मंडी परिसर से बाइक चोरी सासनी-21 जनवरी।
आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू मंडी परिसर से अज्ञात चोर एक ग्रामीण की बाइक चोरी कर ले गये। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव रघनियां निवासी पीड़ित संदीप कुमार ने कहा है कि वह न्यू सब्जी मंडी परिसर में सब्जी आदि लेने के लिए गया था और वहीं अपनी स्प्लेंडर बाइक को खड़ा कर दिया और सामान खरीदने लगा, तभी अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। सामान लेने के बाद जब वह वापस आया, तो उसकी बाइक गायब थी। बाइक ना पाकर उसके होश उड़ गये और बाइक को इधर-उधर काफी देर तक खोजा, मगर बाइक नहीं मिली।