Hathras - युवकों ने कार की छतों पर किया खतरनाक खेल
हाथरस जिले में युवकों द्वारा कार की छतों पर बैठकर खिड़कियों से लटक कर स्टंट करने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस द्वारा युवकों पर ₹7000 का जुर्माना चालान किया गया था। वहीं अब सिकंदरा राऊ में भी युवकों द्वारा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीटी रोड पर आधा दर्जन कारों पर दो दर्जन से अधिक युवक सवार है जो कार की छतों पर बैठे हैं और खिड़कियों से लटक रहे हैं और कार के साथ दौड़ते हुए चल रहे हैं। इन युवकों के द्वारा सिकंदरा राऊ बस स्टैंड से लेकर पंत चौराहे तक स्टंट बाजी करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया. युवकों द्वारा की गई स्टंट बाजी रोड पर किसी के लिए भारी भी पड़ सकती थी. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|