Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

हाथरस सत्संग हादसे के चलते आरोपियों की हुई कोर्ट मार ऑनलाइन पेशी

Jul 29, 2024 17:29:58
Hathras, Uttar Pradesh

हाथरस के सिकंदराराऊ में 2 जुलाई को हुए सत्संग हादसे, जिसमें 121 लोगों की जान जान गई थी, मामले में आज आरोपियों की हाथरस न्यायालय में ऑनलाइन पेशी हुई। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने न्यायालय पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस घटना को एक साजिश बताया और कहा कि यह सरकार और साकार हरि को बदनाम करने के लिए की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 25, 2025 12:13:53
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 25, 2025 12:07:26
Noida, Uttar Pradesh:ब्यावर में ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान. शहर में यातायात दबाव बढ़ने और नियमों की अनदेखी रोकने के उद्देश्य से अभियान चला गया. अभियान जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह राठौड़ के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया. निगरानी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी पूनम बिश्नოई के नेतृत्व में रही. बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग और निर्धारित मार्ग से बाहर संचालन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. कई ई-रिक्शा जब्त और चालान काटे गए. प्रमुख चौराहों व व्यस्त बाजार क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई. दुर्घटना रोकने और शहर में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई जारी रहेगी.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 12:07:09
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 25, 2025 12:06:57
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर बदरीनाथ धाम के समीप स्थित देश के सीमांत ग्राम माणा में आज से देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव की रंगारंग आगाज हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर भारत एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा और बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने दीप प्रज्वलित करके किया। बीओ 1 / भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह दो दिवसीय उत्सव देश के प्रथम ग्राम माणा को सीमांत पर्यटन, सांस्कृतिक गौरव और सामुदायिक विकास के एक जीवंत केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। महोत्सव में गढ़वाल की समृद्ध परंपराओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएँ, हस्तशिल्प, स्थानीय जड़ी-बूटियों एवं जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह पहल गढ़वाली संस्कृति को प्रवासन रोकने और लोगों को अपने पैतृक गांवों की ओर लौटने के लिए प्रेरित करने के एक सशक्त माध्यम के रूप में भी देखी जा रही है। यह उत्सव सीमांत पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा, जो सीमांत क्षेत्रों के सशक्तिकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य से जुड़ा है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 25, 2025 12:06:26
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर कांग्रेस का विरोध, गांधी पार्क में मौन व्रत रखकर जताया रोष, प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए लगातार कर रहे कांग्रेसी विरोध, इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव मनोज चौधरी,नितिन वत्सस सहित कई नेता रहे मौजूद Intro - कांग्रेस ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए बीकानेर के गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही है। मौन व्रत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रतीकात्मक तरीके से अपनी नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव मनोज चौधरी, नितिन वत्स सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान गांधी पार्क में शांति बनाए रखते हुए कांग्रेसजनों ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 12:06:11
Jodhpur, Rajasthan:लूणी जोधपुर पंचायत समिति सदस्य मारपीट मामला ग्रामीणों में भारी रोष पंचायत समिति सदस्य मामले में निष्पक्ष कार्यवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन लूणी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर सौंपा ज्ञापन लूणी क्षेत्र के सतलाना पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सागर के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस नेता, सरगरा समाज और ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। समाज बंधु पाबूराम सरगरा ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब की दुकान पर पंचायत समिति सदस्य पर कायरता पूर्वक धारदार हथियारों ने बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना लूणी में दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वही इसी घटना में पंचायत समिति सदस्य को नया दिलवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने को लेकर सरगरा समाज, कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने मिलकर एसडीएम कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत समिति सदस्य पर हमला की घटना को निंदनीय बताया तथा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना इसको लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। दो मुख्य आरोपी सवाई सिंह ने पंचायत समिति सदस्य को फोन करके बुलाया और मारपीट की। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया। शराब की दुकान भी अवैध जमीन पर चल रहा है। वही इस मौके पर समाज बंधुओं ने पंचायत समिति सदस्य के साथ खड़े रहकर न्याय दिलवाने में सहयोग करने की अपील की। बाइट विजय लक्ष्मी पटेल (महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस) बाइट नरपत पन्नू (प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी)
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 25, 2025 12:05:49
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों के साथ अहम बैठक हुई,,,,,, बैठक में चारदीवारी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं — अवैध अतिक्रमण, पार्किंग, ई-रिक्शा संचालन, बढ़ती चोरी की घटनाएँ और स्वच्छता व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई,,,,,, व्यापारियों ने चारदीवारी में बढ़ते अतिक्रमण और चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई,,,,,,, इस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गश्त बढ़ाने और व्यापारियों की सहभागिता से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए,,,,, व्यापारियों की पहल पर महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा बेहतर हो सके,,,,,चारदीवारी को हराभरा बनाने के लिए डिवाइडर में पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया,,,,,, व्यापारियों द्वारा स्वयं पेड़ लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र को ग्रीन जोन में तब्दील किया जा सके,,,,बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था सुधारने, अतिक्रमण हटाने, महिला शौचालयों के निर्माण, पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने और नाइट बाजार विकसित करने के निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने कहा कि “व्यापारियों की सहभागिता से चारदीवारी के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे,,,,,, उन्होंने यह भी कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए फ्लैक्स बोर्ड नहीं लगाने और समान शाइनिंग बोर्ड लगाने की दिशा में काम किया जाएगा,,,,,बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, जौहरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, त्रिपोलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक भारद्वाज, विष्णु शर्मा, हेरिटेज नगर निगम आयुक्त निधि पटेल और एडिशनल डीसीपी (नार्थ ) ट्रैफ़िक मौजूद थे,,,,,,
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 25, 2025 12:05:25
Thane, Maharashtra:छत्रपतींच्या मंदिरावर सिनेकलाकारांची गर्दी.... पुन्हा शिवाजी राजे भोसलेची टीम छत्रपतींच्या मंदिरावर... शिवाजीराजांना नतमस्तक होत केला‌ मानाचा मुजरा... "पुन्हा शिवराजे भोसले" हा बळीराजाच्या जिवनावर आधारीत असणाऱ्या या चित्रपटाची संपूर्ण टीम आज भिवंडी तालुक्यातील मराडे पाडा येथील छत्रपतींच्या मंदिरात दाखल‌ होत महाराजांचा मानाचा मुजरा करत नतमस्तक झाली. यावेळी मराठी कलाकार मंडळीनी शिव गर्जना करत छत्रपतींच्या नावाचा जयघोष केला. यावेळी चित्रपटाचे दिग्दर्शन महेश मांजरेकर, सिध्दार्थ जाधव व इतर सर्व कलाकार मंडळी उपस्थित होती.‌ याप्रसंगी ठाणे जिल्ह्यातील भिवंडी, शहापूर, कल्याण, वाडा आदी तालुक्यातील शिव भक्त व सिने रसिकांनी मोठी गर्दी केली होती. यावेळी महेश मांजरेकर म्हणाले की, हा चित्रपट खरंतर बळीराजासाठी निर्माण केला आहे. महाराष्ट्रात अनेक ठिकाणी शेतकरी आत्महत्या करत आहेत. आजच वर्धा मध्ये सहा शेतकऱ्यांनी आत्महत्या केल्याची बाब समोर आली आहे. शेतमालाला भाव न मिळाल्यामुळे शेतकरी आत्महत्या करत आहेत, हे कधी थांबणार आहे. या चित्रपटाच्या माध्यमातून लोकांमध्ये जनजागृती व्हावी हा या चित्रपटाचा खरा उद्देश आहे. सर्वसामान्य नागरिकांनी शेतकऱ्यांसाठी काहीतरी करावे, सरकारला जे काही करायचं आहे ते करेल. परंतु आपण सर्व सामान्य नागरिकांनी जर बळीराजासाठी हातभार लावला तर माझा सिनेमा बनवण्याचा जो उद्देश्य होता तो पूर्ण होईल. आपण जे जेवण जेवतो त्या जेवणाच्या घासाच्या मागे एखाद्या बळीराजाची आत्महत्या असेल हा विचार करणे गरजेचे आहे. प्रशासनावर अवलंबून न राहता देशातील जनतेने बळीराजाच्या मागे उभे राहणे गरजेचे आहे. बळीराजाचा आयुष्य कसे आनंदित करता येईल हा विचार करायला पाहिजे. महाराष्ट्राच्या जनतेमध्ये एवढे ताकत आहे की एकही शेतकऱ्याला आत्महत्या करून देणार नाही. शेतकऱ्यांना आवाहन करताना महेश मांजरेकर यांनी सांगितले की त्यांनी आत्महत्या करताना आज न करता त्याने उद्या करावी, आज त्यांनी विचार करावे, बोलावे आणि व्यक्त व्हावे. प्रशासनाच्या अनेक योजना शेतकऱ्यांपर्यंत पोहोचत नाही त्यामुळे आपण शेतकऱ्यांसाठी काय करू शकतो त्यासाठी प्रयत्न करावे. यामुळेच मी हा चित्रपट निर्माण केला आहे, जेणेकरून जनजागृती व्हावी. तसेच छत्रपती शिवाजी महाराज यांचं महाराष्ट्रातील पहिलं व्हील मंदिर येथे येऊन जर महाराजांच्या दर्शन घेतला नसता तर या चित्रपटाच्या प्रमोशन मध्ये कुठेतरी कमी राहिले असती. त्यामुळे या चित्रपटातील संपूर्ण टीमने या ठिकाणी येऊन महाराजांच्या चरणी नतमस्तक होत मानाचा मुजरा केला आहे. बाईट-महेश मांजरेकर
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 25, 2025 12:05:05
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में छठ पूजा को लेकर प्रमुख तालाबों की सफाई और घाटों के रंग रोगन का काम नगर निगम ने तेज कर दिया है, नगर निगम का दावा है कि की बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष छठ पर्व के पहले ही निगम अमले ने तालाबों की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया है, महापौर संजय पांडे ने दावा करते हुए कहा शहर के प्रमुख तालाबों के 18 घाटों की सफाई पूरी कर ली गई है सबसे ज्यादा गांगमुंडा तालाब में छठ पूजा के लिए 11 घाट तैयार किए गए है, हर वर्ष गांगमुंडा तालाब में सबसे ज्यादा भीड़ छठ के दौरान होती है इसके अलावा ऐतिहासिक दलपत सागर के घाटों को भी साफ सफाई कर ली गई है । वहीं नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के नाम पर खाना पूर्ति करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है , कांग्रेस पार्षद एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी का कहना है कि नगर निगम के द्वारा साल भर तालाबों की साफ सफाई में लापरवाही बरती जाती है जबकि छठ पूजा और विशेष आयोजनों के दौरान नगर निगम खानापूर्ति करने का काम करता है।
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Oct 25, 2025 12:03:47
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ से खबर है जहा पेशेवर और फर्जी जमानत डरो के गिरोह का प्रतापगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए कड़ा एक्शन लिया है, पुलिस ने इस गिरोह के 11 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार 11 अभियुक्त अपराधियों के लिए मददगार साबित हो रहे थे, इन सभी के द्वारा न्यायालय में फर्जी शपथ पत्र और थाने का फर्जी वेरीफिकेशन लगाकर बड़े अपराधियों की जमानत ली जाती थी, गिरफ्तार आरोपी 5 -6 बदमाशो की न्यायालय में जमानत ले चुके थे, यह सभी जमानतदर न्यायालय में झूठा शपथ पत्र दिया करते थे कि यह मेरी पहली जमानत है, इसके बाद कई अपराधियों की जमानत दिया करते थे, इसके एवज में इन जमानतदारों को 3 हजार रुपए मिला करते थे, कुछ वकीलों की साठगांठ से पेशेवर एवं फर्जी जमानत लेने का खेल न्यायालय में खेला जा रहा था, पुलिस ने रत्नाकर सिंह, सिकंदर खान ,बृजेश सिंह ,कुंजीलाल ,अनुराग यादव, शब्बीर ,जीत लाल अजब नारायण, इंद्रजीत सिंह,मूलचंद, ताराचंद, को गिरफ्तार किया, गैंगस्टर, गोकशी,हत्या ,डकैती जैसे संगीन मामलों में बदमाशों का लेते थे जमानत पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का किया खुलासा।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 25, 2025 12:03:13
Karnaprayag, Uttarakhand:बदरीनाथ धाम के समीप स्थित देश के सीमांत ग्राम माणा में आज से देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव की रंगारंग आगाज हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर भारत एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा और बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने दीप प्रज्वलित करके किया। बीओ 1 / भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह दो दिवसीय उत्सव देश के प्रथम ग्राम माणा को सीमांत पर्यटन, सांस्कृतिक गौरव और सामुदायिक विकास के एक जीवंत केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। महोत्सव में गढ़वाल की समृद्ध परंपराओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएँ, हस्तशिल्प, स्थानीय जड़ी-बूटियों एवं जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह पहल गढ़वाली संस्कृति को प्रवासन रोकने और लोगों को अपने पैतृक गांवों की ओर लौटने के लिए प्रेरित करने के एक सशक्त माध्यम के रूप में भी देखी जा रही है। यह उत्सव सीमांत पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा, जो सीमांत क्षेत्रों के सशक्तिकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य से जुड़ा है। देश के प्रथम गांव माना में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए उत्तर भारत एरिया की जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) लेफ्टिनेंट जनरल डी. जी. मिश्रा ने कहा कि यह भारतीय सेवा के लिए गौरव का पल है। भारतीय सेना , देश की सीमाओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के समाज और अर्थव्यवस्था के विकास म भीें आगे बढ़कर काम कर रही है। सेना की पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। रिवर्स माइग्रेशन, पलायन रोकने के प्रयास प्रयासों को बल मिल रहा है और वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम को सफलता मिल रही है। इन प्रयासों से हमारे सीमावर्ती गांव सुरक्षित होने के साथ-साथ तरक्की की नई राह पर चल रहे हैं।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 25, 2025 12:02:45
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top