Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273403

Gorakhpur- प्राथमिक विद्यालय मनिकापार: शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण

Feb 17, 2025 09:48:58
Basauli Buzurg, Uttar Pradesh

गोरखपुर जनपद के बेलघाट विकासखंड अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय मनिकापार शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है. जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहते है, वहीं यह विद्यालय अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक व्यवस्था और नवाचारों के कारण चर्चा में है. प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय में न केवल 138 बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज हो रही है,बल्कि इन बच्चों का शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है. यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद,मनोरंजन, कृषि एवं विज्ञान से जुड़े विविध गतिविधियों में भी शामिल किया जाता है,जिससे उनकी समग्र प्रतिभा का विकास हो सके ।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 22, 2025 18:01:08
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story – बाराबंकी में बड़ी लापरवाही: कचौड़ी की सब्जी में निकली मरी हुई छिपकली, ग्राहक ने मचाया हंगामा बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित “गुप्ता जी की स्वादिष्ट कचौड़ियां” की दुकान पर खाद्य सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यहाँ शनिवार को एक ग्राहक ने यहां से कचौड़ी व सब्जी खरीदी और उसे घर ले जाकर खाने का विचार किया। लेकिन जब उसने सब्ज़ी का पत्तल खोला तो उसमें मरी हुई छिपकली देखकर उसके होश उड़ गए। ग्राहक घबरागया और सोचा कि अगर यह गलती से खा ली जाती तो जान भी जा सकती थी। उसने तत्काल सब्जी और कचौड़ियां उठाईं और सीधा दुकान पर पहुंच गया। इस दौरान जब उसने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार ने लापरवाही भरे अंदाज में कहा उसे फेंक दीजिए हम दूसरी दे देते हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा के इस गंभीर मामले को देखकर ग्राहक ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। घटना के दौरान दुकानदार ने अपना सामान समेटकर दुकान बंद करने का प्रयास किया। इसी बीच मीडिया के पहुंचने पर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई इस दुकान पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्य में किया जा रहा था। इस घटना के बाद शहर की अन्य कचौड़ी और नाश्ते की दुकानों की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने फ्रूट विभाग से मांग की है कि ऐसे प्रतिष्ठानों की कड़ी जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बाइट- दुकानदार बाइट- ग्राहक
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 22, 2025 17:45:44
Sakti, :तेलंगाना पुलिस से सूचना प्राप्त हुआ कि तेलंगाना राज्य के जिला कामारेड्डी के थाना क्षेत्र कामारेड्डी में नकली नोट खपाते हुए आरोपी सिद्धा गौड़ को पकडे है विवेचना में यह बात सामने आयी है कि कोलकाता के सौरव डे एवं नारायण भगत तथा बिहार राज्य के रसीद अहमद द्वारा कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, जे.के. एक्सल बोण्ड पेपर से नकली नोट बनाकर फेसबुक के माध्यम से अलग अलग राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ में नकली नोट खपाने के लिये ब्यक्ति तलाश कर नकली नोट बेचकर नकली नोट को आम जनता में खपा रहे थे जिससे उक्त तीनों आरोपियो को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा इनके द्वारा बताया गया है कि अलग अलग राज्य में नकली नोट खपाया गया है। जिससे छत्तीसगढ राज्य के थाना डभरा क्षेत्र जिला सक्ती के नंदलाल जांगडे जवाली थाना डभरा एवं छतराम आदित्य देवगांव थाना डभरा को नकली नोट खपाने हेतु दिया गया है। नकली नोट सक्ती जिला में खपाने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा थाना डभरा पुलिस एवं तेलंगाना पुलिस की सयुक्त टीम बनाकर आरोपी नंदलाल जांगडे जवाली थाना डभरा एवं छतराम आदित्य देवगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रूपया में 02 लाख नकली नोट खरीदकर अपने रिस्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे साकिन भडोरा चौकी छपोरा थाना मालखरौदा को 02 लाख रूपये नकली नोट को खपाने हेतु दिया गया है जिसे तत्काल सकुनत में पता तलास किया गया जो पूछताछ में बताया कि वह 01 लाख 70 हजार रूपये के नकली नोट को अपने घर में छुपाना बताया गया जिसे विधिवत सयुक्त टीम द्वारा आरोपी मनहरण उर्फ सोहन लहरे से विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया। नकली नोट जैसे गंभीर अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सयुक्त टीम गठीत कर थना डभरा एवं चौकी छपोरा क्षेत्र से आरोपियो को तत्काल हिरासत में लेकर 01 लाख 70 हजार रूपया नकली विधिवत जप्त कराया गया। प्रकरण तेलंगाना राज्य थाना कामारेड्डी की पुलिस टीम को अग्रीम कार्यवाही हेतु विधिवत सौपा गया।
58
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 22, 2025 17:04:50
Noida, Uttar Pradesh:नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा खाई में गिरी टीचरों की गाड़ी तीन टीचरों की मौत एक घायल नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां शिक्षकों से भरी XUV गाड़ी गहरी खाई में गिर गई जिसमें तीन शिक्षकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है जिसे खाई से रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है。 सभी शिक्षक अल्मोड़ा जिले के हवालबाग राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक है जो अल्मोड़ा से हल्द्वानी किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें तीन लोगों की अब तक मौत हो गई है फिलहाल पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है।
129
comment0
Report
Advertisement
Back to top