Back
Ghaziabad - सिंभावली में बैंक के पास नाले में हुआ विस्फोट, मची भगदड़
Simbhaoli, Uttar Pradesh
बैंक शाखा के पास नाले में विस्फोट होने से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में भगदड़ मच गई। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के पास पुराने नेशनल हाईवे पर राजा मार्केट में स्थित केनरा बैंक शाखा के सामने शनिवार की देर सायं नाले में अचानक विस्फोट हो गया। जिसकी तेज आवाज से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। अवनीश गोयल, लाल मोहम्मद का कहना है कि बैंक शाखा के सामने नाले में अचानक तेज आवाज में विस्फोट हो गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025
SLUG - SADAK_JAM
A.INTRO - जहानाबाद में किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब नहरों में अचानक आए पानी से धान का बिचड़ा डूब गया और उनकी फसलें बर्बाद होने लगीं। इसको लेकर आक्रोशित किसानों ने घोसी-धामपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के पास की है। खेतो में अचानक आये पानी से बाढ़ जैसी हालात हो गयी है। जिससे श्रीपुर, शेखपुरा और गोडसर गांव के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। खेतों में लगातार पानी जमा होने से धान का बिचड़ा गल गया है, जिससे रोपनी कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क जाम कर रहे किसानों का कहना है कि कई दिनों से खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। किसान सिंचाई विभाग, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय के अधिकारियों से लगातार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक किसान ने कहा अब हालात यह हैं कि हम न रोपनी कर सकते हैं, न घर में चैन से रह सकते हैं। अगर पानी नहीं निकाला गया तो हम दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि जिस नहर से पहले पानी बाहर निकलता था, उस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं, जिससे निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। लगातार बढ़ते जलस्तर से अब घर में पानी घुसने का खतरा भी मंडरा रहा है। घंटों चले इस सड़क जाम से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने किसानों की बातों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
Byte - रविन्द्र प्रसाद सिंह,किसान
कौशल कुमार,स्थानीय निवासी
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0407ZBJ_RAM_CHIPS JAPT_R एंकर वीओ - रामगढ़ के भदानि नगर थाना छेत्र मे खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन को लेकर की बड़ी कार्रवाई।
माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अभियान चलाकर चिप्स गाड़ी को पकड़ा।।
कोडी गांव से पाली की ओर आते हुए अवैध चिप्स लदा हाईवा गाड़ी को किया जप्त।।
बिना माइनिंग चालान का कर रहा था ट्रांसपोर्टिंग।।
500 घन फिट लदा गया था अवैध चिप्स।।
खनन विभाग के द्वारा जप्त गाड़ी को भदानी नगर ओपी को किया सुपुर्द।।
माइनिंग विभाग के द्वारा गाड़ी मालिक और चालक सहित सरकारी संपत्ति चोरी करने का मामला थाना में कराया गया मामला दर्ज।।
पत्थर माफिया में मची हड़कंप।।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
मोहर्रम पर 24x7 अलर्ट पूरे बिहार में 13,700 जुलूसों पर पैनी नजर
5 से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा मोहर्रम
राज्यभर में 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकलेंगे
ADG पंकज दराड का बड़ा बयान...हर जिले को अलर्ट पर रखा गया है, कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा
संवेदनशील जिले-सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर, बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास,पटना
सुरक्षा के लिए तैनाती-50 कंपनी BSF,1230 सब-इंस्पेक्टर ऑन ड्यूटी,5100 होमगार्ड,7 कंपनी निगरानी दल,हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय
ADG की चेतावनी-जबरन चंदा,भड़काऊ नारे या पोस्टर पर सख्त कार्रवाई DJ पूरी तरह बैन वीडियोग्राफी अनिवार्य,हर जुलूस पर नजर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
जनता से अपील-शांति और सद्भाव बनाए रखें,अफवाहों पर ध्यान न दें,किसी भी घटना की तुरंत जानकारी प्रशासन को दें
बिहार पुलिस हाई अलर्ट मोड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24/7 निगरानी जारी
स्क्रिप्ट
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--मोहर्रम को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। ADG (कानून-व्यवस्था) पंकज दराड ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5, 6 और 7 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा और पूरे राज्य में करीब 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकाले जाएंगे। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जुलूसों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
ADG दराड ने कहा कि राज्य के सभी जिलों को सतर्क किया गया है,खासकर सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर,बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास और पटना जैसे संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही ADG दराड ने लोगो से अपील की है कि मोहर्रम के अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखें। कोई भी घटना या अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है भड़काऊ पोस्ट, अफवाह फैलाने या साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि DSP, SDO और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्पर रहेंगे और किसी भी स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही पुलिस नंबरों पर कॉल रिसीव करने की विशेष व्यवस्था की गई है।
बाइट--पंकज दरार ADG लॉ एंड ऑर्डर
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
पलवल
पलवल सीएमओ डॉ जय भगवान,पलवल के सीएमओ सरकारी निवास से ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एंकर:पलवल के सरकारी अस्पताल मैं कार्यरत सीएमओ डॉ.जय भगवान को जिला अस्पताल में ही बने सीएमओ निवास पर कल देर रात राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम द्वारा पलवल के ही शिकायतकर्ता से-1 लाख नगद रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर विजिलेंस टीम एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमलेश शास्त्री एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से पर्याप्त सबूतों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया है।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी सीएमओ डॉ.जय भगवान की गिरफ्तारी के दौरान सरकारी निवास से तलाशी लेते वक्त उनकी अलमारी से कुल 3,00,000/- रू. नकद राशी भी बरामद की गई है।
आपको अवगत करा दें कि शिकायतकर्ता द्वारा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके द्वारा एक निजी अस्पताल पलवल में करीब तीन महिने पहले से चलाया जा रहा था। डॉ. जय भगवान जो कि पलवल में सी.एम.ओ. के पद पर कार्यरत है। वह बार-2 उनके हस्पताल के कार्य में कमी बताकर हस्पताल को बंद करने की धमकी दे रहे थे। और साथ में यह भी कहते थे कि यदि हमारे द्वारा अपना हस्पताल चलाना है तो इसकी एवज में उनको उसे 15,00,000/- रू. देने होगे।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने गुड़गांव सतर्कता ब्यूरो को संपर्क किया, जिन्होंने सबूत जताकर कार्रवाई करने के लिए शिकायतकर्ता को ₹100000 रंग लगा कर दिए और वह शिकायतकर्ता विजिलेंस टीम से ताल मेल बनकर कल देर रात्रि -1 लाख रुपए लेकर डॉ. जय भगवान जाटियान को उनके सरकारी निवास पर जैसे ही दिए तुरंत बाद विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीएमओ डॉ जय भगवान के विरूद्ध धारा 7 पी.सी. एक्ट व 308 (2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत थाना राज्य सर्तकता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
फिलहाल आरोपी सीएमओ डॉक्टर जय भगवान को कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है
यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी डॉक्टर जय भगवान के ट्रांसफर के आर्डर लगभग दो हफ्ते पहले आ चुके थे लेकिन अपने राजनीतिक संबंध और रसूक के चलते वह अभी भी अपने पलवल सीएमओ के पद पर बने हुए थे।
विजुअल
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गुरप्रीत सिंह हॉकी कोच ने कहा कि खेल की भावना से ही खेलना सिखाया जाता है आपस में द्वेष रखकर नहीं लेकिन जो पाकिस्तान से हॉकी खिलाड़ी भारत में खेलने आ रहे हैं वह भी एक खेल के हिसाब से ही खेले लेकिन जिस तरह से बीते दिन पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध हुआ था वह देशो का विवाद था आपस में खिलाड़ियों का बीच में द्वेष नहीं था और जो भी खिलाड़ी दूसरे देशों से दूसरे देशों में जाते हैं या भारत में आते हैं सभी वह खेल के हिसाब से ही खेलना चाहिए।
बाइट,,, गुरप्रीत सिंह हॉकी कोच
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाईट : इंस्पेक्टर कुलवंत
ACB ने रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को पकड़ा,
ACB की दादरी टीम ने भिवानी में मारा छापा, तीन साल से था फरार,
200 करोड़ की जमीन का मामला
चरखी दादरी की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने भिवानी में छापेमारी करते हुए रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को गिरफ्तार किया है। रजिस्ट्री क्लर्क 3 साल से फरार चल रहा था। जो करीब 200 करोड़ रुपए की जमीन के मामले में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
एसीबी चरखी दादरी के इंस्पेक्टर कुलवंत ने बताया कि रजिस्ट्री क्लर्क विकास व नंबरदार ओमबीर को गिरफ्तार किया है। 2022 में भिवानी चर्च की जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री करवाने की कोशिश की गई थी। इस मामले में 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं विकास ने फर्जी दस्तावेजों को बगैर चेक किए कंप्यूटर में फीड करवाया। वहीं ओमबीर ने क्रेता व विक्रेता को बिना जानते हुए अपने हस्ताक्षर कर दिए।
उन्होंने बताया कि बैप्टिस्ट की 20 कनाल 11 मरले जमीन का मामला है। शिकायत दिल्ली के सुमित ने दी थी। जो बैप्टिस्ट के पावर ऑफ अटार्नी होल्डर थे। शिकायत के आधार पर केस करते हुए कार्रवाई चल रही थी। वहीं इस केस में 9 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 8 लोग पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसीबी टीम में इंस्पेक्टर कुलवंत, एएसआई सुखविंद्र सिंह, एएसआई प्रमानंद, एएसआई प्रदीप आदि शामिल रहे।
बैप्टिस्ट चर्च की करीब 200 करोड़ की भूमि घोटाला मामले में वीरवार को चरखी दादरी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भिवानी के तोशाम से रजिस्ट्री क्लर्क और भिवानी से एक नंबरदार को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बैप्टिस्ट चर्च भूमि बिक्री मामले में दर्ज की गई एफआईआर में नामजद किए गए थे। इससे पहले इस मामले में भिवानी के तत्कालीन तहसीलदार रवींद्र मलिक व अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला 2022 से स्टेट विजिलेंस के पास है।
बैप्टिस्ट चर्च भूमि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में नामजद रजिस्ट्री क्लर्क की एफआईआर दर्ज होने के करीब 3 साल बीतने के बाद गिरफ्तारी हुई है। इस मामले की शिकायत बैप्टिस्ट चर्च से जुड़े सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को दी थी। जिसकी प्रारंभिक जांच तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध शाखा से कराई थी। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद एसपी के निर्देश पर इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी और बाद में ये मामला एंटी करप्शन ब्यूरो के पास भेजा गया था। जिसकी जांच स्टेट विजिलेंस कर रही है।
0
Share
Report
Rewari, Haryana:
शांतिपूर्वक चल रहे धरने में आया मोड....
राव इंद्रजीत सिंह के बयान के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थल पर लगाई एलसीडी, वीडियो में भाजपा की जीत के बाद मिठाई बांटते और झंडा हाथ में लेकर नाचते दिखे सरपंच प्रतिनिधि व धरने पर बैठे लोग.......
बीते दिन राव ने अपने बयान में बताया था सरपंच प्रतिनिधि को राज बब्बर का समर्थक.....
एंकर - रेवाड़ी के गांव रामगढ़-भगवानपुर में बीती 17 जून से 200 बेड वाला नागरिक अस्पताल बनाने को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन अब राजनीतिक मोड लेने लगा है। बीते दिन केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बयान में उनसे मिलने पहुंचे रामगढ़-भगवानपुर के लोगों को राज बब्बर व कांग्रेसी समर्थक बताया था। इसके बाद आज धरना स्थल पर ग्रामीणों ने एक एलसीडी लगाकर उसमें सरपंच व उन ग्रामीणों की वीडियो चलाई जो राव इंदरजीत सिंह से मिलने रामपुरा हाउस गए थे। इस वीडियो में वह सभी लोग भाजपा के गानों पर हाथ में भाजपा का झंडा लिए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग वहां मिठाई खिलाते हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि राव इंदरजीत सिंह ने अपने बयान में जो भी कहा वह बिल्कुल गलत है। यहां मौजूद लोग कांग्रेसी नहीं बल्कि अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।
विओ -आपको बता दे की रामगढ़ भगवानपुर के लोगों ने 200 बेड के अस्पताल के लिए 17 जून से धरना दिया हुआ है। चुकी केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों से रेवाड़ी शहर के लिए 5 एकड़ जमीन वॉटर टैंक के लिए मांगी थी। इसके बदले रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनवाने का वादा किया था। इसको लेकर जब वह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रामपूरा गांव में निवास पर पहुंचे तो मंत्री उनसे बिना मिले ही निकल गए। इसके बाद से ग्रामीणों ने धरना दिया हुआ है। उनकी मांग है कि जब तक यहां 200 बेड का अस्पताल नहीं बनेगा वह धरने से नहीं उठेंगे।
बाइट - सरपंच प्रतिनिधि व धरने पर बैठे ग्रामीण
0
Share
Report
Srinagar, :
Flags of Iran, Palestine and Hizbullah Commander’s Photo Displayed During Muharram Procession in Srinagar
Religious leader urges focus on unity, not symbolism
During a Muharram procession held in Srinagar, flags of Iran and Palestine were waved by participants, while photographs of Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei and a slain Hizbullah commander were also displayed. The visuals, which quickly circulated on social media, have sparked reactions from various quarters.
The procession, part of the religious observances during the Islamic month of Muharram, saw a large number of mourners commemorating the martyrdom of Imam Hussain (AS), the grandson of Prophet Muhammad (PBUH). Such processions often carry deep political and spiritual symbolism for Shia Muslims.
When approached for comment, a prominent local Muslim cleric, Maulana [sheikh firdous], said:
“Muharram is a time of reflection and sacrifice. While people may express solidarity with oppressed communities across the world, including Palestine, we urge everyone to keep the focus on the spiritual message of Karbala — unity, justice, and peace.”
mir mehdi mir said The use of Hizbullah-related imagery has raised eyebrows in security circles, though there was no immediate official response from the administration. Authorities have maintained tight security across the region during the ongoing Muharram observances.
Local organizers stated that such symbols represent resistance and are meant to highlight solidarity with global causes, not to provoke.
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - खतरे का सामना करते बच्चे जा रहे स्कूल।
एंकर - खूँटी जिले के खूँटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर पैलोल के पास का बनई नदी में बना उच्च स्तरीय पुल ढह जाने के बाद स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोग खतरे का सामना करते हुए नदी पार कर रहे हैं तो कुछ लोगों का विडियो सीढ़ी बनाकर पार करने को विवश हैं। जिसमें टूटा हुआ पुल के उपर सीढ़ी बनाकर बच्चों को पार करा रहे हैं। वहीं बच्चे भी अपना भविष्य गढ़ने के लिए शिक्षा ग्रहण करने पाठशाला जा रहे हैं । इस समस्या से जूझ रहे बच्चे के अभिभावक सीढ़ी बनाकर उससे पार कराकर स्कूल पहुँचा रहे हैं। जो कि बनई नदी का टूटता पुल खतरे से खाली नहीं। हालांकि प्रशासन लोगों को आवागमन रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाकर बोर्ड तो लगा दिया है पर, जिनको आवश्यकता है वो वैसे ही किसी तरह पार करने को मजबूर हैं। जिसे बनाने या बायपास सड़क निर्माण के लिए अबतक प्रशासन कोई पहल नहीं किया। जबकि पुल टूटने के बाद घोषणाएं की गयी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि ग्रामीण जनता काम छोड़ दें और बच्चे पढ़ाई छोड़ दें यह सवाल उठ रहा है। हालांकि लोग जान जोखिम में डालकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवागमन करने को मजबूर हैं। पुल पर स्थानीय जुगाड़ ही आसपास के ग्रामीण लोगों के लिए एक मात्र गंतव्य साधन है। जो स्कूल, बाजार, दुकान, खेत आदि आवागमन करते हैं।
विद्यार्थियों ने बताया कि बनई नदी का पुल टूट गया है, और यहां सीधी बनाया गया है तो उसी से पार करके स्कूल जाते हैं। डर तो लगता है लेकिन स्कूल भी जाना जरूरी है। यहाँ से आने जाने के लिए और कोई उपाय नहीं है। सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह है कि यहां डायवर्सनबन जाता तो आवा गमन में सुविधा होती।
खेत में काम करने वाले ग्रामीण ने बताया कि खेती करने के लिए पुल पर करके ही आना-जाना होता है।
पैलोल की ग्रामीण और खाद बीज की दुकानदार लक्ष्मण महतो ने बताया कि किसानों को खाद बीज लेने के लिए भी काफी समस्या हो रहा है। यह एक समय में खाद बीज खरीदने के लिए काफी दिन होती थी लेकिन फूल टूट जाने के कारण से काफी समस्या हो रही है किसानों को 20 किलोमीटर दूर घूम करके खूँटी जाकर सामान लेना पड़ रहा है। दूर-दूर से लोग यहां खाद बीज लेने आते थे लेकिन लोगों को काफी समस्या हो रही है कुछ लोग तो नदी पार करके सामान लेने आ जा रहे हैं लेकिन खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
बाईट - विद्यार्थी।
बाईट - विद्यार्थी।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - इलियास तिड़ू , ग्रामीण।
बाईट - लक्ष्मन महतो , दुकानदार।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
BIG BREAKING |
*गुमला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गोलीकांड के 24 घंटे के भीतर तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार*
गुमला - भरनो थाना क्षेत्र के बरन्दा गांव में ज़मीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गोली मारने की इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के पास से हथियार, ज़िंदा कारतूस, खाली खोखा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 03 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 9:15 बजे भरनो थाना क्षेत्र के बरन्दा गांव में हेमंत कुमार साहू (32 वर्ष) को गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. डॉ. शैलेश कुमार साहू (43 वर्ष)
पिता स्व. सीताराम साहू
पता - कोर्ट रोड, थाना लोहरदगा, जिला लोहरदगा
2. आनंद कुमार साहू (41 वर्ष)
पिता लखन साहू
पता - मेन रोड, भंडरा, थाना-मंडरा, जिला लोहरदगा
3. सूरज कुमार साहू (23 वर्ष)
पिता रामचंद्र साहू
वर्तमान पता - ग्राम बरन्दा, थाना भरनो (डॉ. शैलेश के मकान में किरायेदार)
*बरामद सामग्री*
एक छः चक्रीय रिवॉल्वर
23 जिंदा कारतूस
4 खाली खोखे
घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल
4 मोबाइल फोन
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:
सुरेश प्रसाद यादव (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गुमला)
सुरेन्द्र कुमार सिंह (अंचल निरीक्षक, सिसई)
कंचन प्रजापति (थाना प्रभारी, भरनो)
अभिनंदन कुमार, मंटू चौधरी, अर्जुन कुमार यादव, विजय लकड़ा (सभी पु.अ.नि., भरनो थाना)
तथा भरनो थाना के सशस्त्र बल।
एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि सभी अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल शेष फरार अपराधियों की तलाश में गहन छापामारी अभियान जारी है।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Share
Report