शाहजहांपुर- लकड़ी लेने गई महिला का शव गन्ने के खेत में लहुलुहान हालत में मिलने से मचा हड़कंप मिला
शाहजहांपुर में गन्ने के खेत में लकड़ी लेने गई महिला का शव लहुलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बनियानी में गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में महिला का लहुलुहान शव पड़ा मिला।पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामप्रकाश की पत्नी अनुपा देवी सोमवार के शाम को अपने खेत लकड़ी लेने गई थी।
शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप
शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कराई और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक छोटे पुवायां नगर के हरदयाल कुचा का रहने वाला था, होटल पर बर्तन धोने का काम करता था.पुलिस मामले की जांच कर रही है,हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला शराब के नशे के कारण जान चली गई ।
शाहजहांपुर के पुवायां में हुआ टेंडर घोटाला, बिना टेंडर के बना दिया 100 फुट तिरंगे का टावर
शाहजहांपुर पुवायां में टेंडर घोटाला सामने आया है। पुवाया में बिना टेंडर सौ फुट तिरंगे का टावर बना दिया गया। 9 महीने पहले बना सौ फीट तिरंगे का टावर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अब निकाला गया है। 10 दिसंबर को खुलेंगे टेंडर। बिना टेंडर के बने तिरंगा टावर का 10 मार्च 2024 को वित्त मंत्री कर चुके हैं उद्घाटन। 15 लाख 70 हज़ार की अनुमान कीमत लगाई गई।
शाहजहांपुर में फर्जी बैनामा और 30 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुवायां पुलिस ने फर्जी बैनामा और 30 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोपी पर पुवायां कोतवाली में 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था। आकाश कुमार पाल ने पुवायां कोतवाली में उपकार उर्फ राजीव और पांच अन्य लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपए नगद और 20 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस को आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी।
शाहजहांपुर में सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव जुझारपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त कराई गई, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच के लिए बुलाई गई है।
पुवायां में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार की गई जान
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बसखेड़ा बुजुर्ग के 40 वर्षीय सुशील सिंह की जेवां गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से जान चली गई। युवक साइकिल से घर लौट रहा था जब ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, पहुंचे एसडीम
पुवायां में क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ शपथ दिलाई
क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने पुवायां नगर पालिका सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई कि वह अपने गांव और नगर पालिका को स्वच्छ रखने के लिए सिंगल उपयोग प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की हानियों के बारे में जागरूक किया और सिंगल उपयोग प्लास्टिक के बहिष्कार करने कपड़े के थेले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
शाहजहांपुर में सिलेंडर लीक होने से गई महिला की जान
शाहजहांपुर के खुटार में एक घटना में सिलेंडर लीक होने से महिला की जान चली गई। सूचना के अनुसार इटौआ गांव निवासी महिला सुबह 4 बजे चाय बनाने गई थीं। जिसके चलते माचिस जलाते ही वह आग की चपेट में आ गईं। साथ ही गंभीर रूप से झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी से मिलने बलिया से शाहजहांपुर पहुंची युवती, प्रेमी हुआ फरार
प्रेमी से मिलने उत्तर प्रदेश के बलिया से एक युवती शाहजहांपुर के खुटार पहुंच गई। अपनी प्रेमिका को दरवाजे पर देखकर प्रेमी घर से फरार हो गया। युवती ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई। घटना की जानकारी कुछ लोगों ने यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लेकर आई। पुलिस ने मामले की सूचना युवती के परिवार वालों को दी है।