
MP News- बुरहानपुर में भूकंप, रात 9:50 बजे महसूस हुए 3.8 के झटके
बुरहानपुर शहर में रात 9:50 बजे भूकंप के झटके अनुभव किए गए। महाजनापेठ, प्रतापपुरा और रास्तीपुरा में कंपन के कारण लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी और यह लगभग 30 सेकंड तक जारी रहा।
MP News: बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 45,000 रुपये की कीमत की तीन हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद की गई हैं। SP देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों के निर्माण, बिक्री और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी राहुल जाधव और सिद्धार्थ भालेराव, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के मुक्तईनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की जांच में जुटी है।
MP News - दुल्हन ने शादी में दिखाई देशभक्ति का अनोखा नजारा
"ऑपरेशन सिंदूर" के तहत देश की बेटियों द्वारा सीमा पार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की गर्व भरी खबरों के बीच बुरहानपुर में एक अनोखा और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला। यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी को देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिया। तिरंगा और तलवार थामे दुल्हन जब बारात में निकली, तो उसके जोश और जुनून ने हर किसी का दिल जीत लिया। यह दृश्य न केवल समाज को नई दिशा देने वाला था, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि देश की बेटियां अब हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी हैं। शादी जैसे पारंपरिक अवसर को देशप्रेम की भावना से जोड़कर इस बेटी ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ घर नहीं, देश भी संभाल सकती है।
MP News - बिजली के झटके से बंदरिया की मौत, बच्चा लिपटकर करता रहा विलाप
बुरहानपुर में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब बिजली के झटके से एक बंदरिया की मौत हो गई। अपनी मां की मौत के बाद उसका बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं था और बिलखता हुआ उसके शव से लिपटा रहा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। स्थानीय लोगों ने बंदरिया के बच्चे को दूध पिलाया और उसकी देखभाल की। मां की मौत से टूट चुके बच्चे को लोगों ने ढांढस बंधाया। पशु प्रेम की मिसाल पेश करते हुए शहरवासियों ने विधिविधान से बंदरिया का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी की आंखें नम थीं। यह घटना इंसान और जानवर के रिश्ते की गहराई को एक बार फिर सामने ले आई।
MP News - बुरहानपुर में जल गंगा संवर्धन, 100 मजदूरों को रोज़गार का मौका
बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बाकड़ी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना 100 के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन के लिए फॉर्म पौंड निर्माण कार्य सुपड़ी बाई नजर सिंह किशन के खेत में किया जा रहा है। मेट सुरेश जमरा और इंदर जमरा ने बताया है कि इस कार्य में प्रतिदिन 100 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। राज्य शासन द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में प्रति व्यक्ति को प्रति दिन 261 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
MP News - हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कवि साहित्यकारों ने किया काव्य पाठ
MP News - बुरहानपुर में लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर भव्य रैली
बुरहानपुर पुलिस ने "लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर जनकल्याणी पर्व के रूप में मनाया गया। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं व बच्चियों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श व योगदान से रूबरू किया गया। रैली को एसपी देवेंद्र पाटीदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Burhanpur: आंधी ने किसानों की केले की फसल को किया बर्बाद
बुरहानपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान से किसानों की केले की फसल तबाह हो गई है। विधायक अर्चना चिटनिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,विधायक अर्चना चिटनिस ने किसानों से मुलाकात की तथा खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया।
बुरहानपुर के ग्रामीणों ने शराब बंदी की मांग की
बुरहानपुर जिले के ग्राम रत्नापुर से सैकड़ों ग्रामीण शराब बंदी की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब का नशा बढ़ता जा रहा है, आए दिन झगड़े, मारपीट की वारदाते होती है। छोटे- छोटे बच्चे तक शराब के आदि हो रहे है। कई परिवार शराब की वजह से टूट रहे है। गांव से शराब बंद करने की मांग ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने जिला प्रशासन से की है।
Burhanpur: स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल, कांग्रेस पार्षदों ने की शिकायत
बुरहानपुर में पुराने बिजली मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों के बिजली बिल पहले से ज्यादा आने लगे हैं। इसको लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। पार्षद प्रतिनिधि आरिफ खान ने बताया कि पहले पुराने मीटर में 100 यूनिट तक का बिल सिर्फ 100 रुपए आता था। लेकिन अब स्मार्ट मीटर से बिल बहुत ज्यादा आ रहा है जिससे आम लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरिफ खान ने कहा कि बिजली कंपनी को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
Burhanpur - नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने रात में थानों का किया औचक निरीक्षण
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने बीती रात शहर के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माइक्रो बीट प्रणाली में सभी आवश्यक जानकारियां समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पर कार्यशैली की भी समीक्षा की। रात्रि गश्त में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की भी चेकिंग की गई और उन्हें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।
Burhanpur - सेना के सम्मान में रेली, सांसद विधायक हुए शामिल
Burhanpur - लव जिहाद को लेकर सकल हिन्दू समाज का विरोध प्रदर्शन
बुरहानपुर में सकल हिन्दू समाज द्वारा बढ़ते लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। मध्यप्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों में कठोर कानून बनाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। सकल हिन्दू समाज की ज्ञानेश्वरी ठाकुर ने बताया कि जेहादियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक हिन्दू बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है, इन जेहादियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
बुरहानपुर में मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका गया
बुरहानपुर में मंत्री विजय शाह के विरुद्ध कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया. मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग करने के बाद पूरे देश प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मंत्री के इस्तीफे और देश द्रोह का मामला दर्ज करवाने के लिए लगातार विरोध कर रही हैं। आज बुरहानपुर कांग्रेस के एनएसयूआई, कांग्रेस सेवादल , महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से मंत्री का पुतला दहन किया।
बुरहानपुर में नगर वन: 20 हजार पौधों का रोपण
Burhanpur: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
बुरहानपुर में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है, वही अव्यवस्थित नो पार्किंग में खड़ी मोटर साइकल को भी जप्त किया है, जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम की करवाई देख अतिक्रमण करियों में हड़कंप मच गया। निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मेन मार्केट में से अतिक्रमण हटाने की करवाई की जा रही है और करवाई सतत जारी रहेगी।
Burhanpur - छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस सेवा से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में सेवा सदन कॉलेज में एनसीसी सीनियर डिवीजन के छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस सेवा से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्लैक आउट, सायरन प्रथम उपचार स्ट्रेचर ड्रिल एवं हवाई हमले के दौरान बचाव कैसे किया जाए तथा आपदा के दौरान व्यक्तियों का कैटिगराइजेशन किस प्रकार किया जाए जानकारी दी , प्रशिक्षण कमांडेंट होमगार्ड मीनाक्षी चौहान ने दिया।
Burhanpur - वक्फ बिल के विरोध में बुरहानपुर में 15 मिनट की लाइट बंदी
केन्द्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 तक यानी 15 मिनिट के लिए अपने , घर, और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने का ऐलान मुस्लिमों से किया है। ऐलान के बाद बुरहानपुर शहर जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। वहां पर एमआईएम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जहीर उद्दीन शेख ने वक्फ बिल पर विरोध को लेकर मुस्लिमों से अपने घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने की अपील की है।
Rajgarh - पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
हथियार बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियोेेेें के कब्जे से 2 हस्तनिर्मित पिस्टल,02 जिंदा राउण्ड 2 नोट 500 रु के और 998 नोट 500 रूपये जैसे दिखने वाले भारतीय चिल्ड्रन बैंक के साथ एक मोटर सायकल जप्त की है. जप्त माल की कीमत 90000 बताई गई,एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।