Hardoi - संदिग्ध अवस्था में मिला ऑटो चालक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया पुल के पास संदिग्ध अवस्था में एक टेंपो पलट गया। घायल अवस्था में टेंपो चालक को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बासित नगर का रहने वाला विनय पुत्र रामनरेश टेंपो चलाकर अपनी आजीविका चलता था। मंगलवार की रात्रि 8:45 पर विनय को परिजनों द्वारा सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामनरेश के अनुसार एक सिपाही द्वारा उसे फोन किया गया था कि उसके बेटे का टेंपो पलट गया है। जब वह पिपरिया पुल के पास पहुंचा तो बेहोशी की हालत में उसका पुत्र घायल पड़ा हुआ था। ईलाज के लिए उसे सीएचीसी लाया गया,जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|