Hardoi - हरपालपुर पुलिस ने दो जेबकतरों को किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने दो जेबकतरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34300 बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से छापेमारी कर सवायजपुर कस्बा निवासी नीरज पुत्र महेश व फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ताकीपुर गांव निवासी सनी पुत्र सूरजपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 34300रूपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई धीरेंद्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी, ओम प्रकाश मौर्य, अंकित यादव, सुनील कुमार रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|