Back
Guna nand Dhyani
Gorakhpur273002blurImage

गोरखपुर में गीड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 23, 2025 05:24:59
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर , गीड़ा थाना क्षेत्र में गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गीड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, गीड़ा पुलिस ने चोरों के निशानदेही पर चोरी किए हुए 50 कार्टून माल किया बरामद,कुछ दिन पहले गीड़ा थाना क्षेत्र के कोलिया स्थित वाडा सेल्स कॉरपोरेशन के गोदाम का ताला तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम,चोरो की करतूत cctv मे हुई थी कैद।

2
Report
Gorakhpur273402blurImage

Gorakhpur - गुमशुदा महिला अपना पता बताने में असमर्थ

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 17, 2025 06:45:55
Nagpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर कैण्ट के पर्यवेक्षण में थाना कैण्ट के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ने 75 वर्षीय महिला जो रेलवे स्टेशन के पास भटक रहीं थी , उनको रेलवे थाना कैण्ट पर ले जाकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला बरेली में अपने लड़के के साथ रहती थी , 13 जनवरी को बिना किसी को बताये भटककर गोरखपुर आ गयी . स्थानीय पुलिस महिला को उनके घर तक पहुंचाने में असमर्थ। 

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - महिला - युवक को गोली मारने वाला हुआ अरेस्ट, गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चलाई थी गोली

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 17, 2025 06:44:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

SSP डॉ गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस टीम ने आरोपी अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है ,घटना में इस्तेमाल अवैध पिस्टल और खोखा कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस को दी गई तहरीर में रिंकू सिंह ने बताया है कि राहुल सिंह शाम के समय गाड़ी से रेलवे स्टेशन के पीछे किसी काम से गया था.वहां पर केन यूनियन बिल्डिंग में रहने वाले अमित उर्फ मनीष गुप्ता की सत्यम आर्ट स्टूडियो दुकान बंद देखकर अपनी गाड़ी वहीं खड़ी कर दी.तभी वहां गाड़ी खड़ी देखकर मनीष गुप्ता गाली देने लगा ,आरोप है कि राहुल गाली देने से रोकने लगा तो मनीष ने पिस्टल निकालकर उसपर गोली चला दी।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur- CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर मे गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 14, 2025 03:32:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार की भोर में गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। परंपरागत तरीके से पुण्‍यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई गई। मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने सभी संतों, श्रद्धालुओं और भक्‍तों को इस पर्व की बधाई दी।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुर - कमिश्नर ऑफिस के सामने बस डिपो पर धड़ल्ले से लगाई जा रही है डग्गामार बसे

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 13, 2025 09:34:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में बस परिवहन माफिया कमिश्नर ऑफिस के सामने डग्गामार वाहनों को लगाकर जबरन भरी जा रही हैं .बस अड्डे के पास सुबह डाग्गामार वाहन खड़ी कर भरी जा रही है सवारी, जबकि जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट बसों को शहर क्षेत्र से बाहर संचालन करने के लिए दी गई है जगह. पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी राप्ती बस डिपो का है ।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुरः राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जेल परिसर में युवा क्रांतिवीरों की भूमिका पर चर्चा

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 12, 2025 13:15:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गुरुकृपा संस्थान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला और खेल महोत्सव आयोजन 2025 के संयुक्त देखरेख में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलन और स्वतंत्रता आंदोलन में युवा क्रांतिवीरों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का जेल परिसर में आयोजन किया गया। गगनभेदी उदघोष के बीच प्रो. जे. पी. सैनी और सदर सांसद फ़िल्म अभिनेता रविकिशन शुक्ला सहित सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योति प्रज्वलित किया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुरः महोत्सव में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 12, 2025 11:18:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी इस कार्यक्रम का का औपचारिक समापन करेंगे और अपने हाथों से पांच महान विभूतियों को सम्मानित करेंगे।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुर महोत्सव 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच महान विभूतियों को 'गोरखपुर रत्न' सम्मान से नवाजा

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 12, 2025 11:12:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर महोत्सव 2025 के औपचारिक समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच महान विभूतियों को "गोरखपुर रत्न" सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि इस सम्मान के माध्यम से उन व्यक्तित्वों के योगदान को मान्यता दी जा रही है जिन्होंने समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने अभ्युदय स्मारिका का विमोचन भी किया। इस स्मारिका में महोत्सव से जुड़े महत्वपूर्ण क्षणों और कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई।
0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - गैंगस्टर राजन की संपत्ति जब्त

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 10, 2025 03:27:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्करों पर नकेल कसना शुरु कर दिया, जिलाधिकारी के आदेश पिपराइच इलाके के रसूलपुर गांव निवासी पशु तस्कर का सरगना गैंगस्टर राजन चौरसिया की दो मंजिल मकान जिसकी कीमत करीब 25 लाख रु है जिसे गोरखपुर प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। 

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

गोरखपुर मनबढ़ो ने छात्र को मारा चाकू

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 08, 2025 06:23:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डीघवा चौराहे पर बांसगांव से अपने नये मकान कौड़ीराम जा रहे छात्र को स्कार्पियो सवार मनबढ़ो ने घेर कर लाठी डंडों से हमला करने के बाद चाकू मार दिया।इस हमले में छात्र का दोस्त भी घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसगांव निवासी आयुष सिंह पुत्र स्व मार्तंड सिंह बांसगांव से अपने नये घर कौड़ीराम जा रहा था . कि पहले से ही घात लगाए स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ो ने डीघवा चौराहे पर घेर कर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मनबढ़ो में से एक ने चाकू निकालकर आयुष सिंह के ऊपर हमला कर दिया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुर में लग्जरी बस में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 07, 2025 13:31:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गीड़ा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोरलेन के पास एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर गीड़ा इंस्पेक्टर विजय सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। यह बस लक्ष्मी ट्रेवल्स की बताई जा रही है।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - सपा पदाधिकारियों ने कंबल वितरण और अलाव व्यवस्था पर जताई नाराजगी

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 07, 2025 11:07:33
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते आमजन व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सपा नेताओं का आरोप है कि  शहर के मुख्य चौक-चौराहों और गरीब बस्तियों में अलाव की व्यवस्था लगभग नदारद है। हर साल नगर निगम प्रशासन की ओर से गरीबों और असहाय लोगों के लिए कम्बल वितरण की परंपरा रही है, लेकिन इस बार यह व्यवस्था ना के बराबर दिख रही है।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: 10 से 16 जनवरी 2025 तक होगा गोरखपुर महोत्सव का भव्य आयोजन

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 07, 2025 09:25:59
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

महायोगी गोरक्षनाथ की नगरी गोरखपुर जो सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, एक बार फिर 10 से 16 जनवरी 2025 तक गोरखपुर महोत्सव के भव्य आयोजन का साक्षी बनेगा। इस महोत्सव का आयोजन महोत्सव समिति, गोरखपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। गोरखपुर महोत्सव 2025 का उद्घाटन 10 जनवरी 2025 को चंपा देवी पार्क में होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुर-बीजेपी को विभीषण से है खतरा,45 सीटों पर विभीषण ने हरवाया ,कार्रवाई करें वरना 27 भी हारेंगे-संजय निषाद

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 06, 2025 13:19:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रविवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा के 36वें दिन गोरखपुर पहुंचे। यहां प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा-यदि भाजपा के इन विभीषणों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो 2027 के चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है। कहा कि यदि ये लोग पार्टी में बने रहे, तो भविष्य में और भी मुश्किलें आ सकती हैं। उन्होंने कहा- भाजपा नेतृत्व इन विभीषणों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। उन्होंने एक बार फिर निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग की
0
Report
Gorakhpur273008blurImage

Gorakhpur - हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 06, 2025 05:43:42
Gorakhpur, Siktaur, Uttar Pradesh:

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीच रख कर जाम कर दिया। विवाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के गांव में ब्रह्मभोज में हुई थी ,जहाँ हुए विवाद के कारण युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं को मैजिक वाहन ने कुचला, एक की मृत्यु

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 06, 2025 05:15:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

चौरीचौरा के भटगांवा चौराहे पर रविवार को परीक्षा देने जा रही दो चचेरी बहनों को मैजिक वाहन ने कुचल दिया। रिंकी की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, दोनों बहनों की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है।  घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने चालक पर जान-बूझकर कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर वाहन मालिक को हिरासत में लिया है, चालक और उसके साथी की तलाश जारी है।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुरः यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में कूटरचित दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 03, 2025 13:16:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के दस्तावेज सत्यापन के दौरान एक अभ्यर्थी कुश कुमार को कूटरचित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी असली जन्मतिथि को छिपाने के लिए कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत किए थे। उसके खिलाफ थाना कैंट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - वेबसाइट हैकिंग से टिकट बुकिंग का मामला: रामगढ़ताल पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 03, 2025 12:49:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

थाना रामगढ़ताल पुलिस ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक कर अवैध रूप से टिकट बुक करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और चार टिकट बरामद हुए हैं। घटना का विवरण दिनांक 31 दिसंबर को अभियुक्तों ने लेक क्वीन क्रूज की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट को हैक कर 12,000 रु के 4 टिकट मात्र 1 रुपये में बुक किए। इस धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में मामला पंजीकृत किया गया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 03, 2025 06:04:33
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन किया। पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की उपासना करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया। गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur: CM योगी ने रुद्राभिषेक, गौ सेवा और जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 03, 2025 05:40:59
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद गौ सेवा करते हुए अपने नियमित कार्यक्रमों की शुरुआत की। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में CM योगी ने दूर-दूर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने एक-एक फरियादी की बात ध्यान से सुनकर अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा, विकास कार्यों की सौगात

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniJan 02, 2025 10:19:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी जनता इंटर कॉलेज, चरगांवा में 1533 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। इसमें 1478.82 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और 53.73 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री राजकीय कृषि विद्यालय और छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे,इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद, और विधायक उपस्थित रहे।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - कोहरे में ट्रेन संचालन के लिए वरदान साबित हो रहा ‘फॉग सेफ डिवाइस'

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniDec 28, 2024 11:56:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना आम बात है,लेकिन इस समस्या का समाधान रेलवे के ‘फॉग सेफ डिवाइस’ के रूप में निकल आया है। यह डिवाइस कोहरे में भी ट्रेनों के सुरक्षित और समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित कर रहा है। ‘फॉग सेफ डिवाइस’ लोको पायलट को ट्रैक पर मौजूद सिग्नल की सटीक जानकारी देता है। यह जीपीएस तकनीक पर आधारित उपकरण सिग्नल और अन्य महत्वपूर्ण संकेतकों की दूरी और दिशा को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। 

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur - आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniDec 25, 2024 06:43:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर आबकारी विभाग के तेज तर्रार इंस्पेक्टर एसएन वर्मा ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुद बाग में कच्ची शराब के ठिकानों पर सुबह-सुबह छापेमारी की,छापेमारी के दौरान कच्ची शराब कारोबारी मौके से कच्ची शराब से बंधे पॉलीथिन के पैकेट को छोड़कर हुए फरार,आबकारी विभाग ने वहां खाली पड़ी झोपड़ियों  के छत से कच्ची शराब दर्जनों पॉलीथिन के पैकेट बरामद किये। 

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: आज PCS परीक्षा, 17088 परीक्षार्थियों की भागीदारी

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniDec 22, 2024 05:36:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

आज PCS परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 17088 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी और इसके लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हैं।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: कांग्रेस ने अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniDec 21, 2024 03:01:31
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरि ओम तिराहे के पास गृह मंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। यह कार्रवाई संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद देशभर में हो रहे विरोध के संदर्भ में की गई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: पुलिस ने वांछित अभियुक्त मुस्ताक को किया गिरफ्तार

Guna nand DhyaniGuna nand DhyaniDec 21, 2024 02:59:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त मुस्ताक मियां को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को कुचायकोट थाना क्षेत्र, गोपालगंज, बिहार से गिरफ्तार किया गया है। अब अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0
Report