Back
सीतापुर में 8 घंटे में खुलासा, हत्या का रहस्य चौंकाने वाला!
Sitapur, Uttar Pradesh
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने महज हत्या की घटना का 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. यह हत्या आपत्तिजनक चैट को लेकर की गई. पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आलाकत्ल बरामद कर लिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। आपको बता दें कि आज सुबह जिला अस्पताल के सामने एक बोलेरो में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एएसपी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे थे वहीं एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और नगर कोतवाली पुलिस की पांच टीमें बनाकर हत्या के खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने महज 8 घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया। घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या महज आपत्तिजनक चैट को लेकर की गई। बताया जा रहा है की आपत्तिजनक चैट को लेकर अभियुक्त आशीष और मृतक जितेंद्र के बीच वाद विवाद हुआ था। इसके बाद मृतक जितेंद्र के साथ आशीष तथा उसकी पत्नी मुस्कान रूपम और अनुज के द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। जिससे जितेंद्र के गंभीर चोटें आई थी। वही इस खुलासे पर एएसपी आलोक सिंह ने बताया आज सुबह हॉस्पिटल रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पांच टीमों का खुलासे को लेकर गठन किया गया था। मृतक रात को अभियुक्त के घर गया और आपत्तिजनक चैट बरामद हुई है। जहां अभियुक्त और पत्नी सहित दो अन्य लोगों ने मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद युवक को बोलेरो से छोड़कर फरार हो गए। इस चैट में दोनों के बीच में आपत्तिजनक बातें थी जिसके बाद मारपीट हुई।
बाइट–आलोक सिंह (ASP सीतापुर)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement