Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से हटाया गया

JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 12:05:30
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन जालौन में सरकारी जमीन से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण, PWD की जमीन पर गांव के दबंगों ने दुकान बनाकर कर रखा था अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में की थी अवैध कब्जे की शिकायत, डीएम द्वारा गठित टीम ने बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण, जालौन के उरई तहसील क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव का मामला।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 13:51:03
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में जमीन विवाद के चलते सैनिक परिवार पर हमला हुआ। सैनिक नायक गजेंद्र सिंह और उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को दिल्ली स्थित सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके माता-पिता रोहतक के PGI में भर्ती कराए गए हैं। गजेंद्र सिंह ने सैनिक अस्पताल से वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं और छुट्टी पर घर आए थे। छुट्टी आने से पूर्व कंपनी कमांडर द्वारा हरियाणा के डीजीपी को सैनिक की सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी, फिर भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। इसके अलावा उनकी पत्नी ने छुट्टी आने से पहले खोल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी ताकि सुरक्षा मिल सके, पर पुलिस ने इसे लेकर भी कदम नहीं उठाए। पहले भी इस परिवार पर हमला हो चुका है और पुलिस ने मामले पर टिप्पणी देने से इनकार किया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 08, 2025 13:50:33
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 08, 2025 13:50:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में घोषणा की, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विद्यार्थियों को एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर प्रदान करेगा। यह व्यवस्था आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप लिया गया है। इसके तहत सभी विद्यार्थियों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को मई-जून में दूसरी परीक्षा का अवसर मिलेगा, जिसे “द्वितीय अवसर परीक्षा” कहा जाएगा। इस नई परीक्षा प्रणाली में विद्यार्थियों को अधिकतम तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को सुधारने का अवसर मिलेगा। जो विद्यार्थी प्रथम परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण घोषित होंगे, वे भी द्वितीय अवसर परीक्षा में उन्हीं विषयों में पुनः परीक्षा देकर अपने परिणाम को बेहतर बना सकेंगे। यदि कोई विद्यार्थी द्वितीय अवसर परीक्षा में भी किसी विषय में अनुत्तीर्ण रहता है, तो उसे पुनरावृत्ति श्रेणी में रखा जाएगा और वह केवल अगले वर्ष की मुख्य परीक्षा में ही शामिल हो सकेगा। दिलावर ने बताया कि वर्ष में पहली मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी परीक्षा मई-जून में होगी। दोनों परीक्षाएं समान पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना पर आधारित रहेंगी। मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को केवल सक्षम अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के प्रमाणपत्र के आधार पर ही द्वितीय अवसर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।नई प्रणाली में “बेस्ट ऑफ टू अटेम्प्ट्स” सिद्धांत लागू रहेगा, यानी दोनों परीक्षाओं में से बेहतर अंक ही विद्यार्थी के अंतिम परिणाम में मान्य होंगे। इससे विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 08, 2025 13:49:51
Jaipur, Rajasthan:माइक्रो मैनेजमेंट, सोशल इंजीनियरिंग के साथ हाईटेक प्रचार की रणनीति, क्या इससे बीजेपी जीत पाएगी चुनाव ? जयपुर अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है और दोनों ही दल मतदाता के दिल में उतरने की कोशिश में लगे हैं। इधर बीजेपी ने प्रचार की एक अलग ही रणनीति बनाई है। माइक्रो मैनेजमेंट, सोशल इंजीनियरिंग के साथ हाईटेक प्रचार सिस्टम के साथ बीजेपी की रणनीति परवान चढ़ी है। प्रचार का तरीका बदला, बड़ी सभाएं नहीं कर सीधे सम्पर्क किया गया। सवाल यही उठ रहा है कि क्या इस रणनीति के सहारे बीजेपी चुनावी वैतरणी पार कर पाएगी ? आईए देखते हैं एक रिपोर्ट अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी के कंवरलाल मीणा के निलंबन के बाद उप चुनाव हो रहे हैं। अंता उप चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अंता में डेरा डाले हुए हैं। इधर बीजेपी अपनी खास चुनावी रणनीति के सहारे चुनाव में आगे बढ़ रही है। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को नारों और आरोपों के सहारे उसी के क्षेत्र जहां से वो दो बार जीत चुके हैं, वहां घेरा है। नामांकन के तारीख शुरू होने के कई दिन बाद बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया गया। लोगों को लग रहा था कि बीजेपी का प्रचार काम नहीं कर रहा है। इसके बाद बीजेपी ने अपनी माइक्रो मैनेजमेंट तथा सोशल इंजीनियरिंग के सहारे प्रचार को परवान चढ़ाया। ग्राफिक्स इन - प्रत्याशी घोषित होने से पहले कहीं भी चुनावी माहौल नहीं था, बस चर्चा थी हालांकि बीजेपी की टीमों के अंदरूनी बूथ मैनेजमेंट, बूथ समिति अध्यक्ष को काम पर लगा दिया कांग्रेस ने स्थानीय कैंडिडेट का सुर्रा छोड़ा, जिस पर लोगों की उम्मीदें टिकी बद में बीजेपी ने भी स्थानीय मोरपाल सुमन को टिकट दिया जिससे माहौल बदल गया माइक्रो मैनेजमेंट की तर्ज पर स्थानीय कार्यकारिणी की भागीदारी बढ़ाते हुए प्रचार शुरू किया बूथ और शक्ति केंद्र के जरिए सम्पर्क कर गांवों में सूची बनाने का काम किया कार्यकर्ताओं को ग्रासरूट लेवल पर एक्टिव कर साथ रखा, जिससे प्रचार दिखना लगा बड़ी सभाओं के बजाय छोटे छोटे स्तर पर कार्यकर्ताओं और लोगों से सम्पर्क संवाद किया रोड़ शो को छोड़ दें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं और वोटर्स से जीवंत सम्पर्क किया पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जनबल और धनबल का नारा देकर जनता कार्यकर्ताओं को जोड़ा सोशल इंजीनियरिंग का भी भरपूर उपयोग किया बीजेपी ने मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों को जातीय और क्षेत्रीय समीकरण से मैदान में उतरा कांग्रेस के परम्परागत एससी वोटों को साधने के लिए उप मुख्यमंत्री डाॅ प्रेमचंद बैरवा-विधायक राधेश्याम बैरवा, गुर्जर-मीणाओं के लिए विधायक ललित मीणा, ओम प्रकाश भडाना आदि को लगाया इसी तरह अन्य समाजों के नेताओं को भी बाहुल्य वाले गांवों में सम्पर्क के लिए भेजा मंडल प्रभारी-मंडल प्रवासी और विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ता लगाए 268 बूथ केंद्रों पर पार्टी के प्रमुख नेताओं को जिम्मा सौंपा 6 मंडलों पर प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई क्षेत्र के बाहर के नेता को प्रभारी, जिले के बाहर के नेता को प्रवासी बनाया
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 08, 2025 13:48:42
Jalna, Maharashtra:जालना :उद्धव ठाकरे पॉइंटर 4 दिवस मि दौरा करत आहे. तुमच्या व्यथा जाणून घेऊन मांडायला आलो आहे दगाबाज सरकारची लफ्टरं वेशीवर टांगण्यासाठी माझा हा दौरा आहे. जनतेचा कौल हा अंतिम आहे. गेल्या विधानसभा निवडणुकीत हे सरकार येउच शकत नव्हता असे लोग म्हणतायत. आधी पक्ष चोरला आणि आता मतचोरी आणि जमीन चोरी सुरू आहे पंतप्रधान म्हणतात भारत आत्मनिर्भर होणार ,तुमचा पक्ष अजून आत्मनिर्भर झाला नाही. देश कधी करणार.? उध्दव यांचा सवाल या विधानसभा निवडणुकीत आपला पराभव झाला. पण नवीन पोरं उभी राहिली. यालाच शिवसेना म्हणतात. या झाडाची मूळ आणि खोड खोल गेलेली आहेत. ये 50 खोके का जोड है. शिवसेना मजबुत आहे. माझ्या काळात शेतकऱ्यांनी कर्जमाफी मागितलेली नसताना देखील मि कर्जमुक्ती दिली फडणवीस यांच्या सोबत आम्ही असतानाही मि कर्जमाफी करायला लावली. कर्जमाफीसाठी अभ्यास करू नका. समिती पाठवू नका. आता पंचनामे काय करणार. आता काय दाखवणार, केंद्राचे पथक दाखवा आणि हजार रुपये मिळवा या पथकाने रात्रीची पाहणी केली अशी माहिती आहे काय पाहणी केली. रात्रीस खेळ चाले या प्रमाणे यांचं आहे Juneमध्ये कर्जमुक्ती नको. तेव्हा तुम्हाला करायची असेल तर आताचे हप्ते कुणी भरायचे, बँकेचे तगादे सुरु आहे शेतकरी आत्महत्या सुरू आहे. फडणवीस सांगत होते भाजपचे सरकार आल्यावर सातबारा कोरा करू , मग हे शेतकरी आत्महत्येचे पाप कुणाच्या डोक्यावर टाकायचे.? फडणवीस सरकारच्या नादान पणामुळे शेतकरी कुटुंब उघड्यावर पडले मुलगी शिकली प्रगती झाली कुठे गेली घोषणा. पंतप्रधान मोदी म्हणाले होते शेतकऱ्याचं उत्पादन दुप्पट करू झालं का दुप्पट , कुठे गेल. शेती साहित्यावर जीएसटी का ठेवला आहे, माफ का केला नाही.? सरकारच्या अंगावर जात नाही तोपर्यंत सरकार ऐकत नाही. मोर्चे काढून दगाबाज सरकारचा पंचनामा करा, उध्दव ठाकरे यांचे शिवसैनिकांना आदेश पीकविम्याचे पैसे एक रुपया मिळाला आहे इंग्रजांच्या काळात देखील थट्टा झाली नाही एवढी आता सुरू आहे शिवसेना पीकविमा कंपन्या कशा सरळ होत नाही ते बघेल. गद्दारी करणाऱ्यांना तुम्ही 50 खोके देता आणि इमानदारांना कमी मदत करता. वंदे मातरम म्हणण्याचा भाजप वाल्यांना अधिकार नाही निवडणुकीत हे मधाच बोट लावतील पण यांच्या भुल थापांना बळी पडू नका जोपर्यंत कर्जमाफी नाही तोपर्यंत भाजप युतीला मतदान नाही पंतप्रधान नरेंद्र मोदींनी जशी नोटबंदी केली तशी यांना वोट बंदी करा
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 08, 2025 13:48:21
Baramati, Maharashtra:इंदापूर पोलिसांची मोठी कामगिरी — दोन मोटरसायकल चोरटे अटकेत.... दोन चोरीच्या दुचाकींसह ८० हजारांचा मुद्देमाल जप्त... इंदापूर पोलिसांच्या गुन्हे शोध पथकाने दोन सराईत चोरट्यांना अटक करत दोन चोरीच्या मोटरसायकली हस्तगत केल्या आहेत. इंदापूर परिसरात वाढलेल्या मोटरसायकल चोरीच्या घटनांवर नियंत्रण आणण्यासाठी पोलीस निरीक्षक विलास नाळे यांच्या मार्गदर्शनाखाली ही कारवाई करण्यात आली... पेट्रोलिंगदरम्यान बाबा चौक येथे संशयास्पद हालचाल करणाऱ्या दोघांना ताब्यात घेऊन चौकशी केली असता त्यांनी मोटरसायकल चोरीची कबुली दिली... सलीम महबूब शेख आणि नितीन सखाराम हरिहर अशी आरोपींची नावे असून त्यांच्या ताब्यातून ८० हजार रुपये किमतीच्या दोन मोटरसायकल्या जप्त करण्यात आल्या आहेत..
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 08, 2025 13:48:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल उद्घाटन किया। ट्रेन आज शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंची और प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी है। रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पास यात्री और जन प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष पंडाल लगाए हुए थे। रेलवे ने इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को 26503/26504 नंबर दिया है। ट्रेन में कुल आठ कोच है जिसमें सात चेयर कार और एक एजुकेटिव कोच शामिल है। प्रत्येक चेयर कार में 78 यात्री बैठ सकते हैं जबकि एजुकेटिव कोच में 56 सीट हैं; यानी कुल 602 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन। तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर की यह नई सौगात लेकर आई है। तकनीकी रूप से यह ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले एक घंटा कम समय में वहां पहुंचती है। ट्रेन लखनऊ से सुबह 8:05 पर रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंचेंगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 3:00 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तैयार नहीं हुई है; अभी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी, सोमवार को छोड़कर। इस ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर में नहीं बल्कि रास्ते में पड़ने वाले जनपद नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी; वहीं व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को रोजाना यात्रा के लिए ट्रेन वरदान साबित होगी। इस ट्रेन की गति अन्य ट्रेनों की गति के मुकाबले ज्यादा है। नगर विधायक राजीव गुंबर ने इस ट्रेन की मांग की थी और दिल्ली-लखनऊ के चक्कर लगाते रहे; उन्हीं की कोशिशों के चलते सहारनपुर को नई वंदे भारत ट्रेन मिली है। बाइट... डी के शर्मा, ट्रेन मैनेजर, मुरादाबाद; बाइट... राजीव कुमार, नगर विधायक, सहारनपुर; बाइट... विनोद भाटिया, डीआरएम。
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:47:47
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में शामिल होकर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस गैंग के एक-दो सदस्य छोड़कर बाकी सभी मुस्लिम समुदाय के हैं. इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टॉप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है. ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टारगेट करके उसके पास घेरा बनाकर भीड़ का फायदा उठा कर चेन काट लेते थे. चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी. किरतपुर थाना पुलिस में उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने दो टीमें बना कर जाँच-पड़ताल की, भागवत कथा में लगे CCTV कैमरों को खंगाला, और तीन महिलाओं के पास सात लोग संदिग्ध पाए. पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच-पड़ताल की तो तीन लोगों की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई. पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि वे ठीक वहीं निवासी हैं: राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री, शहबाज मिर्दगान मोहल्ले का, फैसल किरतपुर के Hasanpur का. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि गैंग का यही काम है: मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उड़ाते हैं. तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल हैं. पुलिस टीमों ने सभी बताए स्थानों से बाकि सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया; इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़ी टॉप्स, सोने के झुमके, एक चेन और उन्नतीस हजार रूपये बरामद हुए.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:47:31
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड भाड वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टारगेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड़ का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता। चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पड़ताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो जिन तीनों महिलाओ की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातो की गतिविधियां संदिग्ध है कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई। पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले है। राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है। पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यहीं काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनो, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उड़ा लेते है। तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है। पुलिस टीमों ने सभी बताए जगहों से बाकी सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़ी टॉप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रूपये बरामद हुए है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 08, 2025 13:47:07
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में घूरे पर करकट फेकने के विवाद में दबंगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष को अधमरा कर दिया। लाठी और कुल्हाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बछरावां थाना इलाके के मैनाहार कटरा गांव का है। यहाँ के रहने वाले रामनरेश के परिवार की महिला कैलाशा घर के बाहर स्थित घूरे पर करकट डालने गई थी। उसी दौरान वहाँ बैठे रतिपाल आदि ने धूल उड़ने की शिकायत करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर रतिपाल आदि ने कैलाशा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी कुल्हाड़ी वगैरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गए जबकि वहीं पड़े घायलों को अस्पताल रावना कर दिया गया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ़्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 08, 2025 13:46:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:प्रदीप शुक्ला, बीजेपी विधायक सहजनवा गोरखपुर। Slag: सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला बोले – अपराधी या तो जेल में होंगे या जहन्नुम में! -एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर— सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी के बाद अब बीजेपी विधायक प्रदीप शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों की जगह सिर्फ दो ही हैं या तो जेल में, या फिर जहन्नुम में। धमकी मामले में उन्होंने अराजक तत्वों पर कड़ा निशाना साधा है। जी हाँ, प्रवीण शास्त्री को मिली धमकी के बाद सहजनवा विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि ऐसे कायराना हरकतें बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए लोगों की करतूत हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार के रहते कोई भी अपराधी बच नहीं सकता: बाइट: प्रदीप कुमार शुक्ला, विधायक सहजनवा (बीजेपी) भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए लोगों के द्वारा ऐसे अराजक तत्वों के सहारे धमकियां दिलवाई जा रही हैं। हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हैं, जहाँ अपराधी या तो जेल में होता है या जहन्नुम में। ऐसी धमकियों को हम चींटी की बात समझते हैं। बहुत जल्द धमकी देने वाला आरोपी सलाखों के पीछे होगा और गिर गिरता हुआ नजर आएगा。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 08, 2025 13:46:25
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में साइबर ठगी के शिकार धीरज जायसवाल के खाते से एक लाख अठ्ठासी हजार नौ सौ पच्चीस रुपये डाले नहीं जा सके थे, जिन्हें चोपन थाना की साइबर टीम ने तत्परता दिखाकर वापस दिलवाया। शिकायत मिलते ही साइबर टीम ने ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर NCRP पोर्टल पर दर्ज किया और धनराशि गुजरात के मेहसाणा, बिहार के मोतिहारी, दिल्ली, महाराष्ट्र, विशाखापट्टनम और इंदौर के खातों में होल्ड कराई। बाद में कुल 1,88,127 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ित के बैंक खाते में लौटे। यह कार्रवाई थाना चोपन के प्रभारी कुमुद शेखर सिंह और कॉन्स्टेबल सुनील रावत की मुख्य भूमिका से संभव हो सकी। पुलिस ने फ्रॉड से सुरक्षा का संदेश देते हुए कहा है कि किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, गूगल से केयर नंबर खोजने से बचें, और यदि ठगी हो जाए तो 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराते ही पैसा वापस मिल सकता है; 20 सितंबर को फ्रॉड की घटना में भी बैंक से समन्वय कर अलग-अलग किश्तों में पैसे वापस कराए गए।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 08, 2025 13:46:13
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले की तरबगंज पुलिस ने उपनिरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15000 के इनामियां आरोपी गैंगस्टर कोमल सिंह निवासी बागपत को गाजियाबाद से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपी पर गोंडा जिले के तरबगंज सहित कई थानों में गौवध और गौ तस्करी को लेकर के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ तरबगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस मामले में ही लगातार फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर तरबगंज थाने की पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान जब तरबगंज थाने की पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी तो गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग कई पुलिस टीमों को लगाया गया था। जिसे आज तरबगंज थाने की उपरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए गोवध एवं गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। जहां न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह व अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी जनपद बागपत एक संगठित गिरोह बनाकर गोवध व गोवंश की तस्करी का कार्य करते हैं तथा इनके अपराधों से समाज में भय व आतंक व्याप्त है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top