
Shahjahanpur: पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप
शाहजहांपुर के पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर भारतीय किसान लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए और एसडीएम को शिकायती पत्र सौपतें बताया एक महिला से राशन कार्ड में दो यूनिट बढ़ाने के नाम पर 2 हजार रू की रिश्वत की मांग की गई। SDM का कहना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Shahjahanpur: दो बाइकों की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र निवासी गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल गणेश को तुरंत पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहजहांपुर- लकड़ी लेने गई महिला का शव गन्ने के खेत में लहुलुहान हालत में मिलने से मचा हड़कंप मिला
शाहजहांपुर में गन्ने के खेत में लकड़ी लेने गई महिला का शव लहुलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बनियानी में गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में महिला का लहुलुहान शव पड़ा मिला।पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामप्रकाश की पत्नी अनुपा देवी सोमवार के शाम को अपने खेत लकड़ी लेने गई थी।
शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप
शाहजहांपुर के पुवायां नगर पालिका गेट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कराई और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक छोटे पुवायां नगर के हरदयाल कुचा का रहने वाला था, होटल पर बर्तन धोने का काम करता था.पुलिस मामले की जांच कर रही है,हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला शराब के नशे के कारण जान चली गई ।
शाहजहांपुर के पुवायां में हुआ टेंडर घोटाला, बिना टेंडर के बना दिया 100 फुट तिरंगे का टावर
शाहजहांपुर पुवायां में टेंडर घोटाला सामने आया है। पुवाया में बिना टेंडर सौ फुट तिरंगे का टावर बना दिया गया। 9 महीने पहले बना सौ फीट तिरंगे का टावर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अब निकाला गया है। 10 दिसंबर को खुलेंगे टेंडर। बिना टेंडर के बने तिरंगा टावर का 10 मार्च 2024 को वित्त मंत्री कर चुके हैं उद्घाटन। 15 लाख 70 हज़ार की अनुमान कीमत लगाई गई।