
Sitapur - कमलापुर में वकील की अभद्र टिप्पणी पर सनातन धर्म के लोगों का हंगामा
कमलापुर निवासी वकील अहमद द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर भारत देश व हिन्दू महिलाओं के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए ग्राम महोली निवासी विशाल अवस्थी सनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलापुर आशुतोष मिश्रा,प्रदीप कुमार शुक्ला,विनीत मिश्रा,ब्रजेन्द्र सिंह,अंकित के साथ बड़ी संख्या मे सनातन धर्म के लोगों ने थाना कमलापुर पहुंचकर प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की. थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Sitapur: महोठे रानी मंदिर मेले में व्यवस्थाएं कमजोर, दर्शनार्थियों ने उठाए सवाल
थाना कमलापुर के ग्राम पंचायत महोली में स्थित प्राचीन मां महोठे रानी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी कसमंडा स्टेट राज परिवार द्वारा मासिक मेले का आयोजन किया गया है। हालांकि इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और व्यवस्था पहले से बेहतर बताई जा रही है, फिर भी दर्शन के लिए आए लोगों ने कई समस्याएं बताई हैं। मेले में सफाई की हालत बेहद खराब है। गंदे पानी और कीचड़ से रास्ते फिसलन भरे हैं और उड़ती धूल लोगों को परेशान कर रही है। साथ ही पार्किंग स्थलों पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध वसूली का आरोप है। मेले में बिना अनुमति के भारी झूले और मौत का कुआं जैसे झूले भी चलाए जा रहे हैं।
Sitapur - हिस्ट्रीशीटरों की थाना परिसर में परेड कराई गई
क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की रविवार को थाना परिसर में परेड कराई गई। थाना प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटरों से अपराध से दूर रहने का पाठ पढ़ाया और समाज के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास दिलाया. मानव जीवन मिला है इसका सदुपयोग करें और आम जन को दुःख न देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप अगर कानून के दायरे में रहेंगे तो आपको आमजन से सम्मान भी मिलेगा।
Sitapur - बिजली कर्मचारियों की छटनी के विरोध में आंदोलन, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
Sitapur: छत्रपाल बाबा धाम में अष्टादशम् श्री रुद्रमहायज्ञ का भव्य शुभारंभ
सरांय: छत्रपाल बाबा धाम में अष्टादशम् श्री रुद्रमहायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने कलश सिर पर रखकर गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा कर सरायन नदी से जल भरा। यज्ञाचार्य ओमप्रकाश तिवारी और पारस्वरूप ब्रह्मचारी "पाणे बाबा" ने यजमानों के साथ विधि-विधान से पूजन कराया। भक्तों ने कलश को यज्ञशाला में स्थापित किया। यज्ञाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।