झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपने समर्थकों के साथ नवाबाद थाना पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री विजय शाह ने महू में एक सम्मेलन के दौरान मंच से भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। प्रदीप जैन ने कहा कि सोफिया कुरैशी झांसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी से ताल्लुक रखती हैं और उनके खिलाफ की गई टिप्पणी का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है।

Jhansi: मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR की मांग, प्रदीप जैन आदित्य ने नवाबाद थाने में दी शिकायत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बुरहानपुर में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है, वही अव्यवस्थित नो पार्किंग में खड़ी मोटर साइकल को भी जप्त किया है, जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम की करवाई देख अतिक्रमण करियों में हड़कंप मच गया। निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मेन मार्केट में से अतिक्रमण हटाने की करवाई की जा रही है और करवाई सतत जारी रहेगी।
हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश पर आज भारी पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार, जिस भवन में आश्रम संचालित हो रहा था, वह आवासीय नक्शे के तहत पास कराया गया था, लेकिन उसमें अवैध रूप से कमरे बनाकर आश्रम का रूप दे दिया गया था, जो कि प्राधिकरण की बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है। इससे पहले भी भवन को लेकर नोटिस जारी किया गया था। आश्रम में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के कारण जनसुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज यह कदम उठाया गया।
मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 14 मई 2025, बुधवार को दमोह के कृषि उपज मंडी परिसर, सागर नाका में भव्य सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 450 वर-वधु ने वैवाहिक बंधन में बंधकर जीवन के नए सफर की शुरुआत की।
वाराणसी में जल संकट गहराता जा रहा है जहां शहर में 200 से अधिक हैंडपंप सूख चुके हैं। इस गंभीर स्थिति के बावजूद जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप सिंह पर मनमानी और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि जब जनप्रतिनिधि समस्या लेकर अनूप सिंह से मिलने जाते हैं तो उनका रवैया बेहद असंवेदनशील होता है। इससे जनता में आक्रोश है और जलकल विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिल सके।
आसनसोल के कल्ला स्थित गौशाला में पानी की मोटर जल जाने के कारण गौमाताओं को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जब यह खबर पास ही रहने वाले हेमंत चौधरी को मिली, तो उन्होंने बिना देर किए अपने घर से जल की व्यवस्था कर दी। गर्मी के इस भीषण दौर में गौमाताओं को पानी की कमी न हो, इसके लिए हेमंत चौधरी ने 24 घंटे लगातार अपने घर से पानी उपलब्ध कराया। उनके इस सेवा भाव को देखकर आसनसोल गौशाला प्रबंधन ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया है। साथ ही सिलपंचाल और आसपास के लोगों ने भी हेमंत चौधरी के इस नेक और सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा की है।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस के सिविक वॉलिंटियर चंदन जायसवाल ने अपनी निष्ठा और तत्परता से एक व्यक्ति का खोया हुआ बैग ढूंढकर वापस दिलाया। घटना गांधी मोड़ की है, जहां ड्यूटी पर तैनात चंदन जायसवाल के पास एक व्यक्ति मदद की गुहार लेकर पहुंचा। वह व्यक्ति आसनसोल से दुर्गापुर काम के सिलसिले में आया था और उसका बैग गलती से एक अन्य युवक ले गया था। चंदन जायसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग को खोज निकाला और उसे सही सलामत मालिक तक पहुंचाया। बैग मिलने पर व्यक्ति ने दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस और चंदन जायसवाल का आभार जताया। बता दें कि चंदन जायसवाल एक जिम्मेदार और निष्ठावान सिविक वॉलिंटियर हैं, जो कई वर्षों से दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड में सेवा दे रहे हैं।
अमरोहा के CMO डॉ. सत्यपाल सिंह ने गजरौला स्थित ‘आस्था हॉस्पिटल’ को गंभीर शिकायतों और नियमों की अनदेखी के चलते सील कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण व मानकों के कोई अस्पताल, लैब या अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
BSF जवान पुर्नम कुमार शाह, जो 23 अप्रैल की शाम पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, आखिरकार आज 21 दिन बाद वतन लौट आए। पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें सीमा पार करते ही हिरासत में ले लिया था। उनकी रिहाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। पीके शाह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी का मायका दुर्गापुर में है। वहां भी जश्न मनाया जा रहा है। तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी मिठाई लेकर उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। परिवार ने पीके शाह की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनीता गुप्ता ने विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें सुनीं। श्रीमती गुप्ता ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार मिशन शक्ति अभियान के जरिए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है ताकि वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित रह सकें।
आदि कैलाश धार्मिक यात्रा आज से शुरू हो गई है। इस बार यात्रा की शुरुआत कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के भीमताल गेस्ट हाउस से की जा रही है। हल्द्वानी में जरूरी सुविधाएं न होने के कारण सभी श्रद्धालुओं का स्वागत भीमताल में ही किया जा रहा है। यात्रा के पहले दल में 20 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। इनमें से 7 उत्तराखंड, 7 तमिलनाडु और 6 महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आज ये श्रद्धालु हल्द्वानी स्थित PWD गेस्ट हाउस से भीमताल के लिए रवाना हुए। भीमताल में इनका भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा भीमताल से शुरू होकर कैंची धाम, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश पहुंचेगी। श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।