
Hathras: ट्रैक्टर का पहिया फटा, रिम का पुर्जा लगने से युवक की गई जान
हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के नगला गुलाबी गांव का रहने वाला युवक संदीप, सोमवार को कासगंज रोड पर अपने काम के लिए जा रहा था। रास्ते में सिकंदरा राऊ के पंत चौराहे पर अचानक एक ट्रैक्टर का टायर फट गया। टायर के साथ निकला रिम का एक हिस्सा युवक के सिर में जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव उठाने के दौरान परिजनों की पुलिस से कहासुनी भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया।
हाथरस में आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद
Hathras - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोडर हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत
एक लोडर मैजिक सिकंद्राराऊ से दिल्ली कानपुर हाइवे पर से एटा की ओर जा रहा था, उमरावपुर के पास बीती रात एटा की ओर से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे से में लोडर में बैठे एक 8 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालात को नाजुक बताते हुएवडेर रात अग्रिम उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।
हाथरस में किसानों के खेतों में लगी भीषण आग
Hathras - हाईवे पर भयानक दुर्घटना, एक की मौत, दूसरा घायल
हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली कानपुर हाईवे पर स्थित रतिभानपुर गाँव के पास बीती देर रात एक आयशर कैंटर मिनी ट्रक ने मैक्स लोडर गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।