Hardoi - सेंट जेवियर्स में मातृ दिवस पर बच्चों ने किया मनमोहक कार्यक्रम
सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल में मातृ दिवस पर आयोजित हुए मनमोहक कार्यक्रमों में प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य एकल गायन आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. विद्यालय की समन्यविका स्केलीन डगलस के मार्गदर्शन में हुए मातृ दिवस के कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा मां क्या है नृत्य नाटिका सराहनीय रही। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने कहा कि मां शब्द का जो विश्लेषण किया. वह सब की आंखों को नम कर गया, साथी नन्हे मुन्ने बच्चों को वचन का अर्थ समझाकर वचन लिया कि कोई भी माता-पिता वृद्ध आश्रम नहीं जाएंगे। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के स्वर्णिम विकास के लिए बहुत उपयोगी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|