Back
Shripati
Sitapur261302blurImage

Sitapur- निराश्रित महिलाओं की सेवा पुनीत कार्य: जनक कुमारी सिंह

ShripatiShripatiJan 14, 2025 09:46:29
Kamlapur, Uttar Pradesh:

कसमंडा की ग्राम पंचायत नयागांव में प्रधान जनक कुमारी सिंह ने पंचायत भवन पर प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने सभी से कहा जिनकी वृद्धावस्था ,निराश्रित महिला व विकलांग पेंशन नही बनी है वह सिर्फ अपना आधार ,खाता संख्या व मोबाइल नम्बर दे दे आगे की सम्पूर्ण कार्यवाही हम करेगे और बगैर किसी शोषण के पेंशन दिलाई जाएगी।प्रधान ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभार्थियों का चयन होना है आप स्वयं आवास प्लस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने निराश्रित महिलाओ को कम्बल भी वितरित किये। 

0
Report
Sitapur261302blurImage

सीतापुरः रख-रखाव की कमी से खस्ताहाल में नहर विभाग के आवास

ShripatiShripatiDec 25, 2024 16:04:39
Kamlapur, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड कसमंडा के खीरी ब्रान्च में नहर के किनारे लाखों की लागत से कई स्थानों पर आवास नहर विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास बनवाए गये थे। कई वर्षों से रख-रखाव के अभाव में आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन आवासों मे लगे दरावाजे और खिड़कियां गायब हो गई हैं। आवास के आस-पास झाड़ियां लगी हुई हैं।

0
Report
Sitapur261131blurImage

सीतापुरः गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल के लिए आई ट्राली गन्ना सहित चोरी

ShripatiShripatiDec 12, 2024 13:35:43
Khairabad, Uttar Pradesh:

कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना क्रय केन्द्र कमोलिया बी सेंटर पर तौल के लिए आई ट्राली गन्ना समेत चोरी हो गई। पीड़ित शिवपाल चक्रवर्ती निवासी बसंतपुर ने कमलापुर थाने और सिधौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Sitapur261131blurImage

सीतापुर-लाखों की लागत से बना अंत्येष्टि स्थल रखरखाव के अभाव में हुआ बदहाली का शिकार

ShripatiShripatiDec 11, 2024 14:09:34
Khairabad, Uttar Pradesh:

सीतापुर विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहणा बैकुण्ठपुर में लाखों की लागत से बना अंत्येष्ठि स्थल रखरखाव के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा के चलते लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए दूसरे जगह जाने को विवश है। अब इंतजार है कि प्रशासन इसकी सुध ले

0
Report