खजनी गोरखपुर, क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के प्राचीन काली मंदिर परिसर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया, राजा दशरथ के दरबार में पहुंच कर गुरू विश्वामित्र ने ताड़का के आतंक की बात बताते हुए राम-लक्ष्मण को वन ले जाने के लिए मांगा लिया। गुरू विश्वामित्र व ऋषियों की यज्ञ रक्षा के लिए राम-लक्ष्मण वन में असुरों का वध करते हैं और राक्षसी ताड़का को मारकर महर्षि का यज्ञ पूर्ण कराते हैं। ताड़का वध होते ही पंडाल में मौजूद भक्त दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। आशीर्वाद लिया, झांकी की आरती धरणीधर त्रिपाठी व विनोद पांडेय ने की।

Gorakhpur - रामलीला में ताड़का वध: भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मनोज कुमार पर फिल्माए गए गीत को याद करके रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम एवं शोध संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो की टीम ने देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म का निर्माण करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता स्व.मनोज कुमार को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाये. फिल्मअभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में एक टपरा टॉकीज उन्हीं से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर जगमोहन जोशी,चित्रकार पारस दीपक,भइयन सहित कई कलाकार मौजूद रहे।
गोरखपुर चौरी - चौरा शिवपुर चकदहा में हुए दोहरे निषाद हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने की मुलाकात, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा और परिजनों से प्रकरण की ली जानकारी, दोहरे हत्या कांड मे पुलिस द्वारा अभी तक सिर्फ मुख्य आरोपी की ही हो पाई है गिरफ्तार,किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता - कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटुकरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। मुख्य अतिथि विवेक सिंह पटेल के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग खूब मन लगा के पढ़ें और क्षेत्र का नाम रौशन करें।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसीओ शशांक कुमार सिंह ने भी अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं. वरिष्ठ पत्रकार और ग्राम प्रधान आई आर साहिल द्वारा कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
हरैया पुलिस, एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में साजिश के तहत दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त को दोस्तों के साथ किया गया गिरफ्तार, कल हाईवे पर हर्रैया से बस्ती की तरफ जाने वाली लेन पर पिकअप वाहन चढ़ाकर रामसूरत चौधरी उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जोखू निवासी परसौड़ा थाना हर्रैया जनपद बस्ती की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के सम्बन्ध में दिनांक 2.04.2025 को मृतक की बहन चंद्रकला देवी पत्नी राम प्रताप ग्राम राजाजोत थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर का पंजीकरण कराया गया।
बस्ती जिले के साल्टोआ ब्लॉक के आमा द्वितीय ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखा समिति ने सीसी रोड,खड़ंजा मरम्मत,मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराए जाने को लेकर आमा निवासी लल्लन गौड़ ने शिकायत किया था, जिस पर आज अधिकारियों ने स्थलीय जांच किया लेकिन मनरेगा की जड़को की लंबाई और चौड़ाई के साथ जेसीबी व ट्राली से मिट्टी गिराना पाया गया वही सीसी रोड की गुणवत्ता को रोड की खुदाई करके नहीं देखा गया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ अल्देमऊ नूरपुर में त्रिशक्ति के अनुष्ठान अंतर्गत महालक्ष्मी की विशेष पूजा पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंदेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में आचार्य नीरज मिश्रा द्वारा श्रीचक्रार्चन पूजन अनुष्ठान माता हिंगलाज भवानी मंदिर में संपन्न किया गया। अवधूत कपाली बाबा ने बताया कि यह पूजा श्री चक्रार्चन अनुष्ठान भगवती महालक्ष्मी की विशेष प्रकार की पूजा होती है। इस पूजा से सुख संपन्नता सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है और माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
शहडोल, ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।शुक्रवार को मामले में पुलिस ने खुलसा किया ।
गेहूं की फसलों पर आग लगने का सिलसिला जनपद में हुआ जारी, लगातार कहीं न कहीं आग लगने से कई बीघा फसलों का जलकर हो रहा नुकसान, जिससे किसानों को हो रही है काफी परेशानी. छोटी मोटी लापरवाहियों की वजह से फसलें जलकर हो रही है राख. जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी की गेहूं की फसलों को किस तरह से बचाना है बावजूद इसके गेहूं की फसलों का जलने का सिलसिला जारी।
झाँसी रुतबे वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी जो प्रोडक्ट सेलिंग, आयुर्वेदिक व बायोफर्टिलाइजर की प्रतिष्ठित कंपनी है। जिसकी एक शाखा वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरप्राइजेज झाँसी के राजगढ़ में स्थित है। शाखा के स्थापना दिवस के अवसर पर राजगढ़ स्थित कार्यालय में अखण्ड रामायण पाठ और भोजन प्रसादी वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम के गगनचुम्बी उद्घोषों से अभिवादन किया।
पाली कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण पर 14 वां विशाल दुर्गा जागरण हुआ, जागरण में आये कलाकारों ने माता रानी का गुणगान कर मैया की खुश किया।