Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

सम्राट चौधरी के बयान पर सुरेन्द्र यादव का तीखा पलटवार!

MKMukesh Kumar
Jul 09, 2025 15:05:18
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025 SLUG - RJD_MP_REACTION A.INTRO - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। उनके तंज का जवाब देते हुए राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने करारा पलटवार किया है। सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें नहीं पता कि सम्राट चौधरी कितना बड़ा नेता है। मगर ये सच है कि उनके पिता सकुनी चौधरी और लालू प्रसाद यादव एक बूट के दो डाल हैं। आज भी दोनों के बीच अटूट संबंध हैं। सगे भाई की तरह। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने एक समय सकुनी चौधरी के कहने पर सम्राट चौधरी को कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था, जो कि राजनीतिक रूप से एक बड़ी भूल थी। उस वक्त बीजेपी और नीतीश कुमार खुद हाईकोर्ट पहुंचे थे और केस दायर कर कहा था कि यह लालू या राबड़ी का जंगलराज है। सांसद यही नही रुके उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन के बिहार बंद और राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा अब चुनाव आ गया है तो ये बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं। महागठबंधन की ताकत क्या है, ये सबको पता चल जाएगा। तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबरा गए हैं, इसीलिए उनकी नकल कर रहे हैं। दरअसल, विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने बिहार बंद बुलाया था। इस पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी को पिकनिक पर आया नेता बताया था। इसी बयान पर अब आरजेडी ने आक्रामक रुख अपनाया है। Byte - सुरेन्द्र प्रसाद यादव,सांसद, जहानाबाद
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top