Mandsaur - शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी और अवैध शराब मामले में एक आरोपी को दबोचा
शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाल ही में एक आरोपी को वाहन चोरी और अवैध शराब के परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह कार्रवाई इलाके में लगातार हो रही चोरी और अवैध गतिविधियों को रोकने के प्रयास के तहत की गई। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर के कई क्षेत्रों में अब भी खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जारी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|