Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

लॉरेंस गैंग का नया खेल: सोना तस्करी का भंडाफोड़!

VPVinay Pant
Jul 11, 2025 15:06:52
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर— लॉरेंस गैंग के तार अब सोना तस्करी से भी जुड़ गए हैं। लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौती के पैसों से सोना खरीद कर देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचाया जा रहा है। हाल ही में जयपुर की करधनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए लॉरेंस गैंग के 3 सदस्यों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। संगठित अपराध और कुख्यात बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ जयपुर में FIR दर्ज की गई। इसमें लॉरेंस विश्नोई के साथ ही अनमोल विश्नोई, रोहित गोदारा, अमरजीत सिंह और उसकी पत्नी सुधा कंवर का नाम भी शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने लॉरेंस गैंग से जुड़े तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो सोने की तस्करी का काम करते थे। वीओ 1– डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि बीएनएस की धारा 111 के तहत लॉरेंस गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में यह FIR दर्ज करवाई है। FIR दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाश सूरज, इमरान और भवानी को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी सोने की तस्करी में शामिल रहे हैं और लंबे समय से लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। इस मामले की जांच चित्रकूट थाने के एसआई विमलेश कुमार को सौंपी गई है। बाइट– अमित कुमार बुडानिया, डीसीपी वेस्ट– जयपुर वीओ 2– डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि करधनी थाने में दर्ज हत्या के एक मुकदमे की जांच के दौरान वांछित आरोपी जयसिंह के बारे में पुलिस के हाथ एक इनपुट लगा। जिसे डेवलप करने पर पता चला की आरोपी जयसिंह को झोटवाड़ा में रहने वाला बदमाश सूरज अपने साथियों के साथ फरारी कटवा रहा है। पुलिस जब बदमाशों के ठिकाने पर पहुंची तो वहां चार आरोपी मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इनके तार लॉरेंस गिरोह से जुड़े होने की जानकारी सामने आई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइट— अमित कुमार बुडानिया, डीसीपी वेस्ट– जयपुर फाइनल वीओ– पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही आरोपी किन-किन एयरपोर्ट और राज्यों में सोने की तस्करी कर चुके हैं इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपियों से हो रही पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े हुए अन्य बदमाशों तक भी पुलिस जल्द पहुंचेगी। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top