PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras281302

मथुरा-बिसावर में ग्रामीणों ने बिजली बिलों पर जताया गुस्सा, विभाग की योजना का बहिष्कार

Jan 06, 2025 02:11:03
Bisawar, Uttar Pradesh

बिसावर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर मीटर से ज्यादा बिल भेजने का आरोप लगाया है। पहले जहां बिल 1000 रुपए तक आता था, अब यह 3000 से 5000 रुपए तक पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मीटर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं और गलत बिलिंग कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी गुस्से में रविवार को आयोजित विद्युत विभाग की मुफ्त योजना के कैंप का बहिष्कार किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप पर पहुंचे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 29, 2025 09:55:23
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र के दमहा नाला के समीप जंगल में झाड़ियां के बीच महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताया जा रहा है कि एकडला गांव निवासीे इंद्रसेन की पत्नी नीतू देवी देर शाम सर्वेश के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी इस दौरान आरोपी सर्वेश ने महिला को शराब पिला जंगल में ले जाकर महिला की निर्मम हत्या दी सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपी ने महिला की हत्या का जुर्म कबूल किया है
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 29, 2025 09:51:51
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते पुल पुलिया उफान पर हैं लेकिन लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं.....और दर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं भोपाल से जमुनिया के बीच स्थित नदी पर से एक ट्रक समेत कई बाहन पुल पर पानी होने के बाबजूद लापरवाही से निकले जा रहे हैं बीना नदी बारी गांव पर पल के बाजू से पानी का तेज बहाव होने के बावजूद रास्ता बंद जो गया है लेकिन लड़के मस्ती करते हुए निकल रहे हैं बहते बहते बच रहे हैं..... ऐसे में प्रशासन को सतर्कता बारटने की जरुरत है....
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 29, 2025 09:51:42
Sitapur, Uttar Pradesh:
नोट सर जी वीडियो में गाली है म्यूट करने की कृपा करें ANCHOR- यूपी के सीतापुर में प्रधान से ग्रामीणों को शिकायत करना भारी पड़ गया प्रधान के गुर्गो ने शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को जमकर लाठी डंडों से पीटा। ग्रामीणों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया प्रधान की दबंगई तो देखिए कि शिकायतकर्ता को ही प्रधान पिटवा रहे हैं ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। Vis...
0
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 29, 2025 09:50:46
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977 खैरथल जिले के पाटन मेवान की महिलाओं ने गांव में लाइट नहीं आने को लेकर किशनगढ़बास सड़क मार्ग बिजली घर के पास जाम लगा दिया। काफी देर तक लगे जाम से सड़क मार्ग के दोनों साइड लंबा जाम लग गया, रोड जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव में 5 से 6 दिन से ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव में बिजली नहीं आने से पूरा गांव परेशान है, अधिकारियों को बार बार बोलने के बाद भी गांव की सुध नहीं लेने से उन्हें रोड जाम करना पड़ा। गांव की महिलाओं ने बिजली घर के पास पहुंचकर रोड जाम किया। वही जाम की सूचना पर पहुंची खैरथल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया। वही बिजली विभाग के सहायक अभियंता दिनेश भड़ाना ने बताया कि पाटन मेहमान गांव में 24 तारीख को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी ट्रांसफार्मर नहीं होने की वजह से देरी हो रही थी। आज सुबह गांव की महिलाएं वह लोग आए थे जिनको समझा दिया गया था कि आज शाम तक गांव में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। बाइट. ग्रामीण महिलाएं बाइट सहायक अभियंता दिनेश भड़ाना
0
Report
DSDM Seshagiri
Jul 29, 2025 09:50:37
Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: In the backdrop of the controversial demolition of the Banjara Hills Peddamma Temple in MLA Colony, devotees who arrived at the site today to offer the Bonam were stopped by the police. BJP leader Madhavi Latha, speaking to Zee Media, challenged the Telangana government saying, “We will rebuild the temple, stop us if you can its big real estate plan behind this controversy.” she said. A heavy police presence was deployed at the temple site to prevent devotees from entering, and several leaders were placed under house arrest. (NOTE: PLS ADD MADAVI LATHA IV TO THIS ARREST SHOTS FEED SENDING TO 2C OFFICIAL WHATSAPP GROUP)
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jul 29, 2025 09:50:31
Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के शिव धाम कॉलोनी में गत 25 जुलाई को दिनदहाड़े एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें अज्ञात बदमाश करीब नौ लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चुरा कर ले गया था। पीड़ित परिवार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद भवानीमंडी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस ने वारदात के आरोपी चिन्हित किया और मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी दशरथ मेहर निवासी खोलखेड़ा थाना क्षेत्र पगारिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 9 लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण दो हार तथा कंगन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 29, 2025 09:50:24
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में धरमपुरा मुख्य मार्ग चौड़ीकरण को लेकर पेड़ काटे जाने का विरोध इंद्रावती बचाओ आंदोलन समिति के सदस्यों ने किया, जिसके बाद वन विभाग के दस्ते ने पेड़ काटने का काम बंद कर दिया, दरअसल जगदलपुर में अग्रसेन चौक से पल्ली नाका तक 5 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य PWD विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, इस मार्ग में 210 पेड़ों को काटने का काम वन विभाग को दिया गया है मंगलवार को वन विभाग का दस्ता पेड़ काटने पहुंचा तभी इंद्रावती बचाओ आंदोलन समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंच पेड़ काटने का विरोध किया, दो पेड़ों को काटने के बाद विरोध के चलते वन विभाग ने पेड़ों की कटाई का काम बंद कर दिया , इंद्रावती बचाओ आंदोलन समिति के सदस्यों एवं प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि पेड़ काटने के स्थान पर विभाग चाहे तो पेड़ों को शिप्ट भी कर सकता है वहीं कुछ लोगों ने पेड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए सड़क चौड़ीकरण की मांग की मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने विरोध की जानकारी प्रशासन को दी अब प्रकृति प्रेमियों और प्रशासन की बैठक के बाद ही पेड़ों की कटाई को लेकर कोई फैसला होगा। बाइट संपत झा प्रकृति प्रेमी (लाल शर्ट में ) बाइट किशोर पारेख सदस्य इंद्रावती बचाओ आंदोलन समिति (लाइट ब्ल्यू शर्ट) बाइट देवेंद्र वर्मा रेंज ऑफिसर (स्काई ब्ल्यू शर्ट में)
0
Report
MSManuj Sharma
Jul 29, 2025 09:49:54
Solan, Himachal Pradesh:
आधुनिक मंडियो में शुमार सोलन की फल एवं सब्जी मंडी में निचले क्षेत्रों का सेब पहुंचना शुरू हो गया है। सोलन जिला के दाडलाघाट, देवठी, सिरमौर के कुछ क्षेत्र सहित मंडी जिला के क्षेत्र सहित करसोग र्, िठयोग व कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र का सेब फल मंडी सोलन में पहुंच रहा है। अभी तक सोलन मंडी में 2 लाख 73 हजार सेबी की पेटी पहुंच चुकी है। जिसका व्यापार 33 करोड़ का हो चुका है। एपीएमसी सोलन के सचिव अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन सब्जी मंडी में निचले क्षेत्रों का अर्ली व्यारटी का सेब अब बडी मात्रा में पहुंचने लगा उन्होंने कहा कि इस सीजन में अभी तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से दो लाख 73 हजार सेबी पेटियां से 33 करोड़ का व्यापार हो चुका है। उन्होंने कहा कि सेब के दाम भी अच्छे है। व पिछले वर्ष के मुताबिक इस बार सेब अधिक मात्रा में पहुंचने का अनुमान उन्होंने बताया ।
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 29, 2025 09:49:49
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - विश्व बाघ दिवस के अवसर पर कान्हा टाइगर रिजर्व के दो कर्मचारियों को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(ntca) द्वारा इनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया । अनाथ बाघ शावकों के वन एवं अन्य क्षेत्रों से सुरक्षित रेस्क्यू उपरांत कान्हा रिवाईल्डिंग सेन्टर घोरेला में लाकर इनकी विशेष देखभाल एवं पुनः वन क्षेत्र में स्थापित करने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कान्हा टाईगर रिजर्व के दो कर्मचारी बसन्तलाल मेरावी, वनरक्षक एवं सुखमान कुशरे, स्थाई कर्मी को आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में वन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है इस हेतु कान्हा टाईगर रिजर्व स्वयं को गौरांवित महसूस कर रहा है । उल्लेखनीय है कि बसन्तलाल मेरावी, वनरक्षक एवं सुखमान कुशरे, स्थाई कर्मी ने विगत 8 वर्षों से अधिक के समय में, 8 अनाथ और रेस्क्यू किये गए बाघ के शावकों का सफलतापूर्वक ख्याल रखा है, जिनमें से 4 को नौरादेही अभयारण्य, संजय टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक मुक्त किया गया है, जिससे इन शावकों को जीवन का एक नया अवसर मिला और बाघों की जनसंख्या को विभिन्न इलाकों में सुधारने का मौका मिला। वर्तमान में, 4 शावक रीवाइल्डिंग सेंटर में उनकी देखरेख में हैं। उन्होंने वन्यजीवों की निगरानी और संरक्षण के लिए प्रभावी एम-स्ट्राईप्स पेट्रोलिंग में भी उत्कृष्ठ योगदान दिया है, जिसमें गंभीर रूप से संकटग्रस्त बारासिंगा शामिल है। उन्होंने कान्हा टाइगर रिजर्व के भीतर और बाहर कम शिकार घनत्व वाले क्षेत्रों में शाकाहारी जीवों के स्थानांतरण में भी योगदान दिया है। दोनों ही कर्मचारियों ने जंगल की विषम परिस्थितियों में रहकर अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया है साथ ही अपने कर्तव्य निर्वहन से अन्य कर्मचारियों को भी सदैव प्रेरित किया हैl उपरोक्त कार्य वन संरक्षण के क्षेत्र में कान्हा पार्क प्रबंधन द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याें का उत्कृष्ठ उदाहरण है। बाईट - डॉ संदीप अग्रवाल - पशु चिकित्सक - कान्हा टाइगर रिजर्व - मण्डला ।
3
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 29, 2025 09:49:07
Udaipur, Rajasthan:
नाग पंचमी के मौके पर सलूंबर के बलीचा गांव में वासक राजा की बांबी मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। इस दौरान सभी ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। वही भक्तों को 200 किलो खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
1
Report
STSATISH TAMBOLI
Jul 29, 2025 09:48:51
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा। शहर के महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 74 वर्षीय वृद्ध ने मासूम बच्ची के साथ अनाचार करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दशरथ गुप्ता को उसके निवास से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी दशरथ गुप्ता की नजर उस पर पड़ी। आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने घर बुलाया, जहां उसने उसके साथ मारपीट की और अनाचार का प्रयास किया। डरी-सहमी बच्ची ने घटना की जानकारी रोते हुए अपने परिजनों को दी। बच्ची की आपबीती सुनते ही परिजन तुरंत महिला थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बाइट - कृष्ण कुमार चंद्रकार, डीएसपी कवर्धा:
3
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 29, 2025 09:48:02
Delhi, Delhi:
*मनीष सिसोदिया, आप नेता* आज आपके सामने एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे शिक्षा पर बात करने आए हैं। जिस समय अभी हम बात कर रहे हैं उसी समय थोड़ी देर पहले शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन बुलाया था और बताया था कि शिक्षा को कहां कहां से ले गए हैं दुनिया अपने बच्चों को कौन से युग के तैयार कर रहे हैं और हम कैसे बच्चों को मरने के लिए तैयार कर रहे हैं आपने झालावाड़ का वीडियो देखा होगा कि कैसे बच्चों की लाश परिजन लेकर आए मोदी जी ने इसका जिक्र किया होगा कि नई शिक्षा नीति के तहत झालावाड़ हो रहा है राजस्थान के अखबारों ने जब लिस्ट छापी तो वहां के शिक्षा मंत्री ने कह दिया पैसे नहीं है हापुड़ की तस्वीर आई। पूरे देश में लोग जागरूक हो गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने देश को शिक्षा के नाम पर लूटा है। आज जापान अपने देश के बच्चों को कोडिंग सिखाता है। जापान में छठी क्लास का बच्चा ऐप बनाया है। हम टूटी हुई छत के नीचे मरने को मजबूर कर रहे हैं। 2018 से चीन अपने स्कूलों में AI सिखा रहा है। और हम अपने बच्चों को जाति धर्म के नाम पर लड़ाना सिखा रहे हैं। *जहां जहां हम सरकार में नहीं है वहां हम इंतजार नहीं कर सकते कि हम सरकार में नहीं है तो हम काम करेंगे। हम मौजूदा सरकारों से लड़ेंगे। आज इस पर चर्चा हुई। आज 20 राज्यों के प्रभारी यहां बैठे और मिलकर तय किया कि झालावाड़ जैसी घटनाएं फिर ना और इसको हम पहले से अलर्ट करें। 1 से 7 अगस्त तक हमारे 3000 कार्यकर्ता इन 20 राज्यों में जाकर देखेंगे कि झालावाड़ जैसी स्थिति तो किसी स्कूल में नहीं है। स्कूलों की स्थिति का आंकलन करके मीडिया और लोकल एडमिन के सामने और देश के सामने रखेंगे* झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे के बाद आम आदमी पार्टी ने देश भर के स्कूलों की हालात देखने के लिए लांच किया अभियान स्कूलों की हालत जानने के लिए 20 राज्यों में AAP के 3000 कार्यकर्ता करेंगे स्कूलों की विजिट 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा ये अभियान
3
Report
AMANIL MOHANIA
Jul 29, 2025 09:47:58
Nuh, Haryana:
Story :- विधायक आफताब अहमद ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक। नूंह विधानसभा में पीने के पानी की किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। कई गांव में पिछले कई महीनो से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है तो कुछ गांव में जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीने के पानी की लाइन तो डाल दी गई लेकिन अभी तक पानी मुहैया नहीं कराया गया है। जिसको लेकर विधानसभा के कई गांव के लोगों ने विधायक आफताब अहमद से पीने की पानी की समस्या को अवगत कराया जिसको लेकर विधायक ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और गांव में लोगों को पीने के पानी जल्द से जल्द मुहैया करने के लिए कहा। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि काफी लंबे समय से विधानसभा के कई गांव से पीने के पानी की शिकायतें आ रही थी। अधिकारी को पीने के पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में रेनीवेल परियोजना, बादली परियोजना, नूरपुर परियोजना से पीने का पानी सुचारू रूप से शुरू किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा के जिन गांवों में पीने के पानी की ज्यादा जरूरत है उन गांवों को पहचान कर पीने का पानी दिया जाए। इसके अलावा नूंह शहर में भी पीने के पानी तथा सीवर की समस्या को दूर किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसी के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। बाइट :- आफताब अहमद विधायक नूंह।
1
Report
VRVIJAY RANA
Jul 29, 2025 09:47:44
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर चंड़ीगढ़ में दर्ज हुई एफ आई आर पंजाब यूनिवर्सटी में कार्यक्रम के दौरान बैन गाने गाने के आरोप में हुई एफआईआर दर्ज गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देता है सिंगर मासूम शर्मा हरियाणा सरकार ने भी मासूम शर्मा के कई गानों को किया है बैन 28 मार्च को यूनिवर्सिटी में हुआ था शो पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में डाली गई थी याचिका हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए चंड़ीगढ़ के डीसी , डीजीपी और पीयू प्रशासन को जारी किया था नोटिस इसके बाद मासूम शर्मा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका की गई थी दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2019 में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए इस कार्यक्रम को मंजूरी दी। कोर्ट के आदेश में ऐसे गीतों के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी, जो हिंसा, नशा और शराब को बढ़ावा देते हैं।
3
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 29, 2025 09:47:39
Ganderbal, :
When asked about union Home Minister Amit Shah revealing in Lok Sabha about killing of terrorists of Pahalgam attack in Operation Mahadev, JKNC chief Farooq Abdullah says, "Since I don''''t know them, those who have seen them, can only identify. If they were the same, it is great, they got this lesson that terrorism can never succeed."
3
Report
Advertisement
Back to top