हाथरस में एक हादसे में श्रद्धालु की गई जान, कई घायल
हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया, जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही जान चली गई। आधा दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथरस सत्संग हादसे के चलते आरोपियों की हुई कोर्ट मार ऑनलाइन पेशी
हाथरस के सिकंदराराऊ में 2 जुलाई को हुए सत्संग हादसे, जिसमें 121 लोगों की जान जान गई थी, मामले में आज आरोपियों की हाथरस न्यायालय में ऑनलाइन पेशी हुई। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने न्यायालय पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस घटना को एक साजिश बताया और कहा कि यह सरकार और साकार हरि को बदनाम करने के लिए की गई है।
हाथरस में ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से गई जान
हाथरस में पीआरवी 1125 पर तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हाथरस में 44 चौकी प्रभारियों को मिले सीयूजी नंबर
हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने जिले के 44 चौकी और हल्का प्रभारियों को सीयूजी मोबाइल नंबर आवंटित किए हैं। यह पहली बार है जब चौकी स्तर पर ऐसे नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों को सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
हाथरस जीर्णोद्धार होने के बाद मंदिर में शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में लाला धनीराम मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों शिव भक्तों ने भाग लिया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
हाथरस में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 12 श्रद्धालु हुए घायल
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर से श्रद्धालुओं को लेकर कासगंज के सोरों कछला घाट जा रही एक डबल डेकर बस हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हाथरस युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
एडीएम न्यायिक और एसडीएम ने आरटीओ कार्यालय पर मारा छापा
हाथरस में बैखोफ चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम
हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला दमदम निवासी के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। युवक ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर पर काम करने वाली कर्मचारी आई थी और काम कर के चली गई। इसके बाद वह सब्जी खरीदने बाजार गए और लौटने पर देखा कि घर का दरवाजा खुला था और अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था। चोर नगदी और आभूषणों सहित करीब 10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए हैं।
हाथरस के जवान की कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहादत
हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला मनी के निवासी सुभाष चंद्र, जो कश्मीर के राजौरी में 7 जाट रेजीमेंट में तैनात थे, आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। हाथरस प्रशासन की टीम शहीद के गांव नगला मनी पहुंची और परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौरव आर्य निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा और ब्रज क्षेत्र मंत्री डॉली मौहर, वासुदेव माहौर, संजय सक्सेना, दिनेश शर्मा, सभासद अभिषेक राज मोहित शर्मा, रमेश राजपूत ने वृक्षारोपण किया।