Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amzad Khan
Hapur245207

Buxar - कश्मीर नरसंहार के खिलाफ बक्सर में भव्य जन आक्रोश मार्च

Amzad KhanAmzad KhanApr 28, 2025 09:08:49
Buxar, Uttar Pradesh:

कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में कस्बा बक्सर में सोमवार को जन आक्रोश मार्च निकाला. सर्व हिंदू सनातन समाज एवं निवेदक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में आतंकवाद का पुतला फूंका. सर्व हिंदू सनातन समाज एवं निवेदक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे. कस्बा बक्सर में व्यापारियों ने मुख्य बाजार बंद कर शहीदों को श्रधांजलि देकर शोक व्यक्त किया. हनुमान जयंती कमेटी अध्यक्ष धर्मजीत सिंह राजू बजरंगी जीतू बजरंगी शुभम गोयल पीयूष गोयल डॉ मोहित पाल पंकज गोयल समेत भारी संख्या में लीग मौजूद रहे।

1
comment0
Report
Hapur245207

Ghaziabad - सिंभावली में बैंक के पास नाले में हुआ विस्फोट, मची भगदड़

Amzad KhanAmzad KhanApr 20, 2025 06:39:00
Simbhaoli, Uttar Pradesh:

बैंक शाखा के पास नाले में विस्फोट होने से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में भगदड़ मच गई। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के पास पुराने नेशनल हाईवे पर राजा मार्केट में स्थित केनरा बैंक शाखा के सामने शनिवार की देर सायं नाले में अचानक विस्फोट हो गया। जिसकी तेज आवाज से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। अवनीश गोयल, लाल मोहम्मद का कहना है कि बैंक शाखा के सामने नाले में अचानक तेज आवाज में विस्फोट हो गया।

0
comment0
Report
Hapur245207

Ghaziabad - सिंभावली पुलिस की गौकशो से हुई मुठभेड़

Amzad KhanAmzad KhanApr 20, 2025 06:07:37
Buxer, Uttar Pradesh:

सिंभावली पुलिस से मुठभेड़ में शातिर एक गोकश को गोली लगी और दरोगा गोली लगने से बाल बाल बचा। अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा साथी  फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस को शातिर के पास से तमंचा, जिंदा, खोखा, बाइक समेत पशु कटान के उपकरण बरामद हुए है  सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ सौमीन उर्फ मुन्नू सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी यामीन का बेटा है। जिस पर हत्या का प्रयास, गोकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों से जुड़े बीस से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top