Back
प्रेम असफलता में पागल प्रेमी का खतरनाक हमला, गाजीपुर में हड़कंप!
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 15:05:48
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
मुडियारी गांव में प्रेम असफलता में सनकी युवक का जानलेवा हमला, मामले में आरोपी गिरफ्तार
एकतरफा प्यार में संगम राजभर ने 23 जून को दंपति पर किया कुल्हाड़ी से हमला
विनय यादव और पत्नी कविता हुए थे घायल, जखनिया के निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती
आरोपी संगम राजभर इंस्टाग्राम के जरिए करता था कविता से प्यार
वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था आरोपी संगम राजभर
गाजीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सनकी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
11 जुलाई यानी आज जखनिया के गोविंद गांव के पास से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी की निशानदेही पर हनुमान मंदिर के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को किया गया बरामद
पुलिस ने दर्ज की धारा 115(2), 118(1), 109(1), 333 के तहत एफआईआर
सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पाण्डेय ने की पुष्टि।
गाजीपुर के भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मुडियारी गांव में 23 जून की रात संगम राजभर नामक युवक ने प्रेम में विफल होने के बाद विनय यादव और उनकी पत्नी कविता यादव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पाण्डेय ने की है। इस दौरान शुक्रवार की शाम 7 बजे उंन्होने बताया कि घटना के वक्त विनय यादव अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे, तभी आरोपी ने विनय की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पत्नी कविता ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसे भी घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। घायल दंपति को तुरंत जखनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल डीपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी संगम राजभर, जो दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का निवासी है, इंस्टाग्राम के जरिए कविता यादव से एकतरफा प्यार करता था। प्रेम में असफलता ने उसे इस हद तक पागल बना दिया कि उसने जानलेवा हमला कर डाला।
घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली और 11 जुलाई को जखनिया गोविंद गांव में ब्रह्म बाबा स्थान के पास स्थित एक खंडहर से संगम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मुडियारी गांव के हनुमान मंदिर के पास से वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने संगम राजभर को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 118(1), 109(1), 333 के तहत जेल भेज दिया है।
बाइट- सुधाकर पाण्डेय- सीओ भुड़कुड़ा, गाजीपुर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement