Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

झांसी में दो युवकों के बीच चाकूबाजी का मामला आया सामने
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहटा घाट के पुल से वृहस्पतिवार को कुआनों नदी मे कूदी 16 वर्षीय लड़की का शव शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों के मदद से ढूंढ निकाला। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ककराई निवासी 16 वर्षीय रोशनी के रूप मे हुई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह लगभग आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहटा घाट के पुल से एक लड़की ने मोबाइल पर बात करते हुए कुआनों नदी मे छलांग लगाई थी। सूचना पाकर थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह व कोतवाली पुलिस गोताखोरों के साथ तलाश मे जुट गई थी। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों के मदद से लड़की के शव को नदी से ढूंढ निकाला।
रायबरेली के नागरिकों द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में विशाल तिरंगा-शौर्य-यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि एवं उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे। तिरंगा शौर्य यात्रा निकालने से पूर्व श्री गुरु गोविंद सिंह उद्यान पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि एवं उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने बहनों के सम्मान का बदला पाकिस्तान से ले लिया है ।
ओबरा के रास पहाड़ी इलाके में मे. साई बाबा स्टोन वर्कस की पत्थर खदान सालों से विवादों और खतरों का पर्याय बनी हुई है। 2016 से संचालित यह खदान अब मजदूरों की जान और आसपास के पर्यावरण के लिए "मौत का कुआं" साबित हो रही है। नियमों की धज्जियां उड़ाते इस खदान में न केवल जानलेवा रास्ते हैं, बल्कि अंधाधुंध ब्लास्टिंग से उड़ता धूल और धुआं स्थानीय लोगों के लिए "गब्बर" बन गया है, जो उनके स्वास्थ्य और घरों को लील रहा है। वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।
उन्नाव, फर्जी नाम-पते से सिम कार्ड लेकर साईबर फ्रॉड को लेकर सीबीआई ने साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, सीबीआई ने 39 मोबाइल कार्ड डीलरों (पॉइंट ऑफ सेल) पर FIR दर्ज की है। आपको बता दें की 39 सिम कार्ड डीलरो में 9 यूपी के हैं। जिसमें उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर क्षेत्र के अमित टेलीकॉम का आशीष शामिल है। ग्राहक को केवाईसी फेल होने का झांसा देकर दोबारा केवाईसी के नाम पर दूसरा सिम एक्टिवेट करते थे। एसपी दीपक भूकर ने बताया की इसके साथ साथ जो विभिन्न IMEI और सिम्स जो रिपोर्ट्स हुए है, साइबर क्राइम में उसने हमने लगभग 450 IMEI ब्लॉक करवाए हैं, और 350 सिम जो है सर्विस प्रोवाइडर है उनकी मदद से ब्लॉक करवाया है, ताकि वो आगे किसी साइबर क्राइम में यूज न हो।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित बांग्ला जिला अस्पताल के पास पब्लिक ने एक युवक को मोटरसाइकिल चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी ,घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस युवक को पड़कर बांग्ला जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी ले जा कर पूछताछ कर रही है।
सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मार कर गर्दन काट दी. जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी महालपुरा के रेवानगर गांव के सोमती टोला का है. जहां खेत पर रहने वाले विनोद ठाकुर ने अपने सगे बड़े भाई ओमप्रकाश ठाकुर की गर्दन काटकर हत्या कर दी है. शुक्रवार 11 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी छोटा भाई विनोद ठाकुर फरार है वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं. और जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर एक सगे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की गर्दन काटकर हत्या क्यों की, बहरहाल पुलिस ने आरोपी विनोद ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
अल्हाज हाजी अजीजुद्दीनअलउक़बा मस्जिद सिविल लाइन में मुफ्ती इकबाल साहब मुफ्ती अब्दुर्रशिद साहब मौलाना सईद साहब ने हज के बारे में हाजियों को बताया कि ईमान वाले इंसानों को जिसको अल्लाताला ने इतना पैसा दिया कि वो हज कर सके, उस पर हज फ़र्ज़ (जरूरी) है, नहीं करता है तो वह गुनाहगार है। उसकी अल्लाह के यहां पकड़ है. लिहाजा हज जरूर करे। इस मौके पर मौलाना अनीस खान कासिमी,मौलाना ईनामुल्लाह साहब,मो अजीमुद्दीन,अलीमुद्दीन मौजूद थे।सरदार अहमद खान ने सभी उलेमाओं वा हज पे जाने वाले हाजियों स्वागत वा शुक्रिया अदा किया।