अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने दृष्टि बाधित बच्चों को सेहत के साथ-साथ स्वस्थ आंखों का वरदान देने की पहल की है। इसी कड़ी में बसंतपुर के लालडिग्गी स्थित स्पर्श दृष्टि बाधित इंटर कॉलेज में एम्स गोरखपुर, सौ बेड टीबी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में इक्यावन बच्चों के आंखों की जांच और इक्यावन बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच हुई।

Gorakhpur - एम्स गोरखपुर के सहयोग से दृष्टि बाधित बच्चों को मिला सेहत का वरदान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी में समाजसेवी कार्यों के लिए मशहूर संघर्ष सेवा समिति और डॉ. संदीप एक बार फिर मानवता की मिसाल बने। डॉ. संदीप, जो सहरिया आदिवासी समुदाय के संरक्षक भी हैं, के पास कई जरूरतमंद आदिवासी परिवार मदद की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। मां शबरी सहरिया आदिवासी समिति के अध्यक्ष गोपाल सहरिया के सहयोग से कई सहरिया समुदाय की महिलाएं संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचीं और उन्होंने भोजन सामग्री की समस्या बताई। डॉ. संदीप ने महिलाओं की बात को गंभीरता से लिया और कुंतलों अनाज पुनिया सहरिया, रामवती सहरिया समेत अन्य महिलाओं को सहयोग स्वरूप भेंट किया। अनाज मिलने पर आदिवासी महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने "संदीप भैया" का आभार व्यक्त किया।
सभी पिंक पुलिस बूथों पर अब परिवार परामर्श केंद्र शुरू किए जाएंगे जिससे घरेलू हिंसा या पारिवारिक विवाद से जूझ रही महिलाओं को थाने में ही मदद और काउंसलिंग मिल सकेगी। इस खास मौके पर दो युवक और युवतियों को उपहार देकर उनका स्वागत किया गया और उनके सुखद जीवन की कामना की गई। मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य अमृता सक्सेना को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने मिशन शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और स्वावलंबन जैसे विषयों पर जानकारी दी।
अब घरेलू हिंसा या पारिवारिक विवाद की शिकार महिलाओं को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्हें अपने ही थानाक्षेत्र में काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सर्किल क्षेत्रों में मौजूद सभी पिंक पुलिस बूथ पर परिवार परामर्श केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा सेफ सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। इसी के तहत बस्ती के आईजी दिनेश पी. कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी सर्किल थानों पर यह योजना लागू की जा रही है।
रूधौली सर्किल के थाना परिसर के सामने बने पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत किया गया। पूजा पाठ का कार्य पंडित राधेरमण शुक्ला ने संपन्न कराया।
साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के आसानबोना गांव में बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के एकड़ार गांव निवासी (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। वह गांव-गांव घूमकर मोती माला बेचने का काम करता था और 26 अप्रैल को घर से निकला था। रंजू माला बेचने के लिए आसानबोना गांव गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रंजू की तलाश करते हुए जब परिजन आसानबोना गांव पहुंचे, तो कुछ बच्चों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने रंजू को मारकर उसका शव पहाड़ के जंगल में दफना दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को जंगल से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
07 मई 2025 को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए महराजगंज में आज एक अहम बैठक हुई। यह बैठक गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुलाई गई थी। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर यह बैठक कई विभागों के साथ मिलकर की गई। इसमें पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, मेडिकल विभाग, विद्युत विभाग, होमगार्ड और आम जनता के लोग शामिल हुए। बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान की जाने वाली तैयारियों और कार्यों पर आपसी चर्चा की गई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रहे।
झांसी NCRMU TRS/ DSL के शाखा अध्यक्ष जे बी खरे की अध्यक्षता में डीजल तथा ईलेक्ट्रिक लोको शेड में 67 सूत्रीय समस्यायों को लेकर शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड कार्यक्षेत्र से दिनांक 29.04.2025 से 05.05.2025 तक इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड में लगातार क्रमिक प्रदर्शन किया गया. जिसमें दोनी शेड के कर्मचारियों ने जबर्दस्त नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जा रहा था तथा इसी क्रम मे SR.DME/DSL ने शाख को पत्राचार करते हुये वार्ता के लिए इच्छा व्यक्त की है, परंतु सचिव स्थाई वार्ता तंत्र के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है. जिससे शाखा में भारी रोष व्याप्त है इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 06.05.2025 को मण्डल रेल प्रबन्धक के मेन गेट पर धरना दिया।