Gorakhpur: त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गुजराती देवी कन्या इंटर कॉलेज और राजेश मेमोरियल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सरहरी में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह के निर्देशन में आयोजित इस शिविर के समापन समारोह में कॉलेज प्रबंधक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग जीवन उपयोगी है और यह समाज में बेहतर जीवनशैली का बोध कराता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|