Hardoi - बाइक हादसे में दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत
शाहाबाद थाने के सिकन्दर निवासी रामगुनी अपने मायके हरपालपुर के महितापुर से बाइक पर सवार होकर अपने देवर अनुदेश व तीन बच्चों के साथ ससुराल जा रही थी। बाइक पर तीन मासूमों सहित पांच लोग सवार थे। शाहाबाद मार्ग पर कस्बे के बैरियर तिराहे के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए सड़क पर पड़ी मौरंग में बाइक का पहिया पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सामने से आ रहे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। बाइक सड़क पर गिरने से उस पर सवार दो मासूम भाई-बहन डंपर के पहिये के नीचे आ गए और कुचल गए। जबकि सड़क के दूसरी तरफ गिरने से मां और उसकी गोद में एक मासूम बाल-बाल बच गया। हैलमेट होने के कारण बाइक चालक को भी मामूली चोटें ही आई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|