Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखा, ग्रामीणों में दहशत

Aug 31, 2024 13:43:57
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन में एट कस्बे के पास नहर के किनारे 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ कई बकरियों को अपना शिकार बना चुका है। दहशत में आए ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
Dec 07, 2025 02:49:57
Bageshwar, Uttarakhand:Anchor:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर दौरे पर हैं। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मॉर्निंग वॉक के बाद मुख्यमंत्री खेल स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों के साथ स्वयं भी बैडमिंटन खेला। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरयू नदी तट पहुंचे। उन्होंने सरयू नदी में जाकर मां सरयू को प्रणाम किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री का यह दौरा शांतिपूर्ण और सरल रहा, जिसमें खेल, जनसंपर्क और धार्मिक आस्था से जुड़े कार्यक्रम शामिल रहे।आज अब धामी कपकोट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
55
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 02:49:37
Noida, Uttar Pradesh:Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 206.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 270.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 263.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 226.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 273.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 230.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 180.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 200.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 228.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 287.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 234.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 353.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 130.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 175.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 108.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 231.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 194.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 104.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 255.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 188.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 112.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 102.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 124.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 177.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 189.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 107.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 278.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 184.00
53
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 07, 2025 02:48:47
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल से चलकर जबलपुर आ रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में तीन महिला और तीन बच्चे आ गए। एक महिला की मौके पर मौत हो गई तीन बच्चों समेत पांच घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अरे रेफर किया गया है घटना के बाद मौकेपर आर पी एफ और मदन महल थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए फॉरेन मेडिकल कॉलेज बाय जहां उनका इलाज शुरू किया गया है बताया जा रहा है कि सभी की हालत गंभीर बनी हुई है हादसे में एक महिला 30 साल की पुष्पा सिंधिया की मौत हो गई है जबकि नरसिंहपुर जिले की ग्राम मुड़िया में रहने वाले 22 वर्षीय शिवानी पटेल,40 वर्ष की नन्ही बाई के साथ 4 वर्षी रीति पटेल 2 वर्ष इंद्रजीत पटेल भी घायलहुए हैं
88
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 07, 2025 02:47:10
Indore, Madhya Pradesh:एंकर- इंदौर के समीप महू में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ जिसमें थाईलैंड के रहने वाली एक महिला ने भारतीय मूल के लड़के से विवाह रचाया है यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें थाईलैंड से आई एक महिला का दिल महू के युवक पर आ गया. जिसके बाद वो महिला हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आई और फिर युवक के साथ शादी रचा ली. वीओ- भारतीय रीति-रिवाज के साथ यह विवाह संपन्न कराया गया हालांकि, दोनों ही पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को जानते हैं धीरे-धीरे पहचान बड़ी और दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगी उसके बाद दोनों ने अपने माता-पिता से बात की और माता-पिता के राज़ी होने के बाद यह विवाह संपन्न हुआ दुल्हन के पिता काफी खुश है उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से यह विवाह बहुत अच्छा लगा उन्होंने भारतीय संस्कृति को सराहा वीओ 02- थाईलैंड से आई दुल्हन की मां काफी खुश नजर आ रही थी जब उनसे यह पूछा गया कि आपको यह विवाह कैसा लगा साथ ही आपके जमाई कैसे लगे तो उन्होंने बड़े ही अच्छे ढंग से आपकी भावनाएं व्यक्त की वीओ 03 वही इस विवाह से दूल्हे राजा जयंत भी काफी खुश नजर आ रहे थे दूल्हे जयंत ने अपनी मंशा जाहिर की विवाह करने की बात कही दोनों ने माता-पिता को बताया दोनों के परिवार राजी हो गए उसके बाद उन्होंने परिवार की अनुमति के बाद भी विवाह किया है फिलहाल जयंत हॉस्पिटैलिटी का व्यवसाय बैंकॉक में कर रहे हैं दुल्हन नारूएपक भारतीय रीति रिवाज के साथ हुए विवाह से काफी खुश नजर आ रही थी उन्होंने बताया कि मुझे परिजनों ने लाल शादी का जोड़ा पहनाया और मेहंदी लगाकर काफी खुश नजर आ रही थी जब दुल्हन की मांग दूल्हे द्वारा भरी जा रही थी तो थाईलैंड से आए दुल्हन के माता-पिता और परिजन काफी आश्चर्य से इस रीति को रिवाज को देख रहे थे
100
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 02:46:13
83
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 07, 2025 02:45:57
Latehar, Jharkhand:एंकर : - लातेहार पुलिस बचे -खुचे नक्सलियों को सम्पूर्ण रूप खात्मे को पुलिस अलर्ट पर है । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है । जिसको लेकर भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली और भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के घर पुलिस ने ढोल -नगाड़ो के साथ इतेहार चिपकाया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव ने ठाना है बचे खुचे नक्सली या तो सरेंडर करे अन्यथा पुलिस के साथ मुठभेड़ होने पर पुलिस की गोली का शिकार हो जाएंगे । कोर्ट के निर्देश के बाद लातेहार थाना सब इंस्पेक्टर राजा दिलावर पुलिस बल के साथ चंदवा के बेतर ओपी स्थित हेसला बांाझीटोला स्थित भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के ढोल नगाड़े बजाकर उपस्थित ग्रामीणों के बीच उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया है । ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर पर झारखंड के कई जिलों में कई छोटी - बड़ी घटनाओं का अंजाम दिया था । वर्ष 2022 में बुलबुल जंगल में नक्सलियों के विरोध पुलिस के सर्च अभियान के दौरान गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया था । वहीं लातेहार थाना के सब इंस्पेक्टर राजा दिलावर ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रविंद्र गंजू के घर कोर्ट या पुलिस के समक्ष समर्पण करने को लेकर उसके घर में इश्तहार चिपकाए गया है ।
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top