Back
Nilesh Mahajan
Burhanpur450331blurImage

Burhanpur - वक्फ बिल के विरोध में बुरहानपुर में 15 मिनट की लाइट बंदी

Nilesh MahajanNilesh MahajanApr 30, 2025 04:30:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:

 केन्द्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 तक यानी 15 मिनिट के लिए अपने , घर, और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने का ऐलान मुस्लिमों से किया है। ऐलान के बाद बुरहानपुर शहर जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। वहां पर एमआईएम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जहीर उद्दीन शेख ने वक्फ बिल पर विरोध को लेकर मुस्लिमों से अपने घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने की अपील की है। 

1
Report
Burhanpur450331blurImage

Rajgarh - पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Nilesh MahajanNilesh MahajanApr 30, 2025 04:23:06
Burhanpur, Madhya Pradesh:

हथियार बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियोेेेें के कब्जे से 2 हस्तनिर्मित पिस्टल,02 जिंदा राउण्ड 2 नोट 500 रु के और 998 नोट 500 रूपये जैसे दिखने वाले भारतीय चिल्ड्रन बैंक के साथ एक मोटर सायकल जप्त की है. जप्त माल की कीमत 90000 बताई गई,एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

0
Report