Back
Jhansi284002blurImage

Jhansi: बिजली कटौती के विरोध में बुंदेलखंड मोर्चा अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री के आवास पर दिखाया काला झंडा

Praveen Bhargav
May 24, 2025 04:29:34
Jhansi, Uttar Pradesh

बुंदेलखंड में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचे। लेकिन मंत्री के स्टाफ ने बताया कि मंत्री सिर्फ सोमवार और गुरुवार को ही मिलते हैं। इस पर बहस हो गई और भानू सहाय ने कहा कि बिजली की कमी के कारण बुंदेलखंड में न इलाज हो पा रहा है और न ही बुजुर्ग और बच्चे चैन से सो पा रहे हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने मंत्री के आवास के बाहर काला झंडा लगाकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली मिल रही है लेकिन बुंदेलखंड को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया - "जब UP में सब चंगा है, तो बुंदेलखंड में क्यों कटौती की गंगा है?"

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|