Back
Gaurav Kumar Dixit
Hathras204216blurImage

हाथरसः अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 15, 2025 12:25:00
Sasni, Uttar Pradesh:

तहसील सासनी के गांव हर्दपुर में सतीश बघेल की 2 वर्षीय बेटी लक्षिता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 13, 2025 09:50:56
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस जनपद के सासनी कस्बे में मुख्य चिकित्साधिकारी मनजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत और आरोग्य मंत्री योजनाओं की सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 08, 2025 12:48:42
Susayat Khurd, Uttar Pradesh:

जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया . फरवरी माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनी. समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली सासनी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 05, 2025 16:58:36
Sasni, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने कोतवाली सासनी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी और कोतवाली पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना और कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने कार्यालय में दस्तावेज चेक कर दस्तावेजों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 05, 2025 08:26:44
Sasni, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को इगलास रोड़ लौहर्रा बम्बा पुलिया 100 कदम की दूरी पर गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विकाश गौतम पुत्र अमरनाथ गौतम निवासी गोपालनगर थाना सासनी बताया. अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः सामान ले जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 04, 2025 17:57:26
Ajroi, Uttar Pradesh:

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जिरौली में एक कार ने दुकान पर सामान लेने जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति को उसके रिश्तेदार 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव जिरौली निवासी एक शख्स ने कोतवाली सासनी पर शिकायत करते हुए कहा है कि गांव के ही एक गाड़ी चालक ने कार से दुकान पर सामान लेने जा रहे उसके रिश्तेदार को टक्कर मार दी। जब शिकायतकर्ता गाड़ी चालक के घर पहुंचा तो शिकायतकर्ता के साथ गाड़ी चालक द्वारा मारपीट की गई।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः दबंगों ने बुजुर्ग को मारपीट कर किया घायल

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 04, 2025 17:34:12
Sasni, Uttar Pradesh:

जनपद की 

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव अजरोई में एक बुजुर्ग को गांव के दबंग लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा गंभीर हालत में बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: समाधान दिवस में जिलाधिकारी और SP ने सुनी जनता की समस्याएं

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitFeb 01, 2025 08:32:26
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस की सासनी तहसील में फरवरी महीने के पहले शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने भी अपनी शिकायतें रखीं और समाधान की गुहार लगाई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - बधाई मांगने गये किन्नरों पर हुआ पथराव

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 31, 2025 11:33:53
Sasni, Uttar Pradesh:

जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के पारस कॉलोनी में नकली फर्जी किन्नर की पत्नी ने असली किन्नरों के ऊपर मकान की छत से शुक्रवार की दोपहर में पथराव कर दिया. जानकारी के अनुसार असली किन्नर बधाई मांगने गए थे,तभी उनको पता लगा की नकली फर्जी किन्नर बधाई पहले ही ले जा चुका है. जबकि नकली फर्जी किन्नर को किन्नर समाज से बेदखल किया जा चुका है. जब असली किन्नर नकली फर्जी किन्नर से बात करने पारस कॉलोनी पहुंचे तो नकली फर्जी किन्नर की पत्नी ने मकान की छत से असली किन्नरों के ऊपर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही इलाका की पुलिस मौके पर पहुंच गई, हंगामा देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी रोग के बारे में किया जागरूक

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 27, 2025 16:53:00
Sasni, Uttar Pradesh:

कस्बा सासनी में सौ दिन के टीबी रोगी खोजी अभियान को विस्तार देने के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आरजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक और उसके लक्षण को पहचानने को लेकर नाटक किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दलवीर सिंह रावत ने बताया कि सरकार की तरफ से टीबी के रोगियों को खोजकर उन्हें चिन्हित करने का अभियान चल रहा है। यह कार्यक्रम सौ दिन तक चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा टीबी के प्रति जागरूकता रखने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः पुलिस की कार्यशैली से नाखुश किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 26, 2025 16:10:29
Ajroi, Uttar Pradesh:

कोतवाली सासनी पर रविवार को सासनी, हाथरस, सिकंद्राराऊ, गभाना, इगलास, बेसवां, अलीगढ़ और आसपास क्षेत्र से आए किन्नरों ने पुलिस की कार्यशैली से नाखुश होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने पुलिस पर रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने किन्नरों को समझाते हुए मामले को शांत कराया है। शनिवार को नकली किन्नर द्वारा असली किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। मामले में सासनी पुलिस की कार्यशैली से नाखुश किन्नरों द्वारा किए गए हंगामे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने नकली किन्नर को किन्नर समाज से बेदखल कराते हुए मामले को शांत कराया।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा का आयोजन

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 26, 2025 07:33:25
Sasni, Uttar Pradesh:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कोतवाली चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: सासनी कोतवाली में गणतंत्र दिवस मनाया गया

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 26, 2025 05:44:33
Sasni, Uttar Pradesh:

जनपद हाथरस के सासनी कोतवाली में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया। इसके बाद, नरेश सिंह ने वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: कस्बा सासनी में मंगलामुखियों में हुआ विवाद

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 25, 2025 11:00:11
Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के कोतवाली सासनी क्षेत्र के आशा नगर में आज उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब मंगलामुखी बने एक व्यक्ति ने अपने गुरु मंगलामुखी बिंदिया के घर मे घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। जिससे उर्स में अलग अलग जिलों से चादर चढ़ाने आये मंगलामुखियों ने अशोक उर्फ मनचली को पुलिस के हवाले करते हुए मनचली और उसके साथ के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नामदर्ज तहरीर दी है। मौके पर दर्जनों की संख्या में मंगलामुखियों ने भी मनचली के विरोध में वहां पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: तेज रफ्तार वाहन को बचाने में ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 25, 2025 07:08:19
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस के सासनी कस्बे में गंदे नाले के पास तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर निशांत (निवासी भदौरी, बुलंदशहर) को हल्की चोटें आईं। ट्रक मेरठ ट्रांसपोर्ट से माल लेकर इंदौर जा रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - सासनी क्षेत्र के गांव वरसै के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 23, 2025 11:19:37
Mahmud Barsai, Uttar Pradesh:

जनपद हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र में गांव बरसे के करीब ओवरटेक कर रहे वाहन को बचाते समय एक ट्रक खाई में पलट गया , जिसमें ड्राइवर को हल्की-फुलकी चोटे आई हैं,गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया , ट्रक नोएडा से पेपर रोल लेकर मालपुर मध्य प्रदेश जा रहा था ,तभी गांव बरसें के पास तेज रफ्तार वाहन ने ओवरटेक किया , जिसको बचाते समय ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और पलट गया । 

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - चेकिंग के दौरान अवैध नशे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 22, 2025 05:47:09
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे , अभियान के क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 1 अभियुक्त को नगला पोपा गेट के सासनी की तरफ से , नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.  जिसके बाद अभियुक्त की थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - दो बाइकों की हुई भिडंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 22, 2025 05:26:17
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढी चौराहे पर दो बाइकों की आमने - सामने टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक और लकी अपने गांव सहरोई थाना खैर से सलेमपुर स्थित महामाया कॉलेज पढ़ने जा रहे थे ,जैसे ही वह भोजगढी चौराहे के निकट पहुंचे सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी , जिससे विनय कुमार को गंभीर चोटें आई , राहगीरों द्वारा एंबुलेंस के जरिए घायल को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।  

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः न्यू सब्जी मंडी परिसर से बाइक चोरी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 21, 2025 12:00:17
Sasni, Uttar Pradesh:

मंडी परिसर से बाइक चोरी सासनी-21 जनवरी। 

आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू मंडी परिसर से अज्ञात चोर एक ग्रामीण की बाइक चोरी कर ले गये। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव रघनियां निवासी पीड़ित संदीप कुमार ने कहा है कि वह न्यू सब्जी मंडी परिसर में सब्जी आदि लेने के लिए गया था और वहीं अपनी स्प्लेंडर बाइक को खड़ा कर दिया और सामान खरीदने लगा, तभी अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। सामान लेने के बाद जब वह वापस आया, तो उसकी बाइक गायब थी। बाइक ना पाकर उसके होश उड़ गये और बाइक को इधर-उधर काफी देर तक खोजा, मगर बाइक नहीं मिली।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras - चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 20, 2025 16:50:32
Sasni, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली सासनी पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सोमवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह इगलास रोड पर संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे,तभी उन्हें लहौर्रा बंबा इगलास रोड पर एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने शक जाहिर करते हुए युवक का पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर उसे बाइक सहित पकड़ लिया और पूछताछ की। 

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras- नकली सीमेंट के 100 कट्टे पकड़े गए

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 20, 2025 15:14:41
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी थाना क्षेत्र के किला तिराहे पर पकड़ा गया नकली सीमेंट। आगरा से पहुंचे कंपनी अधिकारी ने कार्रवाई के लिए थाने में दी तहरीर प्राप्त जानकारी के अनुसार जेके सीमेंट कंपनी की एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर  सासनी किला तिराहे स्थित ऋषभ ट्रेडिंग कम्पनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापा मारा जहां से 100 कट्टे नकली सीमेंट के मिले।  पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर और एक व्यक्ति को दुकान से लिया अपनी हिरासत में, एक नकली सीमेंट का कट्टा और एक असली सीमेंट का कट्टा भी पुलिस ले गई अपने साथ। 

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः बाइक अनियंत्रित होने से गिरा युवक, हालत गंभीर

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 19, 2025 13:42:41
Sasni, Uttar Pradesh:

कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के नाले के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से रौनक निवासी गांव जरैया गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा युवक को पहले उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः सदर विधायक ने बिर्रा में इंटरलाॅकिंग कार्य का किया लोकार्पण

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 18, 2025 12:29:57
Sasni, Uttar Pradesh:

तहसील सासनी के गांव बिर्रा में विधायक निधी से कराए गये इंटरलाॅकिंग खड़ंजा निमार्ण कार्य का सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने लोकार्पण किया। लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है जो कार्य अभी अधूरे हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आज भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने पर भारत की तस्वीर बदल गई है। चाहे वह कोई क्षेत्र हो, सभी लाभार्थियों को उनके लिए मिलने वाली योजनाओं को लाभ सीधे मिल रहा है।

0
Report
Hathras204101blurImage

हाथरसः सीएचसी सासनी पर टीवी से ग्रसित मरीजों को दिया गया पुष्टाहार और कंबल

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 16, 2025 15:11:28
Ruheri, Uttar Pradesh:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर मीटिंग हॉल में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विकास सिंह, रिटायर्ड फार्मासिस्ट और पत्रकारों द्वारा टीवी से ग्रसित 50 मरीजों को पुष्टाहार और कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान 50 मरीजों को गोद भी लिया गया।

0
Report
Hathras204216blurImage

Hathras: सासनी पुलिस ने पकड़ी 55 क्वार्टर अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 14, 2025 14:03:57
Sasni, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सासनी पुलिस ने ग्राम सुसायत कला मोड़, अलीगढ़ रोड पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 55 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

0
Report
Hathras204216blurImage

हाथरसः सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ पैदल यात्री

Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar DixitJan 14, 2025 13:38:41
Sasni, Uttar Pradesh:

आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन के निकट एक मैक्स गाड़ी ने सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। गांव नगला भंभू जाट निवासी वीरपाल (35) अपने गांव से पैदल सासनी की ओर आ रहा था। इंद्राणी गार्डन के निकट सड़क पार करने लगा तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही टाटा मैक्स ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।

0
Report