Back
Deepesh Bhardwaj
Hathras204101

Hathras: ट्रैक्टर का पहिया फटा, रिम का पुर्जा लगने से युवक की गई जान

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajMay 12, 2025 07:59:11
Hathras, Uttar Pradesh:

हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के नगला गुलाबी गांव का रहने वाला युवक संदीप, सोमवार को कासगंज रोड पर अपने काम के लिए जा रहा था। रास्ते में सिकंदरा राऊ के पंत चौराहे पर अचानक एक ट्रैक्टर का टायर फट गया। टायर के साथ निकला रिम का एक हिस्सा युवक के सिर में जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव उठाने के दौरान परिजनों की पुलिस से कहासुनी भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया।

2
Report
Hathras204215

हाथरस में आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajMay 01, 2025 13:55:36
Mirpur, Uttar Pradesh:
हाथरस, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध म जनपद के साथ हीें सिकन्दरा राऊ के बाजार को संपूर्ण रूप से बंद कर मृतकों श्रद्धांजलि दी गई l सभी व्यापार मंडल, ट्रेड यूनियन सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन आदि संगठनों ने बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है l व्यापारियों ने सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे लगा दिए और उस पर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की माँग की गई है।
0
Report
Hathras204215

Hathras - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोडर हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 28, 2025 05:40:54
Mirpur, Uttar Pradesh:

एक लोडर मैजिक सिकंद्राराऊ से दिल्ली कानपुर हाइवे पर से एटा की ओर जा रहा था, उमरावपुर के पास बीती रात एटा की ओर से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे से में लोडर में बैठे एक 8 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालात को नाजुक बताते हुएवडेर रात अग्रिम उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।

0
Report
Hathras204215

हाथरस में किसानों के खेतों में लगी भीषण आग

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 27, 2025 04:37:22
Mirpur, Uttar Pradesh:
हसायन क्षेत्र के गांव जगदेवपुर में खेतों में अज्ञात कारणों के चलते किसानों के खेतों में भीसड़ आग लग गई, आग लगते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और लोग मौके पर आग बुझाने दौड़ पड़े लेकिन आग काफी विकराल थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा मुश्किल आग पर काबू पाया गया। जब तक आज बुझी तब तक किसानों का 60 बीघा खेत का भूसा जलकर राख हो चुका था जिससे किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
0
Report
Advertisement
Hathras204215

Hathras - हाईवे पर भयानक दुर्घटना, एक की मौत, दूसरा घायल

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 23, 2025 04:32:08
Mirpur, Uttar Pradesh:

हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली कानपुर हाईवे पर स्थित रतिभानपुर गाँव के पास बीती देर रात एक आयशर कैंटर मिनी ट्रक ने मैक्स लोडर गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

0
Report
Hathras204215

Hathras - युवकों ने कार की छतों पर किया खतरनाक खेल

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 22, 2025 06:31:05
Mirpur, Uttar Pradesh:

हाथरस जिले में युवकों द्वारा कार की छतों पर बैठकर खिड़कियों से लटक कर स्टंट करने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस द्वारा युवकों पर ₹7000 का जुर्माना चालान किया गया था। वहीं अब सिकंदरा राऊ में भी युवकों द्वारा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीटी रोड पर आधा दर्जन कारों पर दो दर्जन से अधिक युवक सवार है जो कार की छतों पर बैठे हैं और खिड़कियों से लटक रहे हैं और कार के साथ दौड़ते हुए चल रहे हैं। इन युवकों के द्वारा सिकंदरा राऊ बस स्टैंड से लेकर पंत चौराहे तक स्टंट बाजी करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया. युवकों द्वारा की गई स्टंट बाजी रोड पर किसी के लिए भारी भी पड़ सकती थी. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Report
Hathras204215

Hathras - अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी हुई फसल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया बमुश्किल काबू

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 20, 2025 17:52:18
Mirpur, Uttar Pradesh:
हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के गांव नगला शेखा पट्टी देवरी की रहने वाली महिला किसान गुड्डी देवी की साढे पांच बीघा खेत की गेहूं की फसल कटी हुई रखी थी। अज्ञात कारणों के चलते उसमें आग लग गई। आग की लपटें देख गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर भाग छूटे। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई जिसके द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। जब तक आज बुझी तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने स महिलाे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
1
Report
Hathras204215

Hathras - युवा किसान की ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 19, 2025 06:04:24
Mirpur, Uttar Pradesh:

हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर का रहने वाला युवा किसान मानवेंद्र अपने खेतों से गेहूं लादकर  ट्रैक्टर ट्राली से गांव लौट रहा था। शुक्रवार रात 12 बजे करीब मथुरापुर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और रजवाह में पलट गया जिसके नीचे मानवेंद्र की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीण और परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई जिसने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करवा कर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मानवेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

1
Report
Hathras204215

हाथरस में पूर्व एमसीडी कर्मचारी की संदिग्ध मौत

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 18, 2025 08:58:52
Mirpur, Uttar Pradesh:

हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के ढड़ोली में पूर्व एमसीडी कर्मचारी राजपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पोस्टमार्टम हाऊस पर दिल्ली से पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया उनके चचेरे भाइयों के द्वारा नशे की हालत में उनसे गांव में पैतृक जमीन लिखवा ली थी जिसको लेकर उन्हें जहर खिलाकर मार दिया गया है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

0
Report
Hathras204101

हाथरस में अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी हुई फसल में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 17, 2025 07:11:45
Hathras, Uttar Pradesh:

हाथरस के सिकन्दरा राऊ तहसील क्षेत्र के गांव बदनपुर के रहने वाले तालेवार यादव की पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल कटी हुई रखी थी। अज्ञात कारणों के चलते बीती रात उसमें आग लग गई। आग की लपटें देख गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर भागे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया पर आग नहीं बुझी। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई, जिसके द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। 

1
Report
Hathras204102

Hathras - भयानक सड़क हादसा: तीन की मौत, दो घायल

Deepesh BhardwajDeepesh BhardwajApr 15, 2025 07:51:28
Kailora, Uttar Pradesh:
मंगलवार को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित सेंगर नदी के पुल पर एक ईको कार ने गड्ढे बचाने के चलते पहले बाइक सवारों में टक्कर मारी फिर स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। 2 मृतकों की पहचान विशाखापट्टनम में तैनात नौसेना के जवान सुमित 22 वर्ष और उसके भाई अमित 24 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों भाई जलेसर से अपने घर मुरसान थाना क्षेत्र के नगला पदू लौट रहे थे। पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
1
Report