Hathras - बिजली कटौती पर किसानों का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
बिजली कटौती के मुद्दे पर सादाबाद बिसावर में लोगों और किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसका असर फसलों पर भी पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी औऱ भाजपा नेता जगवेन्द्र चौधरी सहित लोगों ने बिजली घरों पर प्रदर्शन किया और एक्सईएन को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बिजली कटौती से फसलें खराब हो रही हैं, खासकर बाजरा ,मूंग और सब्जियों की फसलें. नहर रजवाहों में पानी नहीं आने से समस्या और बढ़ रही है. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और अधिकारियों के पक्ष में खड़े रहने से जन आक्रोश बढ़ रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|