Betul - एकलव्य मॉडल स्कूल में सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण
शाहपुर स्थित एकलव्य मॉडल स्कूल में स्थानीय सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस महानिदेशक सम्मेलन की अनुशंसाओं के अनुसार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का कौशल बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के लगभग 150 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने उन्हें दुश्मन देश द्वारा संभावित आक्रमण से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, अन्य आपातकालीन स्थितियों जैसे एक्सीडेंट, होने पर मूर्छित व्यक्ति को सीपीआर देना भी बताया गया। जिससे आपात स्थिति में व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|