Back
JHANSI-रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों का महिला कल्याण संगठन द्वारा सम्मान
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी द्वारा रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गैंगमैन, ट्रैकमैन, ट्रैक मशीन मेंटेनेंस खलासी सहित अन्य ग्रुप ‘डी’ श्रेणी के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। श्रीमती स्वेता सिन्हा ने सम्मानित कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर कार्य करने वाले ये कर्मचारी रेलवे की कार्यप्रणाली को सुरक्षित, नियमित एवं सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए वे निःसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|