
हाथरस में एक हादसे में श्रद्धालु की गई जान, कई घायल
हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया, जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही जान चली गई। आधा दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथरस सत्संग हादसे के चलते आरोपियों की हुई कोर्ट मार ऑनलाइन पेशी
हाथरस के सिकंदराराऊ में 2 जुलाई को हुए सत्संग हादसे, जिसमें 121 लोगों की जान जान गई थी, मामले में आज आरोपियों की हाथरस न्यायालय में ऑनलाइन पेशी हुई। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने न्यायालय पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस घटना को एक साजिश बताया और कहा कि यह सरकार और साकार हरि को बदनाम करने के लिए की गई है।
हाथरस में ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से गई जान
हाथरस में पीआरवी 1125 पर तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हाथरस में 44 चौकी प्रभारियों को मिले सीयूजी नंबर
हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने जिले के 44 चौकी और हल्का प्रभारियों को सीयूजी मोबाइल नंबर आवंटित किए हैं। यह पहली बार है जब चौकी स्तर पर ऐसे नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों को सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
हाथरस जीर्णोद्धार होने के बाद मंदिर में शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में लाला धनीराम मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों शिव भक्तों ने भाग लिया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया।