Hardoi - 70 की उम्र में मिटा माथे का कलंक, बुजुर्गों ने योगी सरकार और पुलिस का जताया आभार
जिले में अपराध की दुनिया में कभी दबदबा रखने वाले बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों के माथे से अब दाग मिट गया है. योगी सरकार की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के 123 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद करने की घोषणा की. इनमें से 23 अपराधी 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जो पिछले 10 वर्षों से किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहे. पुलिस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों से इन बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने उनकी हिस्ट्रीशीट बंद करने की बात कही, जिसके बाद उनके चेहरे पर संतोष और राहत की झलक देखने को मिली।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|