Back
Sunil Sen
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, 13 घायल

Sunil SenSunil SenOct 23, 2024 10:02:26
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में बिल्डिंग नंबर 200 में भीषण ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

0
Report
Jabalpur482001blurImage

जबलपुर में नाबालिग ने ली छात्र की धारदार हथियार से जान

Sunil SenSunil SenOct 07, 2024 09:22:23
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा गांव में नवमी कक्षा के छात्र बालक की एक नाबालिग ने धारदार से हमला कर जान ले ली। स्कूल जाते समय पुराने विवाद के चलते आरोपी ने मृतक पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल बालक को पहले शाहपुरा अस्पताल और फिर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में मां भगवती स्वरूप कन्या का हुआ डोली में आगमन, संस्कारधानी में दुर्गा उत्सव की धूम

Sunil SenSunil SenOct 05, 2024 03:39:53
Jabalpur, Madhya Pradesh:

संस्कारधानी जबलपुर में दुर्गा उत्सव की धूम मची हुई है, जहां भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह माता के पंडाल सजाए गए हैं, जहां सुबह-शाम विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। रतन नगर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो इस वर्ष 60वां वर्ष है। विशेष रूप से, मां भगवती का आगमन इस बार डोली में हुआ है, जिससे भक्तों का जोश और भी बढ़ गया है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष ने जन्मदिन पर किया हर्ष फायर, नियमों की अनदेखी

Sunil SenSunil SenOct 05, 2024 03:30:43
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने जन्मदिन के मौके पर हर्ष फायर किया, जिससे नियमों की अनदेखी सामने आई। उनका जन्मदिन का जश्न सड़क पर मनाया गया, जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई की मांग उठ रही है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में स्कूल वैन और बाइक की टक्कर, चार बच्चे घायल!

Sunil SenSunil SenOct 04, 2024 09:18:28
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में एक स्कूल वैन से बाइक टकरा गई, जिससे चार बच्चों सहित बाइक सवार घायल हो गए। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा टोल नाका पर हुआ।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में ट्रक हादसा: दमोह से हैदराबाद जाते वक्त हुआ बड़ा बंटवारा!

Sunil SenSunil SenOct 04, 2024 09:16:17
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में एक ट्रक मसूर लोड कर दमोह से हैदराबाद जा रहा था, तभी वह टूटकर तीन हिस्सों में बंट गया। यह हादसा कोनी गांव के पास हुआ।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में दुष्कर्म के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunil SenSunil SenOct 04, 2024 08:56:31
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर की ओमती पुलिस ने दो युवतियों की शिकायत पर दुराचार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि अमन को ललितपुर, यूपी से और भरतीपुर, जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवतियों की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में नवरात्रि में मंदिरों में शालीन कपड़े पहनने की अपील, हिंदू सेवा परिषद ने लगाए पोस्टर

Sunil SenSunil SenOct 04, 2024 07:27:33
Jabalpur, Madhya Pradesh:

मां भगवती की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है और देशभर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। लेकिन जबलपुर के देवी मंदिरों में हिंदू सेवा परिषद ने कुछ ऐसे पोस्टर लगाए हैं जो चर्चा का विषय बन गए हैं। सदर काली मंदिर में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है कि सभी श्रद्धालुओं, चाहे वे महिला हों या पुरुष, को शालीन कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। पोस्टर में अश्लील कपड़ों, छोटे कपड़ों, स्कर्ट, बरमुंडा या हाफ पैंट जैसे कपड़ों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में विद्युत ट्रांसफार्मर से चिपक कर घायल हुआ ललमुंहा बंदर

Sunil SenSunil SenOct 03, 2024 06:20:51
Jabalpur, Madhya Pradesh:

गढ़ा थानांतर्गत छोटी बजरिया ज्योति नगर निवासी आलोक दुबे के मकान से सटकर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर में सुबह सात बजे एक लाल मुंह का बंदर उछल कूद करते करते ट्रांसफार्मर से चिपक कर करंट की चपेट में आ गया। तभी आलोक दुबे और अधिवक्ता अरविंद दुबे चंद्र शेखर खंपरिया आदि ने कुत्तों के चंगुल से बंदर को मुक्त कराया तथा सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने रैस्क्यू करते हुए बंदर को अभिरक्षा में लेकर वनविभाग रैस्क्यू स्क्वाड सदस्य वनपाल अजय तिवारी के सुपुर्द कर दिया।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, पुलिस थाना में शिकायत दर्ज

Sunil SenSunil SenOct 03, 2024 06:14:39
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में एक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना हाल ही में शहर के एक मोहल्ले में हुई, जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति पिछले कुछ समय से अपनी प्रेमिका के साथ समय बिता रहा था, जिसके कारण उनके बीच तनाव बढ़ गया। 

0
Report
Jabalpur482003blurImage

मस्जिद निर्माण को तोड़ने की घोषणा से नाराज मुस्लिम समाज के वकीलों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Sunil SenSunil SenOct 03, 2024 06:06:14
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में बीती दिनों रांझी में एक मस्जिद निर्माण को तोड़ने की घोषणा से नाराज मुस्लिम समाज के वकीलों द्वारा जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम समाज के वकीलों ने कलेक्टर से निवेदन किया है की वो साम्प्रदायिकता फैलाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। जिला कलेक्टर ने भी ज्ञापन सौंपने आये लोगों को आश्वासन दिया है की इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे। हिन्दू संगठनों का कहना था की मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। 

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में युवक की जान जाने पर परिजनों का हंगामा

Sunil SenSunil SenOct 02, 2024 05:05:31
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता यूवक की जान जाने के बाद हंगामा हुआ। किडनी की समस्या से पीड़ित मृतक को शनिवार को भर्ती कराया गया था। परिवार का आरोप है कि सोमवार रात डायलिसिस के दौरान टेक्नीशियन की लापरवाही से मशीन में रक्त रुका और शरीर में हवा चली गई, जिससे जान गई। खबर सुनते ही कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वार्ड में घुसकर हंगामा किया। वे दोषी टेक्नीशियन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में हिरन नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी

Sunil SenSunil SenOct 02, 2024 05:02:40
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के पाटन तहसील में हिरन नदी पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक पाटन के चौधरी मोहल्ला का रहने वाला था और सब्जी बेचने का काम करता था। रविवार दोपहर को वह पुल पर आया और अचानक छलांग लगा दी। घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पाटन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, यूवक नदी के पास घूम रहा था और संभवतः गिर गया।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में 45 लाख के फर्जी डामर बिल लगाने वाले ठेकेदार पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

Sunil SenSunil SenOct 02, 2024 03:23:33
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक ठेकेदार के खिलाफ 45 लाख रुपये के फर्जी डामर बिल लगाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। आवेदक बलजिंदर सिंह नैय्यर ने शिकायत की थी कि ठेकेदार संजय सिंघी ने म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के तहत सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर फर्जी बिल प्रस्तुत कर भुगतान हासिल किया। उप पुलिस अधीक्षक एव्‍ही सिंह ने मामले की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

Sunil SenSunil SenOct 02, 2024 03:08:26
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित बाजना मठ वृद्ध आश्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिन की शुरुआत योग और स्वच्छता अभियान से हुई। स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने वृद्धजनों का परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं। एलिमको ने वाकिंग स्टिक और व्हीलचेयर प्रदान किए। शाम को खेलकूद प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दुष्कर्म मामले के आरोपी की जमानत हुई निरस्त!

Sunil SenSunil SenOct 01, 2024 07:22:37
Jabalpur, Madhya Pradesh:

पश्चिम रेलवे में पदस्थ एक अधिकारी को दुष्कर्म मामले में जमानत मिलने के बाद हाईकोर्ट जज विशाल धगट की ओर से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पीड़िता की पुन: शिकायत दायर करने पर न केवल उसकी जमानत निरस्त हुई बल्कि पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए। पीड़िता ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर करते हुए कहा कि जमानत मिलने के 75 दिन बाद आरोपी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने कोर्ट में कुछ फोटो पेश किए, जिसमें आरोपी उसका पीछा करते हुए दिखा।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में जहरीली नागिन और धामन सांप की दहशत, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Sunil SenSunil SenOct 01, 2024 05:57:23
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीली नागिन और धामन प्रजाति का सर्प मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। पहली घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर शारदा बस्ती की है, जहां सुखदेव झारिया ने एक 3 फीट लंबी कोबरा प्रजाति की जहरीली नागिन को अपनी घर की कच्ची मिट्टी की अलमारी में देखा। सर्प विशेषज्ञ ने नागिन को रेस्क्यू किया। वहीं, माढ़ोताल थाना क्षेत्र में घर में 6 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप पाया गया। परिवार ने सर्प विशेषज्ञ को सूचित किया, जिन्होंने सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण पर हाई कोर्ट का स्टे आदेश, बिल्डर की अवहेलना जारी

Sunil SenSunil SenOct 01, 2024 02:08:54
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के आदर्श नगर नर्मदा रोड राम मंदिर के समीप बन रही कमर्शियल बिल्डिंग पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के स्टे आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोर्ट के आदेश WP_27993_2024 में जज जी एस अहलूवालिया ने निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद बिल्डर अनिल ग्रोवर, अजय ग्रोवर, आदित्य ग्रोवर, अश्वनी कुमार सेठी और अन्य मिलकर निर्माण जारी रखे हुए हैं। इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर दी है, और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Sunil SenSunil SenOct 01, 2024 02:06:02
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। रानी लक्ष्मीबाई वार्ड टेमर भीटा में गंदगी के अंबार के चलते लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में 10 से 12 मरीज डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं जिनका इलाज निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। इस बीमारी के कारण दो मरीजों की मौत भी हो गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है, और क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में नवरात्र जबरन चंदा वसूली का वीडियो वायरल

Sunil SenSunil SenOct 01, 2024 01:40:24
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के घमापुर शीतलामाई क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ असामाजिक तत्व ऑटो चालकों से जबरन नवरात्र का चंदा वसूलते और विरोध करने पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया। पुलिस अधिकारियों ने घमापुर थाना प्रभारी को चंदा वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जबरन चंदा वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

Sunil SenSunil SenSept 30, 2024 09:13:56
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर में एक बदमाश को नाबालिका के साथ छेड़छाड़ करना मंहगा पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाल कर उसकी हेकड़ी निकाल दी। आपको बता दे की गढ़ा क्षेत्र में एक नाबालिका कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रास्ते में एक बदमाश उसके पास जाकर पता पूछता है और उससे छेड़छाड़ करता है। नाबालिका के माता-पिता उसे लेकर गढ़ा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस नाबालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी करने में जुट गए। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने क्षेत्र में जुलुस निकालकर कोर्ट तक ले गई।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में 10 वर्ष के बालक के साथ अनैतिक कृत्य, आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Sunil SenSunil SenSept 30, 2024 09:02:20
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 10 वर्षीय मासूम के साथ एक व्यक्ति के द्वारा अनैतिक कृत्य किया गया। जहां मासूम के द्वारा अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और परिजनों ने 10 वर्षीय बालक के साथ गोहलपुर थाने पहुंचकर शिकायत की। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा जांच शुरु हुई और गंभीरता को समझते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और न्यायालय के समक्ष पुलिस के द्वारा पेश किया जा रहा है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस की कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sunil SenSunil SenSept 30, 2024 04:19:52
Jabalpur, Madhya Pradesh:

बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीरन पटैल, निवासी निगरी, टोल नाका ढाबा के पास अपने कब्जे में एक देशी कट्टा रखे हुए है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताई गई जगह पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति ढाबा में बैठा मिला। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम वीरन पटैल बताया।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर जिला प्रशासन ने त्योहारों के लिए शुरू की तैयारियां, शांति समिति की बैठक आयोजित

Sunil SenSunil SenSept 30, 2024 02:04:06
Jabalpur, Madhya Pradesh:

आगामी पंजाबी दशहरा, विजयादशमी, गुरुनानक जयंती और दीपावली त्योहारों की व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया और शहर के नागरिकों से अपील की कि वे इन त्योहारों को परंपरागत उत्साह, शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। जबलपुर के दुगोत्सव और दशहरा चल समारोह की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है और यह अपनी भव्यता और सांस्कृतिक महत्व के लिए देश भर में प्रसिद्ध है।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर मंडी में फुटकर सब्जी व्यापारियों का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश

Sunil SenSunil SenSept 29, 2024 03:59:35
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर की कृषि उपज मंडी में फुटकर सब्जी व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा उन्हें मंडी से अलग किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारी प्रतिनिधियों ने मंडी सचिव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि लगभग 400 व्यापारी पिछले 15 से 16 वर्षों से मंडी में व्यापार कर रहे हैं। प्रशासन के कदम से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वे हमेशा से मंडी में शांति से व्यापार कर रहे थे।

0
Report
Jabalpur482003blurImage

जबलपुर में 100 नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sunil SenSunil SenSept 29, 2024 03:57:49
Jabalpur, Madhya Pradesh:

जबलपुर के लार्डगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को 100 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरिकिशन आठनेर के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी गोलू उर्फ आशीष ठाकुर मोटरसाइकिल पर नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से 100 नशीले इंजेक्शन, 2300 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल जप्त की। चौकी प्रभारी यादव सतीश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

0
Report