मंगलवार को सुबह 9 बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों की खिड़कियों और बंद कमरों के दरवाजे हिल गए,धमाके की तेज आवाज सिकरीगंज से गोला बाजार तक सुनी गई। खजनी तहसील के सिकरीगंज इलाके में कुछ लोगों ने उपर आसमान में धुएं की लकीरें उभरी देख कर इशारा किया। कुछ युवा इसे मिसाइल परीक्षण बताने लगे तो कुछ ने पाकिस्तान द्वारा किया गया हमला बताया. लोगों में बहस छिड़ गई। सूचना पर सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने इलाके के बारीगांव में पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मण्डला - पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत ।
1 वर्षीय मासूम की मौत ।
आज था बच्ची का जन्मदिन, आज ही 1 साल की हुई थी मासूम ।
घर बनाने बीम, कालम के लिए घर के समीप खोदा गया था गड्ढा, जिसमे डूबने से हुई मौत ।
बच्ची को लाया गया सिविल अस्पताल नैनपुर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित ।
एक वर्षीय मासूम गड्ढे तक पहुंची कैसे, जांच का विषय ।
पिंडरई पुलिस चौकी के ग्राम घूरवाड़ा की घटना ।
मामले की पुलिस कर रही जांच ।
मनोज गोस्वामी दतिया
श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर के लिए भूमि पूजन हुआ
पीतांबरा पीठ मंदिर अध्यक्ष ता एवं राजस्थान की पूर्व श्रीमती वसुंधरा राजे ने किया भूमि पूजन
दतिया में श्री पीतांबरा पीठ मंदिर द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई। पीतांबरा पीठ मंदिर के पूज्यपाद श्री स्वामी जी महाराज द्वारा हस्तलिखित प्राचीन पांडुलिपि का आमजन को लाभ मिल सके इसके लिए श्री पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट द्वारा लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर बनाने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे ने भूमि पूजन किया। यह रिसर्च सेंटर 10000 वर्ग फुट में आधुनिक तरीके से तैयार होगा जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ बताइ है। लाइब्रेरी में रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा जिसमें छात्र प्राचीन पुस्तकों के साथ रिसर्च का भी लाभ से सकेंगे। श्रीमती वसुंधरा ने दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर तंत्र शास्त्र और संस्कृत के लिए देश में विख्यात है अब स्वामी जी महाराज द्वारा निर्मित पांडुलिपियों और पुस्तकों के संग्रह के बाद डिजिटल ई लाइब्रेरी पुस्तक लाइब्रेरी का लाभ सभी ले सकेंगे यह लाइब्रेरी सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी लाइब्रेरी होगी।
बाइट - श्रीमती वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान एवं पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष
बाइट -प्रमोद वर्मा साधक,मुंबई
बाइट- सुरेश सरिया मुंबई
स्टोरी कटनी- 09/07/2025
स्लग- एफ आई आर
श्रीजगदीश स्वामी ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत सात पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज,न्यायालय में दायर किए गए परिवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला
एंकर.. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिसने श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सरावगी सहित सात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.. पुलिस ने प्रमोद कुमार सरावगी, रजनीश पटेल, विजय प्रताप सिंह, शिशिर टुडहा, नरेश कुमार, शिवकुमार सोनी, चंद्रिका प्रसाद, के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 403 के तहत एफआईआर दर्ज की है
वो ओ 1 कटनी सीएसपी ने बताया कि अधिवक्ता आशीष कछवाहा, अधिवक्ता रोमी नायक एवं अन्य तीन अधिवक्ता के लोगों ने ट्रस्ट संबंधी पंजीयन में नियमों की अनदेखी को लेकर अनावैदिकगणों द्वारा एक राय होकर फर्म्स एवं सोसाइटी कार्यलय में मृत पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किये थे एवं अपंजीकृत ट्रस्ट का संचालन कर आम जनता से प्राप्त चंदा की राशि का गवन किये जाने को लेकर वर्ष 2024 में कटनी पुलिस अधीक्षक से लेकर गृहमंत्री तक शिकायत की थी जहाँ पर पुलिस का ढीला रवैया के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया था जिसके चलते न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में परिवाद दायर किया था परिवाद दायर में दिये गये दस्तावेज सही पाये जन पर मामला दर्ज करने लिए कोतवाली थाना पुलिस को आदेश जारी किया गया था जहाँ ट्रस्ट के सात लोगो पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया
बाइट नेहा पच्चीसीया
सीएसपी
एंकर ---केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड के खिलाफ देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई आम हड़ताल का असर कोयलांचल में व्यापक रूप से दिखने लगा है . कोयलांचल क्षेत्र में कोयला उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह से ठप हो गया है.भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर सभी प्रमुख ट्रेड यूनियन इस हड़ताल में शामिल हैं. यूनियन के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने विभिन्न कोल परियोजनाओं, ओबी ऑपरेशन साइटों और डिस्पैच केंद्रों पर जाकर कामकाज रुकवाया और श्रमिकों से समर्थन की अपील की.हड़ताल की वजह से झरिया इत्यादि कोयला खनन परियोजनाओं में कामकाज पूरी तरह से बंद है. ट्रांसपोर्टेशन न होने के कारण रेलवे साइडिंग्स पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.झरिया चासनाला में कोयला लोड वैगन को भी रोका गया है, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के द्वारा भी हड़ताल का समर्थन किया गया है झरिया इंदिरा चौक में ऑटो चालकों ने लेबर कोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस हड़ताल से कंपनी को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.यूनियनों का कहना है कि नए लेबर कोड श्रमिक विरोधी हैं और इससे मजदूरों के अधिकारों में कटौती होगी. उनका आरोप है कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर श्रम कानूनों को कमजोर करना चाहती है.
बाइट--- सुंदरलाल महतो
बाइट ---सुनील पासवान,परिवहन मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष
*खूंटी।
एंकर - जंगलों में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया डिफ्यूज।
एंकर - खूँटी जिले से नक्सली गतिविधियों को उनके मंसूबों को नाकाम कर देने का मामला सामने आया है। जो कि अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोचांग पिकेट क्षेत्र में बनमगड़ा जंगल में नक्सलियों ने एक बड़े घटना को अंजाम देने के लिए 18 आईडी बम लगाया था। जिनके मंसूबे पर अड़की के घने जंगलों में एक करोड़ की इनामी भाकपा नक्सली के शीर्ष नेता निशिर बेसरा के दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना पर चाईबासा पुलिस सीआरपीएफ जैगुआर एवं खूंटी पुलिस की संयुक्त टीम ने अड़की के बनमगड़ा जंगल में छापामारी कर नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 18 आईडी बरामद करने में सफलता हासिल किया और उसके बाद बमनिरोधक दस्त के सहयोग से सभी आईडी को डिफ्यूज किया गया। घटना की पुष्टि एसपी मनीष टोप्पो ने की।
उन्होंने कहा कि चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन जगुआर के सहयोग से बड़ी घटना को अंजाम देने से रोकने में सफलता हासिल किया। जो की सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आई बम लगाया गया था। जिस समय रहते बरामद कर सभी को डिफ्यूज किया गया।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, सी०आर०पी०एफ० एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को कल ही गुप्त आसूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियो के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला एवं खूँटी जिला के सीमावर्ती जंगली पहाडी क्षेत्र में गोला बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है, जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा एवं खूँटी पुलिस), झारखण्ड जगुआर, एवं सी०आर०पी०एफ० के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए आज पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला एवं खूँटी जिला के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया।
संयुक्त अभियान दल के द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला एवं खूँटी जिला के सीमावर्ती के जंगली पहाड़ी के क्षेत्र (अड़की थाना के कोचांग के पास) में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये लगभग 18 L.E.D (प्रत्येक का वजन लगभग-03-03 कि०लो० ग्राम) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। इस अभियान दल में चाईबासा पुलिस, खूँटी पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सी०आर०पी०एफ०
ने पानी फेर दिया है। खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र स्थित बनमगड़ा जंगल से सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान 18 शक्तिशाली आईईडी बरामद किए। हर बम का वजन लगभग तीन किलोग्राम बताया जा रहा है। बरामद आईईडी को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया।
यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, झारखंड जगुआर, खूंटी और चाईबासा पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह इलाका माओवादी गतिविधियों का पुराना ठिकाना रहा है और बीते कुछ महीनों से यहां नक्सली दोबारा सक्रिय होने की कोशिश में लगे थे।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने जानकारी दी कि पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को आठ जुलाई को सूचना मिली थी कि नक्सली इलाके में आईईडी प्लांट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की तैयारी में हैं। सूचना के सत्यापन के बाद 9 जुलाई को संयुक्त बलों ने बनमगड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली।
*पुराना नक्सली गढ़ रहा है बनमगड़ा*
बनमगड़ा जंगल कभी नक्सलियों का सुरक्षित अड्डा माना जाता था। यहां से वे रेसुद, कुडुम्दा, जटुआ और आसपास के इलाकों में बेरोकटोक मूवमेंट करते थे। लेकिन इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों ने एक बार फिर यह साफ संदेश दिया है कि राज्य में नक्सलियों के लिए अब कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं बची है।
पुलिस का कहना है कि सघन सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी रहेगा ताकि इस तरह की किसी और साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। बरामद आईईडी की संख्या और उसकी ताकत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
बाईट - मनीष टोप्पो, एसपी खूँटी।
प्रदेश सरकार के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद बस्ती पहुंचे। अमहट स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हर्रैया विधायक अजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया।
मंत्री ने कहा कि बस्ती जनपद में आज 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों को संरक्षित कर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दी जाएगी।
BHOPAL
*एमपी कें सागर में कार नदी में बही,लाइव वीडियो आया सामने*
- एमपी के सागर जिले में ड्राइवर और अन्य सवारों समेत पानी में बही कार...
- कार से कूदकर लोगों ने बचाई जान...
- सागर के बंडा थाना क्षेत्र के खैरवाहा की बताई जा रही है घटना...
- प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल...
- फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं...
- पुलिस पर पानी होने पर वाहन ने निकाले ....नही मानने वालों का हाल वीडियो बयां कर रहा है...
(नोट वीडियो में अपशब्द बोल रहे है बनाने वाले म्यूट कर दे)
0907 ZBJ MDB COMPENSATION R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा पहुंचे मृतक बीएलओ सह कृषि समन्वयक चंदन प्रसाद प्रभाकर के घर,शोक संतप्त परिजनों से मिलकर दिए सांत्वना और कंपनसेशन कि राशि। सड़क दुर्घटना में बीएलओ सुपरवाइजर सह कृषि समन्वयक चंदन प्रसाद प्रभाकर की हुई मौत के एक दिन बाद ही डीएम मृतक कर्मी के आवास पर जाकर परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिए 10 लाख रुपये मुआवजा।शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। विगत दिनों बीएलओ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे हे तभी हाइवा ट्रक के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी थी।
जिलाधिकारी ने मृतक के पिता पत्नी और परिजनों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही और हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दिवंगत चंदन प्रसाद प्रभाकर को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित कर्मी बताते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।जिलाधिकारी ने मृतक की पत्नी को मुआवजे की राशि दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025
SLUG - RJD_MP_REACTION
A.INTRO - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। उनके तंज का जवाब देते हुए राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने करारा पलटवार किया है। सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें नहीं पता कि सम्राट चौधरी कितना बड़ा नेता है। मगर ये सच है कि उनके पिता सकुनी चौधरी और लालू प्रसाद यादव एक बूट के दो डाल हैं। आज भी दोनों के बीच अटूट संबंध हैं। सगे भाई की तरह। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने एक समय सकुनी चौधरी के कहने पर सम्राट चौधरी को कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था, जो कि राजनीतिक रूप से एक बड़ी भूल थी। उस वक्त बीजेपी और नीतीश कुमार खुद हाईकोर्ट पहुंचे थे और केस दायर कर कहा था कि यह लालू या राबड़ी का जंगलराज है। सांसद यही नही रुके उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन के बिहार बंद और राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा अब चुनाव आ गया है तो ये बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं। महागठबंधन की ताकत क्या है, ये सबको पता चल जाएगा। तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबरा गए हैं, इसीलिए उनकी नकल कर रहे हैं। दरअसल, विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने बिहार बंद बुलाया था। इस पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी को पिकनिक पर आया नेता बताया था। इसी बयान पर अब आरजेडी ने आक्रामक रुख अपनाया है।
Byte - सुरेन्द्र प्रसाद यादव,सांसद, जहानाबाद
#Jalore:आहोर पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई
पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो मामले में फरार आरोपी नरेन्द्रकुमार माली को किया गिरफ्तार,आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भैसवाडा मार्ग पर एक युवक से की थी बर्बर मारपीट,स्टील पाइप से किया था जानलेवा हमला,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के चार प्रकरण हैं दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी करणसिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,अन्य आरोपियों की तलाश जारी।
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
चिपलाटा में शराब ठेके में घुसकर मारपीट व लुट के वाछिंत दो आरोपी गिरफ्तार,डिप्टी उमेश गुप्ता ने की कार्यवाही,चंदगीराम जाट निवासी कुरबड़ा
तथा चला निवासी गोकुल कूडी को किया गिरफ्तार,घटना का मुख्य आरोपी विक्रम जाट उर्फ विक्रम राठौड़ को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार,दोनों आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल,कार्यवाही में थोई
थानाधिकारी महेंद्र कुमार का रहा विशेष सहयोग
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के चीपलाटा शराब दुकान पर हुईमारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है। यह वारदात 11 मई 2022 को हुई थी, जब भूदोली निवासी सुनील मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि वह दुकान पर कैश संभाल रहा था, तभी दोपहर करीब 2:30 बजे विक्रम जाट उर्फ विक्रम राठौड़, चंदगीराम और गोकुल कुड़ी एक मारुति कार में सवार होकर आए। उन्होंने दुकान के सामने गाड़ी रोकी और जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने शराब की बोतलों से सिर पर वार किया, तोड़फोड़ मचाई और दुकान के सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी आदि तोड़ दिए। जाते समय आरोपी 2.65 लाख रुपए कैश, कैमरे का रिकॉर्डर, मोबाइल और सोने की चैन भी लूटकर ले गए। प्रकरण में अनुसंधान डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता द्वारा किया गया। विक्रम जाट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 2 हजार रुपए के इनामी चंदगीराम को भी सीकर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे आरोपी गोकुल कुड़ी को पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया। वहीं इस कार्यवाही में थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
भीलवाड़ा ACB की बड़ी कार्रवाई, ईटूंदा सरपंच अनु सिंह मीणा ट्रैप, 24 हजार की रिश्वत लेते दबोच।
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा प्रथम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहाजपुर क्षेत्र की इटुन्दा ग्राम पंचायत के सरपंच और ई-मित्र संचालक को ₹24,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, ACB को शिकायत मिली थी कि इटुन्दा पंचायत के सरपंच व ई-मित्र संचालक मिलकर सरकारी योजना या दस्तावेज से संबंधित कार्यों के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को मौके पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ACB टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई कर हनुमान नगर थाने ले जा कर कार्जायवाही पूरी की आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, सरपंच और ई-मित्र संचालक द्वारा यह रिश्वत किसी सरकारी कार्य को स्वीकृति दिलवाने के एवज में ली जा रही थी। ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली मानी जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोध भीलवाड़ा प्रथम के अधिकारी पारसमल जानकारी देते हुए बताया कि इटुन्दा ग्राम पंचायत में साफाई कार्य करने की शिव कृपा फॉर्म के ठेकेदार गोविंद कुमार की इटुन्दा ग्राम पंचायत सहित जहाजपुर की कही ग्राम पंचायत में सफाई के ठेके है। और कही ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था का कार्य करती है इटुन्दा ग्राम पंचायत में भी सफाई का कार्य करने के लिए ठेकेदार द्वारा तीन माह के लिए ग्राम पंचयत मैं सफाई के लिए लेबर लगाई गई थी जिसके तीन माह के बील ठेकेदार ने बनाकर पंचायत को दिए थे जिस पर पंचायत सरपंच ने भीलों को रिजेक्ट कर दिया था जब ठेकेदार द्वारा बिल रिजेक्ट करने की जानकारी पंचायत पर करी गई तो 3 लाख के बल नहीं बनते जिसकी बात कही गई और ठेकेदार को सरपंच ने 1लाख 20हजार की ही राशि के बील पास करने की कहा गया ।और कहा गया कि 60 हजार रुपए देने पड़ेंगे इसके बाद ही आपका पेमेंट कर दिया जाएगा।
दिनांक 6-6-25 को सरपंच द्वारा सचिव व जेटीओ के लिए भी 2% राशि की मांग की गई थी जिस पर परिवादी गोविंद सिंह ने 12 जून को सफाई करने वाली लेबर को 36 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया था। बाद पंचायत में जाकर सरपंच से बकाया पेमेंट पास करने की बात कही जिस पर सरपंच ने 24 हजार रुपए की राशि सचिव व जटीओ के लिए मांग की।
वही आज ऐसीबी की टीम ने सरपंच को घूसखोरी के नाम पर दी जाने वालीं राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
बाइट - पारस जैन, एसीबी
अमेठी - बारिश के दौरान घर के बगल हुए जलभराव की निकासी को लेकर साफ करने गई महिला आई विद्युत करंट की चपेट में,
विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलस कर 45 वर्षीय विधवा महिला की हुई मौत,
मां को झुलसते देख छुड़ाने पहुंचे बहु , बेटी, व बेटा समेत तीनों झुलसे
शोरगुल सुन दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पोल से तार तोड़ बचाई अन्य तीनो की जान
तो 108 को सूचना कर घायल सभी लोगों को इलाज के लिए भेजवाया सीएचसी फुरसतगंज,
जहां पर डाक्टरों की टीम ने मां को किया मृतक घोषित
व घायल तीनों भाई बहन को रायबरेली किया रेफर जहां चल रहा है इलाज,
जायस थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 7 मौलवी खुर्द गांव का है मामला,
जमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में शाम अचानक 6.30 मौसम बदला और तेज बारिश से इलाके में जल भराव की स्थिति फिर से पैदा हो गई
आप देख सकते हैं 1 घंटे की बारिश में ही दिल्ली की ज्यादातर की इलाकों में जल भरा वी हो गया है जिससे लोगों की समस्या पड़ गई है आप देख सकते हैं विजुअल में की दिल्ली का न्यू सीलमपुर गुरुद्वारा रोड है जहां मानों के बाढ़ आ गई हो।
वही गर्मी से लोगों को इस बरसात से राहत तो मिली है वहीं जलपारा आपकी स्थिति से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है वहीं अगर आप देखे तो बारिश में बच्चे बारिश का ठंडा मौसम का आनंद लेते हुए आपको दिखाई दे रहे होंगे।
rakesh chawla
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। पिछले कई मिनटों से जारी बारिश ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी है। सड़कों पर भीड़ कम हो गई, लेकिन बच्चों और युवाओं ने इस मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बारिश से किसानों को भी उम्मीद जगी है कि उनकी फसलों को फायदा पहुंचेगा।