय एक रेलवे कर्मचारी अचानक बेहोश हो गए, कर्मचारी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रेलवे कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। अचानक बेहोश होने के बाद हुई रेलवे कर्मचारी की मौत से साथी रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मृतक रेलवे कर्मचारी जनपद हाथरस के गांव जाफराबाद के रहने वाले थे।
Hathras- पुलिस टीम की अन्तर्राज्यीय बदमाशों से हुई मुठभेड़,एक बदमाश घायल
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि 2 अन्तर्राज्यीय बदमाश जिनके पास अवैध असलाह हैं और किसी संगीन बारदात को अंजाम दे सकते हैं। उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मोटरसाइकिल पर 2 बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए तिलोठी गोपालपुर से सासनी आने वाली रोड पर कोतवाली सासनी पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा सह-अभियुक्त संजू अंधेरे होने की वजह से फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
Hathras - सासनी तहसील के गांव तिलौठी में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
जनपद हाथरस की तहसील सासनी के गांव तिलौठी में 35 वर्षीय सुधा देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सुधा के पिता महेश चंद्र ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, महेश चंद्र ने बताया कि उनकी पुत्री सुधा की शादी 2017 में हिंदू रीति रिवाज से भुवनेश कुमार के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पति लगातार मारपीट करता था इसकी कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, मंगलवार को सुधा को जहर दे दिया गया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई, मृतका के पिता ने कोतवाली में पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है।
Hathras - बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की हुई मौत
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर राधिका होटल के समीप बुधवार की दोपहर रोडवेज बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बाइक सवार व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही दोनों घायल बच्चों को गंभीर हालत में उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
Hathras: सासनी में मुस्लिम धर्मगुरु की अपील - होली और जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं
हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र की विष्णुपुरी जामा मस्जिद के मुस्लिम धर्मगुरु इरशाद अली ने होली और जुमा की नमाज को लेकर क्षेत्रवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली और जुमा की नमाज एक ही दिन होने के कारण सभी मुस्लिम भाई दोपहर 2 बजे के बाद नमाज अदा करने के लिए मस्जिद आएं, ताकि पर्व और इबादत दोनों सुचारू रूप से हो सकें।
Hathras: सासनी पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा
हाथरस पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली सासनी पुलिस ने राधिका एन्क्लेव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hathras: सासनी पुलिस ने 30 क्वार्टर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
हाथरस पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली सासनी पुलिस ने नगला विजैया मोड़, स्पर्थ कोल्ड स्टोर के पास से एक आरोपी को 30 क्वार्टर टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सासनी में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Hathras- समाधान दिवस का किया गया आयोजन, उपजिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी पर मार्च माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Hathras: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की गई जान, महिला घायल
सासनी इगलास रोड पर गांव छोंडा गड़ऊआ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक और महिला घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सासनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Hathras - महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का किया सेवन
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. हालात बिगड़ने पर परिजन महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Hathras - काॅलेज में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला ठेकेदार का शव
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला रूंद स्थिति एक डिग्री काॅलेज में संदिग्ध परिस्थिति में फाँसी के फंदे पर ठेकेदार का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने ठेकेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, ठेकेदार गांव भरतुआ जनपद अलीगढ़ का रहनेवाला था और गांव नगला रूंद स्थित डिग्री काॅलेज के निर्माण का कार्य करा रहा था. कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले को लेकर आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Hathras - अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के तहसील सासनी में अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध को लेकर अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को रखते हुए धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता एकता जिंदाबाद व जो हमसे टकरायेगा मिट्टी में मिल जायेगा बोलते हुए जमकर नारेबाजी की. तहसील सासनी में अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
Hathras: महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा
हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर लगे विभिन्न कांवड़ कैंपों का क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने कोतवाल सासनी प्रभारी निरीक्षक व भारी पुलिस बल के साथ देर रात पैदल गश्त कर जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ यात्रियों के लिए जलपान व मेडिकल सुविधाओं की जांच की और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Hathras - फोटो स्टेट की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हाथरस, सासनी तहसील परिसर स्थित फोटो स्टेट की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना. सुशील शर्मा की फोटो स्टेट की दुकान पर शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर दुकान के बाहर लगे सोलर पैनल चुरा कर ले गये, दुकान स्वामी ने बताया लगभग 50 हजार का नुकसान हो गया. दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
Hathras - कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र में कस्बा सासनी में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रविवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने अधिशासी अधिकारी व कोतवाली सासनी पुलिस के साथ पैदल गश्त किया है। उपजिलाधिकारी ने पैदल गस्त के दौरान कस्बा सासनी में सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को हटवाया, उपजिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से अतिक्रमण को हटाते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
Hathras: अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सासनी थाने का वार्षिक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार ने थाना सासनी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और थाना परिसर का जायजा लिया। अभिलेखों की जांच कर उनके रखरखाव की स्थिति देखी गई और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Hathras: पुलिस ने 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर पकड़े
हाथरस जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को 10 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली सासनी पुलिस ने सहजपुरा पुलिया चौकी क्षेत्र के पास की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Hathras - किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ रिश्ते के चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए कोतवाली सासनी पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लाकर डीएनए टेस्ट कराया है. कोतवाली सासनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
हाथरसः किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने कराया मेडिकल
कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। किशोरी के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोरी का जिला अस्पताल लाकर परीक्षण कराया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाथरसः अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत
तहसील सासनी के गांव हर्दपुर में सतीश बघेल की 2 वर्षीय बेटी लक्षिता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
Hathras: सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
हाथरस जनपद के सासनी कस्बे में मुख्य चिकित्साधिकारी मनजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत और आरोग्य मंत्री योजनाओं की सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।
Hathras - समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया . फरवरी माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनी. समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हाथरसः क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली सासनी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने कोतवाली सासनी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी और कोतवाली पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना और कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने कार्यालय में दस्तावेज चेक कर दस्तावेजों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Hathras - पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को इगलास रोड़ लौहर्रा बम्बा पुलिया 100 कदम की दूरी पर गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विकाश गौतम पुत्र अमरनाथ गौतम निवासी गोपालनगर थाना सासनी बताया. अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।