Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nilesh Mahajan
Burhanpur450331

उफनते नाले में फंसी बुजुर्ग महिला की शव यात्रा

NMNilesh MahajanJul 30, 2025 07:17:00
Bahadarpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है । ग्रामीण क्षेत्रों में सकरी और छोटी छोटी पुलियाओं के ऊपर से नदी नाले का पानी बह रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे है। ऐसा ही एक नजारा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर नेपानगर के ग्राम मांडवा में देखने को मिला जहां पर एक शव को ट्रेक्टर से ले जाया जा रहा था तभी पुलिया पार करते समय ट्रेक्टर गहरे पानी में फंस गया जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला ।
14
comment0
Report
Burhanpur450331

MP News- बुरहानपुर में भूकंप, रात 9:50 बजे महसूस हुए 3.8 के झटके

NMNilesh MahajanJun 05, 2025 06:05:08
Bahadarpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर शहर में रात 9:50 बजे भूकंप के झटके अनुभव किए गए। महाजनापेठ, प्रतापपुरा और रास्तीपुरा में कंपन के कारण लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी और यह लगभग 30 सेकंड तक जारी रहा।

0
comment0
Report
Burhanpur450331

MP News: बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

NMNilesh MahajanJun 04, 2025 15:46:44
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 45,000 रुपये की कीमत की तीन हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद की गई हैं। SP देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों के निर्माण, बिक्री और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी राहुल जाधव और सिद्धार्थ भालेराव, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के मुक्तईनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की जांच में जुटी है।

0
comment0
Report
Burhanpur450331

MP News - दुल्हन ने शादी में दिखाई देशभक्ति का अनोखा नजारा

NMNilesh MahajanJun 02, 2025 06:48:37
Bahadarpur, Madhya Pradesh:

"ऑपरेशन सिंदूर" के तहत देश की बेटियों द्वारा सीमा पार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की गर्व भरी खबरों के बीच बुरहानपुर में एक अनोखा और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला। यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी को देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिया। तिरंगा और तलवार थामे दुल्हन जब बारात में निकली, तो उसके जोश और जुनून ने हर किसी का दिल जीत लिया। यह दृश्य न केवल समाज को नई दिशा देने वाला था, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि देश की बेटियां अब हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी हैं। शादी जैसे पारंपरिक अवसर को देशप्रेम की भावना से जोड़कर इस बेटी ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ घर नहीं, देश भी संभाल सकती है।

1
comment0
Report
Advertisement
Burhanpur450331

MP News - बिजली के झटके से बंदरिया की मौत, बच्चा लिपटकर करता रहा विलाप

NMNilesh MahajanJun 02, 2025 06:43:34
Bahadarpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब बिजली के झटके से एक बंदरिया की मौत हो गई। अपनी मां की मौत के बाद उसका बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं था और बिलखता हुआ उसके शव से लिपटा रहा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। स्थानीय लोगों ने बंदरिया के बच्चे को दूध पिलाया और उसकी देखभाल की। मां की मौत से टूट चुके बच्चे को लोगों ने ढांढस बंधाया। पशु प्रेम की मिसाल पेश करते हुए शहरवासियों ने विधिविधान से बंदरिया का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी की आंखें नम थीं। यह घटना इंसान और जानवर के रिश्ते की गहराई को एक बार फिर सामने ले आई।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top