Back
जयपुर में 27 संगठनों की रैली, 370 मांगों पर सरकार से तत्काल समाधान
VSVishnu Sharma
Dec 26, 2025 14:23:09
Jaipur, Rajasthan
370 मांगों के लिए 27 संगठनों के सैंकड़ों श्रमिकों, कर्मचारियों ने हुंकार भरी, शहीद स्मारक से 22 गोदाम मैदान तक निकाली रैली
प्रदेशभर के सैंकड़ों श्रमिकों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में हुंकार भरी। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े करीब 27 संगठनों के श्रमिक और कर्मचारियों ने पैदल रैली निकाली। शहीद स्मारक से 22 गोदाम तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी रैली से अपनी 370 मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया। रैली के बाद प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न महासंघों का मांग पत्र सौंपा。
भारतीय मजदूर संघ की ओर से श्रमिकों और कर्मचारियाें की विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया। मजदूर संघ के नेताओं ने रैली के बाद नई भर्ती निकालने, न्यूनतम मजदूरी के नियम का पालन करने, संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा सहयोगिनियों, निर्माण मजदूर, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, रोडवेज, डिस्कॉम, एनएचएम, सर्वशिक्षा, लोक जुम्बिश, प्राइवेट सेक्टर और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग रखी।
शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए विभिन्न संगठनों के श्रमिक, कर्मचारी इकट्ठा हुए। इसके बाद कर्मचारी श्रमिक रैली के रूप में पैदल रवाना हुए। इस दौरान वो हाथों में झंडे लिए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चले। रैली Government Press चौक, चौमूं हाउस सर्किल, रोडवेज मुख्यालय, सिविल लाइंस फाटक होते हुए 22 गोदाम के पास धरना स्थल पर पहुंची। धरना स्थल पर रैली सभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविंद्र हिम्मते ने कहा कि जब तक राज्य सरकार मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं और युवाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तब तक प्रदेश में वास्तविक खुशहाली संभव नहीं है. उन्होंने मजदूर संघ के मांग पत्र पर जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की।
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष राज बिहारी शर्मा ने कहा कि राजस्थान में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति दयनीय है. श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, गरीब मजदूरों की पीड़ा की तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. क्षेत्रीय संगठन मंत्री सीवी राजेश ने कहा कि मजदूरों और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कई बार सरकार और प्रशासन से संपर्क किया गया, लेकिन समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसी उपेक्षा के कारण आज प्रदेश का मजदूर सड़क पर उतरने को मजबूर हुआ.
प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि मजदूर संघ ने कई बार मजदूरों और कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखा गया, लेकिन सरकार ने गौर नहीं किया. सरकार को चेताने के लिए आज सड़क पर उतरने को मजबूर हुए. सभा में आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी, बिजली विभाग, परिवहन, कपड़ा उद्योग, निर्माण मजदूर, सहकारी कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर, प्राइवेट ट्रांसपोर्टर, कृषि उपज मंडी और एनएचएम सहित 30 से ज्यादा संगठनों और महासंघों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पत्रों पर शीघ्र मंत्री स्तर की वार्ता कर समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रैली के बाद प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न महासंघों का मांग पत्र सौंपा। बैठक में बीएमएस के 35 प्रतिनिधियों ने 250 से अधिक मांगों पर चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowDec 26, 2025 16:01:360
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 26, 2025 16:01:19Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर
रजिस्ट्री कार्यालय में आयकर विभाग की छापेमारी
स्टांप शुल्क से जुड़े रिकॉर्ड की सूचना पर की गई छापेमारी
स्टाम्प में करोङो रुपये के अंतर की आशंका
टीमें डिजिटल और मैनुअल दोनों रजिस्टर खंगाला
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowDec 26, 2025 16:01:060
Report
PGPARAS GOYAL
FollowDec 26, 2025 16:00:460
Report
ASAVNISH SINGH
FollowDec 26, 2025 16:00:370
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 26, 2025 16:00:220
Report
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 26, 2025 15:48:220
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 26, 2025 15:48:080
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 26, 2025 15:47:520
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 26, 2025 15:47:390
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 26, 2025 15:47:210
Report