Back
Shripati
Sitapur261302

Sitapur - कमलापुर में वकील की अभद्र टिप्पणी पर सनातन धर्म के लोगों का हंगामा

ShripatiShripatiMay 07, 2025 15:58:09
Kamlapur, Uttar Pradesh:

कमलापुर निवासी वकील अहमद द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर भारत देश व हिन्दू महिलाओं के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए ग्राम महोली निवासी विशाल अवस्थी सनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलापुर आशुतोष मिश्रा,प्रदीप कुमार शुक्ला,विनीत मिश्रा,ब्रजेन्द्र सिंह,अंकित के साथ बड़ी संख्या मे सनातन धर्म के लोगों ने थाना कमलापुर पहुंचकर प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की. थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Sitapur261303

Sitapur: महोठे रानी मंदिर मेले में व्यवस्थाएं कमजोर, दर्शनार्थियों ने उठाए सवाल

ShripatiShripatiMay 06, 2025 12:45:14
Sidhauli, Uttar Pradesh:

थाना कमलापुर के ग्राम पंचायत महोली में स्थित प्राचीन मां महोठे रानी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी कसमंडा स्टेट राज परिवार द्वारा मासिक मेले का आयोजन किया गया है। हालांकि इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और व्यवस्था पहले से बेहतर बताई जा रही है, फिर भी दर्शन के लिए आए लोगों ने कई समस्याएं बताई हैं। मेले में सफाई की हालत बेहद खराब है। गंदे पानी और कीचड़ से रास्ते फिसलन भरे हैं और उड़ती धूल लोगों को परेशान कर रही है। साथ ही पार्किंग स्थलों पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध वसूली का आरोप है। मेले में बिना अनुमति के भारी झूले और मौत का कुआं जैसे झूले भी चलाए जा रहे हैं।

0
Report
Sitapur261303

Sitapur - हिस्ट्रीशीटरों की थाना परिसर में परेड कराई गई

ShripatiShripatiMay 04, 2025 17:18:03
Reuri, Uttar Pradesh:

क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की रविवार को थाना परिसर में परेड कराई गई। थाना प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटरों से अपराध से दूर रहने का पाठ पढ़ाया और समाज के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास दिलाया. मानव जीवन मिला है इसका सदुपयोग करें और आम जन को दुःख न देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप अगर कानून के दायरे में रहेंगे तो आपको आमजन से सम्मान भी मिलेगा।

0
Report
Sitapur261303

Sitapur - बिजली कर्मचारियों की छटनी के विरोध में आंदोलन, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

ShripatiShripatiApr 30, 2025 13:06:20
Sidhauli, Uttar Pradesh:
विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने विभाग में छंटनी का विरोध करते हुए उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने छटनी का विरोध करते हुए विद्युत उपकेंद्र बर‌ई जलालपुर पर धरना प्रदर्शन किया ।कर्मचारियों ने बताया हम लोगों की छटनी की जा रही है जिसको ध्यान में रखकर हम लोगों ने निर्णय लिया है अगर हम में से किसी को भी कम से निकला गया तो हम सभी पूर्णतया काम बंद कर देंगे।इससे आम जनमानस को परेशानी होगी इसकी समस्त जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी। इस आशय को लेकर संविदा कर्मियों ने एक मांग पत्र विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता खंड 2 को ज्ञापन सौंपा।
0
Report
Advertisement
Sitapur261302

Sitapur: छत्रपाल बाबा धाम में अष्टादशम् श्री रुद्रमहायज्ञ का भव्य शुभारंभ

ShripatiShripatiFeb 22, 2025 12:30:33
Kamlapur, Uttar Pradesh:

सरांय: छत्रपाल बाबा धाम में अष्टादशम् श्री रुद्रमहायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने कलश सिर पर रखकर गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा कर सरायन नदी से जल भरा। यज्ञाचार्य ओमप्रकाश तिवारी और पारस्वरूप ब्रह्मचारी "पाणे बाबा" ने यजमानों के साथ विधि-विधान से पूजन कराया। भक्तों ने कलश को यज्ञशाला में स्थापित किया। यज्ञाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

0
Report
Sitapur261302

Sitapur - धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच गिरफतार

ShripatiShripatiFeb 03, 2025 13:38:45
Kamlapur, Uttar Pradesh:

कमलापुर थाना क्षेत्र ककैयापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत धर्म परिर्वतन कराने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया एवं मौके से 16 अदद बाइबिल, 08 अदद धार्मिक पुस्तकें, एक स्मार्टफोन सैमसंग, कुल नकदी 3,144 रुपये बरामद हुए है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

1
Report
Sitapur261302

Sitapur - मारूत नन्दन रुद्र महायज्ञ एवं विशाल सन्त सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

ShripatiShripatiFeb 03, 2025 13:37:10
Kamlapur, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन मारुत नन्दन आश्रम नेवादा बल्दीपुरवा से प्रातः हनुमान जी की आरती व पूजन करके बाजे-गाजे के साथ दो पहिया, चार पहिया वाहनों से विशाल शोभा यात्रा निकली गई. शोभा यात्रा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो की परिक्रमा करते हुए पीरनगर संगम तट पर पहुंची। जहां यज्ञाचार्य शिवम मिश्रा समेत सभी आचार्यो ने मारूत नन्दन रुद्र महायज्ञ के यजमान प्रभात सिंह चौहान व उनकी धर्म पत्नी छमा सिंह चौहान को विधि-विधान से पूजन कराकर संगम से कलश में जल भरवाया. यजमान के साथ-साथ शोभा यात्रा के साथ संगम तट पहुंचे। 

1
Report
Sitapur261302

Sitapur- निराश्रित महिलाओं की सेवा पुनीत कार्य: जनक कुमारी सिंह

ShripatiShripatiJan 14, 2025 09:46:29
Kamlapur, Uttar Pradesh:

कसमंडा की ग्राम पंचायत नयागांव में प्रधान जनक कुमारी सिंह ने पंचायत भवन पर प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने सभी से कहा जिनकी वृद्धावस्था ,निराश्रित महिला व विकलांग पेंशन नही बनी है वह सिर्फ अपना आधार ,खाता संख्या व मोबाइल नम्बर दे दे आगे की सम्पूर्ण कार्यवाही हम करेगे और बगैर किसी शोषण के पेंशन दिलाई जाएगी।प्रधान ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभार्थियों का चयन होना है आप स्वयं आवास प्लस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने निराश्रित महिलाओ को कम्बल भी वितरित किये। 

0
Report
Sitapur261302

सीतापुरः रख-रखाव की कमी से खस्ताहाल में नहर विभाग के आवास

ShripatiShripatiDec 25, 2024 16:04:39
Kamlapur, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड कसमंडा के खीरी ब्रान्च में नहर के किनारे लाखों की लागत से कई स्थानों पर आवास नहर विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास बनवाए गये थे। कई वर्षों से रख-रखाव के अभाव में आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन आवासों मे लगे दरावाजे और खिड़कियां गायब हो गई हैं। आवास के आस-पास झाड़ियां लगी हुई हैं।

0
Report
Sitapur261131

सीतापुरः गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल के लिए आई ट्राली गन्ना सहित चोरी

ShripatiShripatiDec 12, 2024 13:35:43
Khairabad, Uttar Pradesh:

कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना क्रय केन्द्र कमोलिया बी सेंटर पर तौल के लिए आई ट्राली गन्ना समेत चोरी हो गई। पीड़ित शिवपाल चक्रवर्ती निवासी बसंतपुर ने कमलापुर थाने और सिधौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Sitapur261131

सीतापुर-लाखों की लागत से बना अंत्येष्टि स्थल रखरखाव के अभाव में हुआ बदहाली का शिकार

ShripatiShripatiDec 11, 2024 14:09:34
Khairabad, Uttar Pradesh:

सीतापुर विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहणा बैकुण्ठपुर में लाखों की लागत से बना अंत्येष्ठि स्थल रखरखाव के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा के चलते लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए दूसरे जगह जाने को विवश है। अब इंतजार है कि प्रशासन इसकी सुध ले

0
Report