Back
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10 करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार!
Delhi, Delhi
शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने स्टाक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सहजनवा क्षेत्र के गांव सरिया निवासी जना क्षेत्र के शशि प्रताप के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 50 से अधिक लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की आनलाइन धोखाधड़ी की है।
पुलिस को इस मामले की जांच में पता चला कि शशि के बैंक खाते में अलग-अलग 105 बैंक खातों से 10.41 करोड़ रुपये की रकम का लेन-देन हुआ है। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, चार सिमकार्ड, एक चेकबुक व अन्य सामान बरामद किया है। निहाल ने एमसीए किया है।
कुछ दिनों पहले शाहदरा में रहने वाली सचिन तोमर ने साइबर थाने में ठगी की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक नंबर से साक्षी यादव नाम की युवती का फोन आया।
उसने उसे स्टाक मार्केट में ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। पीड़ित ने एक एप के जरिये शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 8.15 लाख रुपये आनलाइन लगा दिए, लेकिन इसके बाद एप के साथ ही युवती का फोन नंबर भी बंद हो गया।
आनलाइन ठगी की शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में इस मामले में कार्रवाई के लिए एसआइ श्वेता शर्मा की एक टीम बनाई गई। पुलिस ने उन बैंकों की पड़ताल की, जिसमें ठगी की रकम गई थी।
पता चला आंध्र प्रदेश के एक केनरा बैंक की शाखा में 5.75 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं। बाद में वह रकम गोरखपुर में रहने वाले शशि नाम युवक के एक्सिस बैंक खाते में गई है। इसके बाद पुलिस ने शशि को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर इसी गांव के निहाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शशि ने पुलिस को पूछताछ में बता खाता किराये पर लिया था। तय हुआ था ठगी की रकम का डेढ प्रतिशत उसे मिलेगा।
निहाल उसे कुछ दिन पहले हवाई जहाज से नेपाल ले गया था। वहां एक होटल में उसे रुकवाया था। वह यहां करीब दस दिन रुका। इस बीच उसके खाते में विभिन्न खातों से 10.41 करोड़ की रकम आई। निहाल ने उसे 10 लाख रुपये नकद दिए। निहाल ने पुलिस को बताया कि वह ठगों से जुड़ा हुआ है और उन्हें ठगी के लिए किराये पर बैंक खाते उपलब्ध करवाता है। गेमिंग एप के जरिये ठगी की रकम को विदेश में ठगों को भेज दिया जाता है। पुलिस ठगी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement