Back
हापुड़ लूट केस: छह गिरफ्तार, 62 लाख बरामद; फरार चार की तलाश जारी
AMAbhishek Mathur
Dec 26, 2025 12:31:44
Hapur, Uttar Pradesh
हापुड़ में 15 दिसंबर को हुई दादरी के आढ़त कारोबारी के मुनीम से 85 लाख रूपये की लूट का खुलासा पुलिस ने आखिरकार 11 वें दिन कर ही दिया. पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 62 लाख रूपये की नकदी भी बरामद की है. पुलिस की पकड़ से अभी चार लुटरे फरार हैं, जिनसे शेष रकम बरामद होना बाकी है. आपको बता दें कि आढ़त कारोबारी के मुनीम से पिलखुवा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर फिल्मी स्टाइल में 85 लाख रूपये की लूट की थी, जिसका वीडियो भी हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था.
जानकारी के अनुसार दादरी के आढ़त कारोबारी गोपाल जी का मुनीम अजयपाल 15 दिसंबर को हापुड़ में दो व्यापारियों के यहां से 50 लाख रूपये और 35 लाख रूपये का कलैक्शन कर अपनी बाइक से गाजियाबाद के नवयुग मार्केट की ओर जा रहा था. जैसे ही मुनीम की बाइक हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मुनीम को चलती बाइक से गिराकर तमंचे के बल पर 85 लाख रूपयों से भरा काले रंग का पिट्ठू बैग लूट लिया. घटना के बाद लुटेरे फरार हो गये थे और पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी.
हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस लूटकांड का खुलासा करने के लिए स्वेट टीम और पिलखुवा थाने की पुलिस के अलावा पांच टीमों का गठन किया गया था. पुलिस की टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए दिन-रात जुटी हुईं थीं. जांच के दौरान सामने आया कि आढ़त कारोबारी के यहां पड़ौस में आढ़त कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले नौकर जीशान पुत्र इसराक निवासी खागोई थाना सिंभावली और साबिर उर्फ भोला पुत्र फकीरा अंसारी निवासी बक्सर, थाना सिंभावली हापुड़ ने स्पलैंडर बाइक से मुखबिरी की. जिसके बाद दूसरी अपाचे बाइक पर सवार ललित पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी अकबरपुर पट्टी थाना नौगवां सादात, अमरोहा और एक अन्य (फरार) ने बाइक सवार मुनीम अजयपाल से लूट की वारदात को अंजाम दिया.
एसपी हापुड़ ने बताया कि लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बहुत ही शातिराना तरीके से प्लान तैयार किया था. लुटेरे सिर्फ बाइक पर ही नहीं थे, बल्कि उनके साथ एक वरना कार भी चल रही थी. जिसने लूट की वारदात के समय मुनीम अजयपाल की बाइक में टक्कर मारी थी. कार को अदनान पुत्र अकरम चला रहा था, जबकि साथ में सावेद पुत्र अशरफ अली, नावेद पुत्र शौकत अली निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर थाना नौगवां सादात, जिला अमरोहा व एक अन्य फरार अभियुक्त मौजूद थे.
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त ललित के पास से 51 लाख, अदनान, नावेद और सावेद से 3-3 लाख, जीशान से एक लाख और साबिर उर्फ भोला से एक लाख रूपये बरामद किये हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 62 लाख रूपये की नकदी, एक काले रंग का पिठ्ठू बैग, पांच मोबाइल फोन, घटना में मुखबिरों द्वारा प्रयुक्त स्पलैंडर बाइक, एक वरना कार और एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस अभी फरार चार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही फरार अभियुक्तों को पुलिस लloot की बाकी रकम सहित गिरफ्तार करने में सफल होगी. पुलिस पकड़े गये लुटेरों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल कर रही है.
बाइट- ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowDec 26, 2025 14:23:230
Report
VSVishnu Sharma
FollowDec 26, 2025 14:23:090
Report
1
Report
KBKuldeep Babele
FollowDec 26, 2025 14:22:140
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 26, 2025 14:21:570
Report
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 26, 2025 14:21:370
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowDec 26, 2025 14:21:220
Report
ADAbhijeet Dave
FollowDec 26, 2025 14:21:020
Report
1
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowDec 26, 2025 14:20:510
Report
RGRupesh Gupta
FollowDec 26, 2025 14:20:390
Report
RSRAKESH SINGH
FollowDec 26, 2025 14:20:260
Report
NZNaveen Zee
FollowDec 26, 2025 14:19:410
Report
0
Report