हरदोई, शाहाबाद कस्बा के मोहल्ला खत्ता जमालपुर में साइकिल के पास खड़े 12 वर्षीय बालक को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान बालक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्ता जमालपुर निवासी कलीम रजा का 12 वर्षीय पुत्र कासिम रजा सोमवार को अपने पिता के साथ मोहल्ले में ही सामान खरीदने के लिए गए थे। पिता दुकान पर सामान खरीदने लगे जबकि पुत्र कासिम रजा साइकिल के पास खड़ा हो गया। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कासिम रजा को टक्कर मार दी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
FOR 6PM AND 8PM SHOW
दारुल उलूम में एक बार फिर महिलाओं की एंट्री पर रोक, फोटो और वीडियो बनाने पर भी पाबंदी
दारुल उलूम देवबंद में एक बार फिर से महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। संस्था का कहना है कि रोक के बावजूद कुछ महिलाएं चोरी छिपे परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थीं। प्रबंधन ने नए आदेश की कॉपी मुख्यद्वार के बैरिकेडिंग पर चस्पा कर सार्वजनिक सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार परिसर में किसी भी तरह की वीडियो और फोटोग्राफी को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार को एक मकान में बदमाशों ने उस वक्त धावा बोल दिया, जब महिला और उसकी बहू घर पर अकेली थी. दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने सास और बहू को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश दोनों सास बहू से करीब एक लाख रुपए से ज्यादा ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही लूट का शिकार हुई सास बहू ने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश करनी शुरू की, लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नहीं चला है. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपेड़ा में बहू शिवानी बुधवार की दोपहर को अपनी सास के साथ घर में ही मौजूद थी. तभी बाइक पर सवार होकर आए करीब दो से चार बदमाशों ने घर में अचानक से धावा बोल दिया. बदमाशों ने अपने पास से तमंचे आदि निकालकर दोनों सास-बहू को बंधक बना लिया और उसके बाद घर में लूटपाट करनी शुरू कर दी. बहू शिवानी ने बताया कि बदमाश मकान से सोने चांदी की ज्वैलरी सहित अन्य सामान भी लूट ले गए. करीब एक लाख रुपए से ज्यादा की लूट की वारदात को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है.
वहीं, दिनदहाड़े गांव में सास बहू से हुई लूट की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली और लूट के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश में छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नहीं चला. पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, गांव में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बाइट - शिवानी, पीड़ित बहू
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
दो मजदूरो की हुई मौके पर मौत
मजदूरी कर मालिक के घर ट्रैक्टर खड़ा करने जा रहे थे मजदूर
कंचनपुर गांव के टर्निंग मोड पर अनियंत्रित हुई थी ट्रैक्टर
अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर का मामला
Re Raghavendra singh
Location basti up
3007ZUP_BST_POLICE_R
बस्ती पुलिस ने ट्रांसजेंडरों के मन की बात पुलिस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में जनपद भर के किन्नर समाज के लोगों को बुलाया गया, पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अभिनंदन की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडरों के मन की बात सुनी, उनकी समस्याओं के बारे में जाना, किन्नरों ने अपनी समस्याओं के बारे एसपी से विस्तार से बताया, पुलिस विभाग ने किन्नरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिसमें एसपी समेत जिले के आला अधिकारी रहेंगे, इस ग्रुप में जनपद के किन्नरों के मोबाइल नंबर को जोड़ा जाएगा ताकि वह अपनी समस्या सीधे पुलिस तक पहुंचा सके, और उनका का निस्तारण किया जा सके।
वहीं किन्नर समाज के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से हम बहुत खुश हैं, सभी थानों में किन्नर समाज की समस्याओं के निस्तारण के लिए सेल का गठन किया गया, अब हम अपनी समस्याओं का आसानी से निस्तारण कर पाएंगे, पहले हमे बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता था हम अपनी समस्या को उचित फोरम पर नहीं उठा पाते थे, अब पुलिस ने हमारी समस्याओं के निस्तारण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है अब हम अपनी समस्याओं के सीधे पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा सकेंगे।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि किन्नरों को लेकर सरकार संवेदनशील है हर जिले में किन्नरों के लिए सुरक्षा प्रकोष्ठ बनाए गए हैं, किन्नरों को लेकर बस्ती पुलिस ने एक पहल शुरू की है, किन्नरों के साथ बस्ती पुलिस संवाद स्थापित कर रही है, कई बार देखा जाता है कि थानों पर संवेदनशीलता का अभाव होने की वजह से इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है, इन से संवाद बना कर जिले भर के किन्नरों की जानकारी इकट्ठा की गई है इनके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें जिले भर में किन्नरों के नंबर को जोड़ा गया है, पुलिस विभाग के अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इनके साथ जुड़े रहेंगे, इन की समस्याओं की मॉनिटरिंग करेंगे, कई बार अन्य विभागों में इनकी समस्याएं रहती हैं, उनको भी विभागों से कॉर्डिनेट कर हल कराने की कोशिश करेंगे, पुलिस की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है इस तरह का नवाचार आगे भी पुलिस जारी रखेगी, किन्नरों की हर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
बाइट1 अभिनंदन, एसपी, बस्ती
बाइट2 ट्रांसजेंडर
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ में युवती लापता मामले में तीन आरोपी डिटेन, पुलिस ने तीनो आरोपियों को बाजार मे परेड कर आमजन में जगाया भरोसा
मोहनगढ़ जैसलमेर
मोहनगढ़ क्षेत्र में युवती के लापता होने के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आरोपियों को डिटेन किया है। बुधवार को थानाधिकारी नाथू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को थाने से लेकर अस्पताल तक बाजार क्षेत्र में परेड करवाई।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाजार में लंबे समय से आवारा गर्दी करते देखे जा रहे थे और स्थानीय लोगों में इनके व्यवहार को लेकर आशंका बनी हुई थी। युवती के लापता होने के मामले में इन पर शक गहराने पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
परेड के दौरान पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बनाना था। भीड़भाड़ वाले बाजार में पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। कई लोगों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना भी की।
इस पुरे मामले को लेकर जांच जारी है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाईट- नाथू सिंह थानाधिकारी मोहनगढ़
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
पंजाब के डेराबस्सी में एक चोर बड़े ही शातिराना ढंग से पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी कर ले गया
पार्किंग में लोगों की आवाजाही रहती है बावजूद इसके बाइक चोरी की घटना सबके हैरान कर रही है
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में एक लट्ठबाज़ महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पड़ोसियों को लोटा लोटा कर लट्ठ बजाते दिख रही है। मामला सलोन थाना इलाके के सिरसिरा गांव का है। यहां के रहने वाले राजनाथ के पड़ोसी लल्लू ने घर के सामने नीम का पेड़ लगाया था। राजनाथ को यह बात अच्छी नहीं लगी और इसे लेकर शिकायत कर दी थी। इस बात से नाराज़ लल्लू ने इसकी शिकायत की तो राजनाथ के घर की महिलाओं ने लाठी डंडो से लैस होकर जमकर पिटाई की। पुलिस ने राजनाथ और उसकी लट्ठबाज़ बेटी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी क्षेत्र में कीरतपुर पड़रिया ग्राम में अति वृस्टि के चलते मकान गिरने से हुई क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया.... जिसे पुलिस प्रशांसन के अधिकारीयों ने पहुँचकर ग्रामीणों को समझाया और उन्हें उचित मुआब्जे कि बात कहकर समझाया.. और चक्का जाम ख़तम कराया..... कल बम्होरी सिलवानी क्षेत्र में भी हुई बारिश के कारण कई मकानों को नुक्सान पहुंचा है....
रिपोर्ट - प्रकाश पाण्डेय मऊ
वो कहते है ना की कभी कभी आँख से अच्छी चीज दिख जाए तो वो जी का जंजाल बन जाता है ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है मऊ से जहाँ 14 वर्षीय बच्चे ने सिर्फ़ 70 की वृद्धा महिला को इसलिए मार दिया क्यों की वो वृद्ध महिला उसे चोरी करते हुए देख ली थी दरसल पूरा मामला मऊ जनपद का है जहाँ कुछ दिन पहले अर्ध नग्न अवस्था में वृद्ध महिला का शव मिला था शव मिलने के बाद पुलिस की तीन टीम इस हत्या के खुलासे क्यू पिछव लगी थी जिसके बाद निकल के आया की 14 वर्षीय बच्चे ने वृद्धा की गले में रस्सी लेपट हत्या किया था
पूरा मामला बता दे तो मऊ पुलिस ने नवीन सब्जी मंडी, बलिया मोड़ पर हुई 70 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्या के खुलासा के लिए तीन टाइम गठित की थी । घटना 25 जुलाई की है। उस दिन डायल-112 पर सूचना मिली थी कि नवीन सब्जी मंडी बलिया मोड़ पर एक अर्धनग्न महिला का शव पड़ा है। जांच में पता चला कि मृतका कौशिल्या देवी (70) थीं। मृतका के पोते दीपक राजभर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
*महिला के गले में रस्सी लपेट कर की गई थी हत्या*
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और सूचना संकलन के आधार पर एक बाल अपचारी को उसके घर ख्वाजाजहांपुर (महुआबारी) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह चोरी करने सब्जी मंडी पहुंचा था। उस समय कौशिल्या देवी कपड़े बदल रही थीं उन्होंने उसे चोरी करते हुए देख लिया था। पकड़े जाने के डर से नाबालिग ने महिला के गले में रस्सी लपेटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नाबालिग पहले भी कई बार चोरी कर चुका है। थाना कोतवाली नगर मऊ में आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट एएसपी महेश सिंह अत्रि
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 30/7/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर -चमोली पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी के मामले में सफलता हासिल की है। दोनों लड़कियां कल बुधवार को स्कूल जाते समय लापता हो गई थीं। पुलिस द्वारा इनका सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जगहों पर सूचना दी थी। आज दोनों लड़कियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बरामद किया।
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं।इस दौरान
जीआरपी पुलिस को शक हुआ और उन्होंने दोनों से पूछताछ की।और लड़कियों ने अपने नाम और पता बताए, जिससे पुलिस को पता चला कि वे चमोली पुलिस द्वारा ढूंढी जा रही लड़कियां हैं।
बी ओ - चमोली एसपी सर्वेश पंवार को जैंसे ही जीआरपी पुलिस द्वारा लापता लड़कियों की मिलने की जानकारी मिली तो एसपी ने तुरंत चमोली से महिला पुलिस को हरिद्वार भेजा है जो दोनों लड़कियों को सुरक्षित चमोली वापस लाएंगी।
और एसपी ने बताया कि पुलिस लड़कियों के घर से भागने के पीछे के कारणों की जांच भी कर रही है।
बाइट - सर्वेश पंवार - एसपी
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
... अपडेट पीटीसी...
एंकर ..देवरिया जनपद के सदर कोतवाली इलाके के महिला थाने के सामने उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया ...जब पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
बात इतनी बिगड़ गई कि थाने के अंदर शुरू हुई कहासुनी सड़क पर मारपीट में बदल गई। और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
इस हंगामे में भलुअनी थाना क्षेत्र के बहोर गांव के ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को लड़की पक्ष ने निशाना बनाया।
उनकी जमकर पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूरज सोनकर की शादी देवरिया शहर में हुई थी, लेकिन वैवाहिक अनबन ने मामला महिला थाने तक पहुंचा दिया।
सोमवार को सुलह के लिए दोनों पक्ष थाने बुलाए गए। लेकिन सुलह की बजाय थाने के भीतर ही तीखी नोक झोंक शुरू हो गई।
देखते ही देखते दोनों पक्ष थाने के गेट के बाहर पहुंचे और वहां लात-घूंसे चलने लगे।
मारपीट में लड़की पक्ष ने ग्राम प्रधान संदीप सोनकर जो पति का बड़ा भाई था उस पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और घायल हालत में उन्हें छोड़कर हमलावर फरार हो गए।
इस संबंध में जब हमने मोबाइल पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है इसमें मुकदमा दर्ज कर भी कार्रवाई की जा रही है
बाइट..संदीप सोनकर... पीड़ित...ग्राम प्रधान
रायपुर
तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन का आज तीसरा दिन. आज प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कर रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार. रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में कर रहे धरना-प्रदर्शन. 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने कहा -मांगे नहीं मानी जाने पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर जाने की दी चेतवानी.. ''संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ प्रदर्शन. तहसील दफ्तर में कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन. जमीन से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए लोगों को हो रही परेशानी..
Wt- कृष्ण कुमार लहरे, प्रदेश अध्यक्ष, छ ग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ
प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,
कहा किसानों की जमीनों का औने पौने दामों में किया जा रहा अधिग्रहण,
सरकार बिजली प्राइवेटाइजेशन के जरिए किसानों का रही उत्पीड़न,
राकेश टिकैत ने यूपी में स्कूलों के मर्जर पर भी उठाया सवाल,
कहा सरकार स्कूलों को बंद करके लेबर बनाने का प्रयास कर रही है।
एंकर --
प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीनों का जबरदस्ती औने पौने दामों में अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों की अधिकगृहत भूमि का सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वहीं प्रायमरी स्कूलों के मर्जर पर भी राकेश टिकैत ने सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करके क्या लेबर तैयार करने की योजना है। राकेश टिकैत ने कहा कि बिजली को प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है, आगरा और नोएडा में यह व्यवस्था लागू है, जिसका हाल बुरा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि व्यापारी को खेत खरीदने के लिए कहा जा रहा है और किसानों को जमीन बेचकर व्यापार करने के लिए कहा जा रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को लूटने के लिए पॉलिसी के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके हकों और अधिकारों को दिलाने के लिए अन्नदाता हुंकार महापंचायत आज प्रदेश के चार जगहों पर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसी तरह से प्रदेशभर में किसानों के अधिकारों के लिए महापंचायतें आयोजित की जाएंगी।
बाइट -- राकेश टिकैत, प्रवक्ता, भाकियू
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में खतरे के निशान के करीब पहुँची यमुना नदी,
प्रति घण्टा 9 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर,
महज कुछ ही घण्टो में खतरे के निशान को पार कर जाएगी यमुना नदी,
वार्निंग लेवल 107 मी को पार कर 107.720 मी पर बह रही यमुना नदी 108 मी पर है खतरे का निशान,
बढ़ते जलस्तर से करीब 1 दर्जन गांवों का मुख्यालय से टूटा सम्पर्क फसलें हुई जलमग्न,
प्रशासनिक अधिकारी मोटरवोट से नदी किनारे के गांवों का कर रहे निरीक्षण।
बाइट:- सौरभ यादव--कर्मचारी, केंद्रीय जल आयोग
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-30-7-25
Slug-Mobil chor
Anchor-मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को दुकानदार ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
Vo-बांका के अमरपुर शहर के बस स्टैंड पर स्थित रज्जाक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। । दुकानदार मोहम्मद सज्जाद उर्फ बबलू ने बताया की दुकान में अत्यधिक भीड़ रहने की वजह से चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर एक मोबाइल चोरी कर फरार हो गया जिसे एक ग्राहक ने देख लिया तथा इसकी जानकारी उन्हें दी। पीछा करते हुए मदरसा के समीप लोगो की मदद से चोर को पकड़ लिया।
Vo-चोर ने अपना नाम सिंटू दास बताया लेकिन घर कभी पवई तो कभी जानकीपुर बता रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर अपर थाना अध्यक्ष राहुल सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंची तथा चोर को अपने साथ थाना ले गई। मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि जिस मोबाइल को चोर ने चुराया था उनका मूल्य लगभग 42000 रुपया है। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Byite-Dukandar
Byite-Chor
Report-Birendra banka