Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में डीजे बंद कराने को लेकर गोली, 25 हजार इनामी आकाश गौतम गिरफ्तार

ADASHISH DWIVEDI
Dec 11, 2025 04:32:20
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में डीजे बंद करने की बात पर बुजुर्ग को मारी थी गोली, 25 हजार का इनामी हत्यारोपी आकाश गौतम पुलिस गिरफ्त में वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बंद करने को लेकर मामूली विवाद में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात मामले में हरदोई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने 25 हजार रुपये के घोषित इनामी आकाश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आकाश गौतम के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना 27 नवंबर 2025 की रात की है। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में एक शादी समारोह चल रहा था। रात 12 बज चुके थे और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करते हुए डीजे संचालक अमित ने डीजे बंद कर दिया। इसी बात से नाराज दूल्हे के बहनोई अखिलेश गौतम और उसके साथी आकाश गौतम भड़क उठे।विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने डीजे संचालक के 60 वर्षीय पिता पुत्तीलाल पर तमंचे से गोली चला दी।गोली लगते ही पुत्तीलाल जमीन पर गिर पड़े और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आई।मुख्य आरोपी अखिलेश गौतम को 29 नवंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,लेकिन दूसरा मुख्य आरोपी आकाश गौतम फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने आकाश पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश में विशेष टीमें लगाई गई थीं। लगातार 13 दिन तक छापेमारी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सतीश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस Team ने देर रात आकाश गौतम को दबोच लिया।आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।पुलिस ने आकाश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 3/25 आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।उसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सतीश चन्द्र, उप-निरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह और कांस्टेबल शिवम कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार में राहत की लहर है और लोगों ने पुलिस की सराहना की है।एसपी हरदोई ने टीम को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 11, 2025 05:46:57
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में हनुमान अष्टमी: जहाँ महाकाल और हनुमान का दिव्य संगम जीवित है उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक ऐसी परंपरा आज भी जीवित है,जो हनुमान जी के साक्षात दर्शन और महाकाल बाबा..दोनों को एक सूत्र में बांधती है। और ठीक कल उज्जैन में विशेष हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी। यह कहानी है कोटि तीर्थ की, और महाकाल–हनुमान के दिव्य संबंध की। पूरे भारतवर्ष में जहाँ हनुमान जयंती मनाई जाती है, उज्जैन में हनुमान अष्टमी का उत्सव बनाया जाता है। महाकाल मंदिर के पुजारी राम शर्मा बताते हैं कि अवंतिका नगरी में यह परंपरा इसलिए प्रचलित है क्योंकि यहीं पर हनुमान जी ने साक्षात दर्शन दिए थे। जब ये ख्याति पूरे शहर में फैली, तो हर मंदिर में उत्सव मनना शुरू हुआ और वही परंपरा आज तक चली आ रही है। महाकाल मंदिर परिसर में स्थित कोटि तीर्थ इस परंपरा का केंद्र है। पुजारी बताते हैं कि यह वही पवित्र कुंड है जिसे स्वयं हनुमान जी ने यहाँ स्थापित किया था। माना जाता है कि इसमें देश के सभी तीर्थों का जल समाहित है। यही जल प्रतिदिन भगवान महाकाल के प्रातःकालीन जलाभिषेक के लिए लिया जाता है। इसके साथ ही यह जल दैनिक पूजन, पंचोपचार, अगरबत्ती–दीप–नैवेद्य की विधियों और गर्भगृह में किए जाने वाले कई विशेष क्रियाकर्मों में भी प्रयोग किया जाता है। इसी कारण कोटि तीर्थ का महत्व केवल अभिषेक तक सीमित नहीं, बल्कि महाकाल की पूरी पूजा-पद्धति का आधार है। परंपरा और लोगों की आस्था को जोड़ने के लिए पुजारी परिवार ने कोटि तीर्थ स्थल पर हनुमान जी की एक विशेष मूर्ति स्थापित की है। कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहाँ हनुमान जी के दिव्य साक्षात्कार की कथा जुड़ी हुई है और इसी वजह से महाकाल और हनुमान की महिमा एक ही स्थल पर सजीव दिखाई देती है। पुजारी राम शर्मा बताते हैं कि हनुमान जी की सिद्धि और महिमा को याद करते हुए उज्जैन में अष्टमी के दिन विशेष उत्सव मनाया जाता है। कल यहाँ विशेष पूजन और अनुष्ठान होंगे। श्रद्धालु यह संदेश लेकर जाते हैं कि महाकाल की नगरी में हनुमान जी का आशीर्वाद आज भी उतनी ही शक्ति से प्रकट होता है जितना उनके साक्षात दर्शन के समय हुआ था। महाकाल के दरबार में स्थित कोटि तीर्थ सिर्फ एक कुंड नहीं बल्कि महाकाल और हनुमान के दिव्य संबंध का जीवंत प्रतीक है। इसी वजह से उज्जैन में हनुमान अष्टमी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सदियों पुरानी उस ऊर्जा का प्रमाण है जो आज भी इस स्थान को पवित्र बनाए हुए है। उज्जैन की यही अनूठी परंपरा महाकाल की नगरी को भारत के धार्मिक नक्शे पर खास पहचान देती है जहाँ महाकाल और हनुमान की शक्ति एक साथ अनुभव की जाती है। उज्जैन से अनिमेष सिंह की रिपोर्ट.. बाइट - राम शर्मा पुजारी महाकाल मंदिर
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 11, 2025 05:46:31
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली के पीथवाली मोहल्ले में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BL0) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोटपूतली में SIR प्रक्रिया के तहत बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में तैनात विजय गुर्जर (भाग संख्या 78, करवास गांव के सरकारी विद्यालय में पोस्टिंग) ने देर रात आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि वह कई दिनों से काम के दबाव और मानसिक तनाव में थे। विजय देर रात घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की; थोड़ी दूरी पर एक नीम के पेड़ से उनका शव फंदे से लटका मिला। परिजन उन्हें तुरंत राजकीय BDएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही SDM रामवतार मीणा, तहसीलदार रामधन गुर्जर और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। परिवार के अनुसार विजय कई दिनों से परेशान चल रहे थे; उनके चाचा बुधराम गुर्जर ने बताया कि उनसे कल देर शाम करीब 5 बजे बात हुई थी और वह डिप्रेशन में थे, उनका कहना था कि 200 नाम पेंडिंग चल रहे हैं और 30 फीसदी से अधिक आबादी पलायन कर चुकी है, जिससे मतदाताओं की तलाश कठिन हो रही थी। यह स्थिति बार-बार काम के दबाव बढ़ा रही थी। परिवार का आरोप है कि एसडीएम से पहले भी धमकाया गया था, जिससे वह तनाव में थे और उन्हें बीपी की समस्या हो गई थी। विजय के पीछे दो बच्चे छोड़े गए हैं: 17 वर्षीय दीपक और 15 वर्षीय अर्चना। दूसरी ओर, SDM रामवतार मीणा ने आरोपों का खंडन किया और कहा प्रशासन बीएलओ की काउंसलिंग और मदद कर रहा था; उनका कहना है कि विजय का काम 4 दिसंबर को पूरा हो गया था और उन पर दबाव या नोटिस नहीं दिया गया। मामला संवेदनशील है और जांच जारी है; पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 11, 2025 05:35:04
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 11, 2025 05:34:17
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया के बांधवगढ़ में देश की प्रतिष्ठित होटलियर्स ताज सफारी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर बड़ी अनियमितता उजागर की है,ताज सफारी के भीतर बिना परमीशन के बार का संचालन कर पर्यटकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी वहीं बिना लाइसेंस के बेकरी का संचालन कर ब्रेड का निर्माण किया जा रहा था,खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ताज सफारी के अलावा मानसून फॉरेस्ट रिसॉर्ट में भी छापा मारा जहां अमानक खाद्य सामग्री मिली है सड़ी सब्जियों के अलावा आटे में कीड़े मिले हैं,जांच टीम ने दोनों रिसोर्ट्स के विरुद्ध नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 11, 2025 05:33:34
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 11, 2025 05:32:56
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top