Back
Hathras204101blurImage

हाथरस में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अभी नहीं मिला कोई मामला

Akrosh Varshney
May 24, 2025 13:45:45
Hathras, Uttar Pradesh

देश और प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसको लेकर हाथरस स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। भले ही शासन की ओर से अब तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड बनाया जाएगा। पर्याप्त संसाधन और व्यवस्था पहले से तैयार हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें और सतर्कता बरतें। स्वास्थ्य विभाग शासन से दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|