Back
Guna nand Dhyani
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur -इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniApr 01, 2025 11:10:02
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 रविसेन यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत आर्म्स एक्ट से संबंधित 10,000 रू का इनामिया अभियुक्त हेमन्त शर्मा उर्फ मोनू शर्मा को गिरफ्तार किया गया ।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - चैत्र नवरात्रि पर गोरखनाथ मन्दिर में कलश स्थापना हुई

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 30, 2025 13:04:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, गोरखनाथ मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन सायंकाल में कलश स्थापना गोरखनाथ मन्दिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने किया, अखण्ड ज्योति स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री, गौरी गणेश, नवग्रह की पूजा की गई. दुर्गा सप्तशती के पाठ के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया, कलश स्थापना में प्राचार्य डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्र, पुरुषोत्तम चौबे,अश्वनी त्रिपाठी, नित्यानंद तिवारी, शशांक पाण्डेय, रूपेश मिश्र, गौरव तिवारी, मयंक तिवारी सहित 11 वेदपाठी आचार्य उपस्थित रहे।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - अवैध बालू खनन माफियाओं पर हुई कार्यवाही

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 30, 2025 11:44:38
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खडेसरी गांव में मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी,छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ कर किया सीज, खनन इंस्पेक्टर की टीम को देखते ही खनन माफिया गाड़ी छोड़कर हुए फरार, इससे पहले भी अवैध खनन के मामले में बड़हलगंज क्षेत्र में खनन इंस्पेक्टर ने की है कई बड़ी कार्यवाही।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: मां-बेटी पर हमला, दोनों की गई जान

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 30, 2025 09:08:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर चकदह में बीती रात अज्ञात हमलावर ने एक महिला और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में महिला पूनम देवी की मौके पर ही जान चली गई जबकि उनकी बेटी अनुष्का ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - धोखाधड़ी कर चोरी का सामान बेचने के आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 28, 2025 13:37:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, धोखाधड़ी कर चोरी का सामान बेचने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार. गोरखपुर एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी चौरी - चौरा व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा मे संबंधित अभियुक्त रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur - शाॅर्ट सर्किट से फसल जल जाने से पीड़ित किसानों ने विधयाक से की मुलाकात

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 28, 2025 13:34:15
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

चौरी - चौरा विधायक सरवन निषाद ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सतहवां पश्चिमी में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल से आगजनी से पीड़ित किसानों से विधायक ने मुलाकात किया और तत्काल तहसील प्रशासन को सहायता के लिए निर्देशित किया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया मौके पर किसानों ने विधायक से बताया कि कई बार बिजली विभाग को पत्र देकर तार को टाइट करने की मांग का गई थी. लेकिन विद्युत विभाग लापरवाही बरतते हुए किसानों की बातों को ध्यान नहीं दिया और परिणाम स्वरूप किसानों की फसल जलकर राख हो गई।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गिरा सूखा पेड़, एक लेन बाधित

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 28, 2025 09:30:15
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा देवरिया बाईपास के पास गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सूखा पेड़ गिर गया। इससे एक लेन बाधित हो गई जबकि दूसरी लेन से आवागमन जारी रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार बाल-बाल बची। घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - फर्जीवाड़ा करने वाले हर्ष चौहान को गुलरिहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 27, 2025 16:34:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर गुलहरिया इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को मिली बड़ी सफलता. गैंगस्टर में वांछित शातिर अभियुक्त हर्ष चौहान को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त अवैध संस्था बना लोगों से जालसाजी करता था. हर्ष चौहान की गिरफ्तारी गुलहरिया क्षेत्र से की गई है. गुलरिया पुलिस के अनुसार हर्ष चौहान 179 स्वर्ण जयंतीपुरम थाना मधुबन बापू जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। 

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी का जनता दर्शन, लोगों की सुनी फरियाद

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 26, 2025 04:23:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। दूर-दूर से आए लोगों ने अपनी फरियादें रखीं जिन्हें CM योगी ने ध्यान से सुना और मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - चौरी चौरा विधायक ने शहीद सेना के जवान सूरज कुमार चौधरी के परिजनों से की मुलाकात

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 25, 2025 12:31:05
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को क्षेत्र के फुलवरिया कुर्मी टोला निवासी शहीद सेना के जवान स्व. सूरज कुमार चौधरी के परिजनों से मुलाकात की और उनके भाई चन्दन चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. बीते बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के लेह में गाड़ी खाई में गिर जाने से सेना के जवान सूरज कुमार चौधरी की मौत हो गई थी. विधायक ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि चौरी चौरा के लाल ने देश के लिए कुर्बानी दी है. उनकी कुर्बानी को सलाम है,उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जो भी संभव मदद होगा परिवार की मदद करवाऊंगा और सीएम योगी आदित्यनाथ से परिवार की मुलाकात भी करवाऊंगा। 

0
Report
Gorakhpur273006blurImage

Gorakhpur: सेना के जवान सूरज चौधरी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 22, 2025 15:20:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

फुलवरिया के कुर्मी टोला निवासी सेना के जवान सूरज चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके घर पहुंचा। शव देखते ही पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। सूरज का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 21 मार्च को लेह में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई थी जिसमें सूरज चौधरी सवार थे। इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनका शव बरामद हुआ जिसके बाद सेना ने परिजनों को सूचना दी। सूरज दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई चंदन चौधरी सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनके पिता इंद्रमणि पटेल का पहले ही निधन हो चुका है। सूरज की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur: बीमा क्लेम के लिए मोटरसाइकिल चोरी की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 22, 2025 13:58:35
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गगहा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले का पर्दाफाश किया है। जांच में पता चला कि वादी जो सिक्किम में नौकरी करता है उसकी मोटरसाइकिल 2024 में बाढ़ में बह गई थी लेकिन बीमा न होने के कारण उसे क्लेम नहीं मिला। बाद में उसने बीमा करवाया और क्लेम पाने के लिए अपने चाचा के साथ मिलकर घर पर रखी दूसरी बुलेट को चोरी की बताकर छिपा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur: महिला का ट्रॉली बैग छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 22, 2025 13:28:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चोरी और छिनैती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। कैंट थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कचहरी बस स्टैंड से पैदल जा रही एक महिला का ट्रॉली बैग छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का बैग बरामद कर लिया। मामले में दर्ज मुकदमे में अब धारा 317(2) भी जोड़ी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 22, 2025 13:13:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी विपिन प्रजापति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 03/2025 के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur: चोरी के ₹5.25 लाख के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 21, 2025 13:15:05
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना रामगढ़ताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमजान उर्फ सल्लू को चोरी के ₹5,25,000 के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उप-निरीक्षक अनीत राय और उनकी टीम ने की। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 21, 2025 13:13:05
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली वीजा और फर्जी एयर टिकट बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था और उनसे बड़ी रकम वसूलता था। बदले में उन्हें फर्जी वीजा और नकली एयर टिकट थमा देता था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - हत्या के आरोप मे पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 10, 2025 12:29:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते वादी के भाई की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur - त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस ने किया पैदल गश्त

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 10, 2025 12:17:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना पिपराईच क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस के स्थानों,मार्गों का पैदल गश्त कर व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, CO ट्रेफिक, CO LIU व थानाध्यक्ष पिपराईच मौजूद रहे तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur: शाहपुर में टेंट हाउस में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 09, 2025 07:57:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज में एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकलड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

0
Report
Gorakhpur273014blurImage

Gorakhpur- रंगदारी मांगने व हत्या प्रयास करने के आरोप में 5 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 05, 2025 13:27:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर शाहपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास करने के आरोप में पांच अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार किया,पांचो युवकों के पास से घटना में इस्तेमाल की गए कट्टा दो जिंदा कारतूस दो कार एक मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद,वादी के अनुसार मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके गाली गुप्ता देने व रंगदारी के रूप में एक करोड़ की मांग की गई वही वादी के घर के बाहर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा वादी को जान से मारने की नीयत से वादी को कार में बैठा समझ कर फायर किया गया जिसके संबंध में शाहपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर पांचो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur- झोपड़िया छोड़कर भागे लोग, रोहिंग्या होने की जताई गई आशंका

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 05, 2025 12:29:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके में खाली भूमि पर झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों सोमवार की रात अचानक अपना सारा सामान समेटकर भाग निकले,सुबह जब पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो वहां से खाली झोपड़ियां और बिखरा हुआ सामान मिला। भाजपा नेता की शिकायत के बाद आशंका जताई जा रही थी कि इन झोपड़िया में रहने वाले लोग रोहिंग्या मुसलमान थे

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur- नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया हड़प कर फरार चल रहे शातिर को पुलिस ने दबोचा

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniMar 05, 2025 12:22:42
Khararaiech Khurd, Uttar Pradesh:

खोराबार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम और कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी करके रुपये हड़प कर बीते दो साल से फरार चल रहे मोस्टवांटेड अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।अभियुक्त अभिनेष निषाद उर्फ सोनू पुत्र श्रीराम निषाद खोराबार गाँव का है निवासी वादी रूपेश कुमार आर्या पुत्र ओमप्रकाश आर्या निवासी प्रेम नगर कालोनी कैंट के तहरीर पर पुलिस दर्ज किया मुकदमा 16 लाख 82 हजार रुपये हड़पने और मारने पीटने का है आरोप लगभग दो वर्ष पूर्व धारा 419 420 406 506 , 467 468 471 IPCके तहत मुकदमा दर्ज किया था।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

गोरखपुर- चिलवाताल पुलिस को मिली सफलता, छिनौती करने के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniFeb 24, 2025 14:40:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर चिलुआताल छिनैती करने के आरोप में 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 अदद मोबाईल बरामद,गोरखपुर एसएसपी द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 ज्ञान चन्द्र पटेल मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण 1.मो0 एजाज 2.परवेज आलम अंसारी उर्फ बहरामपुर को छिनैती के 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

0
Report
गोरखपुर273008blurImage

गोरखपुर- खोराबार पुलिस ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniFeb 24, 2025 14:39:10
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:

खोरबार पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कूटरचित मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4 अदद मोबाईल व कूटरचित दस्तावेज बरामद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर डा0 राजेश कुमार 2. सुशील कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुर- खोराबार पुलिस ने आपराधिक विश्वास घात करने के आरोप में गाड़ी चालक को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniFeb 24, 2025 14:37:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर खोराबार पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात करने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी मय पुलिस टीम द्वारा थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र शाह को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniFeb 23, 2025 04:57:22
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में तेज रफ्तार टैम्पू पेड़ से टकराई, टक्कर के बाद टैम्पू के उड़े परखच्चे.  हादसे में 2 की हुई मौत, 7 लोग घायल. मृतकों में दो महिलाएं शामिल.एक घायल की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने किया मेडिकल कॉलेज रेफर. बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गोला मार्ग का मामला।

0
Report