Back
Ashwani Shukla
Shahjahanpur242401

Shahjahanpur: पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaMay 19, 2025 10:54:00
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर भारतीय किसान लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए और एसडीएम को शिकायती पत्र सौपतें बताया एक महिला से राशन कार्ड में दो यूनिट बढ़ाने के नाम पर 2 हजार रू की रिश्वत की मांग की गई। SDM का कहना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Shahjahanpur242307

Shahjahanpur: दो बाइकों की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaMay 18, 2025 16:08:39
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र निवासी गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल गणेश को तुरंत पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर- लकड़ी लेने गई महिला का शव गन्ने के खेत में लहुलुहान हालत में मिलने से मचा हड़कंप मिला

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaDec 09, 2024 18:05:50
Jewan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर में गन्ने के खेत में लकड़ी लेने गई महिला का शव लहुलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बनियानी में गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में महिला का लहुलुहान शव पड़ा मिला।पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामप्रकाश की पत्नी अनुपा देवी सोमवार के शाम को अपने खेत लकड़ी लेने गई थी।

0
Report
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaDec 06, 2024 14:04:16
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कराई और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक छोटे पुवायां नगर के हरदयाल कुचा का रहने वाला था, होटल पर बर्तन धोने का काम करता था.पुलिस मामले की जांच कर रही है,हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला शराब के नशे के कारण जान चली गई ।

0
Report
Advertisement
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर के पुवायां में हुआ टेंडर घोटाला, बिना टेंडर के बना दिया 100 फुट तिरंगे का टावर

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaNov 22, 2024 11:22:46
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर पुवायां में टेंडर घोटाला सामने आया है। पुवाया में बिना टेंडर सौ फुट तिरंगे का टावर बना दिया गया। 9 महीने पहले बना सौ फीट तिरंगे का टावर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अब निकाला गया है। 10 दिसंबर को खुलेंगे टेंडर। बिना टेंडर के बने तिरंगा टावर का 10 मार्च 2024 को वित्त मंत्री कर चुके हैं उद्घाटन। 15 लाख 70 हज़ार की अनुमान कीमत लगाई गई।

3
Report
Shahjahanpur242001

शाहजहांपुर में फर्जी बैनामा और 30 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaOct 09, 2024 06:23:42
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

पुवायां पुलिस ने फर्जी बैनामा और 30 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोपी पर पुवायां कोतवाली में 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था। आकाश कुमार पाल ने पुवायां कोतवाली में उपकार उर्फ राजीव और पांच अन्य लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपए नगद और 20 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस को आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी।

0
Report
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर में सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaOct 08, 2024 13:09:29
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव जुझारपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त कराई गई, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच के लिए बुलाई गई है।

0
Report
Shahjahanpur242001

पुवायां में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार की गई जान

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaJul 25, 2024 11:17:32
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बसखेड़ा बुजुर्ग के 40 वर्षीय सुशील सिंह की जेवां गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से जान चली गई। युवक साइकिल से घर लौट रहा था जब ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

0
Report
Shahjahanpur242307

बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, पहुंचे एसडीम

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaJul 04, 2024 13:45:25
Powayan, Uttar Pradesh:
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का बिजली की समस्या को लेकर पुवायां विद्युत उपकेंद्र पर 16 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना स्थल पर आज पुवायां एसडीएम संजय कुमार पांडे पहुंचे और पुवायां एक्सइएन राजकुमार कर्मी से मिलकर किसने की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा अगर किसानो की समस्या का समाधान नहीं निकला तो वह 11 तारीख को ट्रैक्टर लेकर लखनऊ के लिए कुच करेंगे।
0
Report
Shahjahanpur242401

पुवायां में क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ शपथ दिलाई

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaJul 03, 2024 12:23:13
Powayan, Uttar Pradesh:

क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने पुवायां नगर पालिका सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई कि वह अपने गांव और नगर पालिका को स्वच्छ रखने के लिए सिंगल उपयोग प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की हानियों के बारे में जागरूक किया और सिंगल उपयोग प्लास्टिक के बहिष्कार करने कपड़े के थेले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

0
Report
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर में सिलेंडर लीक होने से गई महिला की जान

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaJul 03, 2024 08:10:10
Powayan, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के खुटार में एक घटना में सिलेंडर लीक होने से महिला की जान चली गई। सूचना के अनुसार इटौआ गांव निवासी महिला सुबह 4 बजे चाय बनाने गई थीं। जिसके चलते माचिस जलाते ही वह आग की चपेट में आ गईं। साथ ही गंभीर रूप से झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Shahjahanpur242001

प्रेमी से मिलने बलिया से शाहजहांपुर पहुंची युवती, प्रेमी हुआ फरार

Ashwani ShuklaAshwani ShuklaJul 03, 2024 05:46:19
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

प्रेमी से मिलने उत्तर प्रदेश के बलिया से एक युवती शाहजहांपुर के खुटार पहुंच गई। अपनी प्रेमिका को दरवाजे पर देखकर प्रेमी घर से फरार हो गया। युवती ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई। घटना की जानकारी कुछ लोगों ने यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लेकर आई। पुलिस ने मामले की सूचना युवती के परिवार वालों को दी है।

0
Report