Back
ब्यावर में बसों की कमी से यात्रियों में हाहाकार, विधायक ने उठाई आवाज!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। मसूदा विधायक विरेन्द्रसिंह कानावत ने गुरुवार को रोडवेज आगार प्रबंधक शिप्रा शानिवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक सिंह ने ब्यावर-केकडी व ब्यावर भीलवाडा मार्ग पर लंबे अंतराल पर भी रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि दोनों मार्ग अत्यधिक दूरी वाले मार्ग है जहां पर भारी संखया में यात्री भार निकलता है। लेकिन बसों के संचालन के अभाव में यात्रियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के काश्तकारों सहित मजदूरों को प्रतिदिन ब्यावर आना-जाना पड़ता है लेकिन बसों के अभाव में उन्हें आने-जाने में नीजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है। अत: दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाया जावेंं। मुलाकात के दौरान आगार प्रबंधक शानिवाल ने स्टाफ तथा बसों की कमी का हवाला दिया। इस पर विधायक सिंह ने प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी से बातचीत कर ब्यावर आगार की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने भी आगार प्रबंधक को दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए। जिस पर आगार प्रबंधक ने शीघ्र ही दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने का आश्वासन दिया। विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावात ने बताया कि वर्तमान में देवमाली गांव को लेकर ब्यावर केकडी मार्ग पर यात्रियों का भार रहता है। लेकिन बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। उक्त मार्ग पर बसों का संचालन समय तथा निश्चित अंतराल पर नहीं होने के कारण सारा दबाब मसूदा-अजमेर मार्ग वाली बसों पर बना रहता है।
BITE_वीरेन्द्र सिंह कानावात मसूदा विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement