Back
अलीगढ़ में पूर्व चेयरमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर।अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा पिलखना के चौक में बृहस्पतिवार की दोपहर दावत में शामिल होने जा रहे नगर पंचायत के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दो गोली पूर्व चेयरमैन के जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूर्व चैयरमैन को गंभीर हालत में उपचार को मेडीकल में भर्ती कराया है। पुलिस टीमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वीओ।2 नगर पंचायत पिलखना की चेयरमैन खायजा मुकीम के पति एवं पूर्व चेयरमैन गुलाम मुहीउद्दीन उर्फ मोहम्मद आरिफ बृहस्पतिवार की दोपहर कस्बा के मोहल्ला डेरा निवासी अलीमियां पुत्र हसन कासिम के घर मुहर्रम की 7 तारीख को लेकर नजर न्याज का न्योता मिलने पर उनके घर दावत में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह दोपहर करीब दो बजे कस्बा के मोहल्ला बुलीखेल चोक में पहुंचे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे पूर्व चैयरमैन मोहम्मद आरिफ के एक गोली कंधा व दूसरी गोली पैर में लगने पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये और आरोपी मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी होने पर उनके परिजनों के साथ कस्बा के सैकड़ों लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गम्भीर घायल पूर्व चेयरमैन को उपचार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
बाइट।जाहिद खान घायल पूर्व चेयरमैन का परिजन
वीओ।2 एसपी ग्रामीण अम्रत जैन ने बताया कि पूर्व चैयरमैन को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स ,फोरेंसिक फील्ड यूनिट की टीमों साथ मौके पर पहुंच गए। घायलपुर अध्यक्ष को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।घटना के खुलासे और संभावित आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
बाइट।अमृत जैन एसपी ग्रामीण अलीगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement