Back
Sadik Khan
Korea District497442blurImage

Shahdol - रामनवमी पर मरखी माता मंदिर में उमड़ी भीड़

Sadik KhanSadik KhanApr 06, 2025 08:05:09
Chaughada, Chhattisgarh:

शहडोल जिले में रामनवमी के दिन रविवार की सुबह से ही मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी है.  काफी संख्या में लोग मरखी माता मंदिर पहुंचे हैं और माता रानी का दर्शन कर रहे हैं। रामनवमी के दिन सुबह से ही पुलिस बल लगाया गया है चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि भीड़ अधिक होने से हमने रामनवमी के सुबह से ही अतिरिक्त बल मौके पर लगाया है। यह वीडीओ रविवार सुबह 8:00 बजे का है।

0
Report
Korea District497442blurImage

Shahdol - जैतपुर के नगपुरा गांव में तालाब से मिला वृद्ध का शव, जांच शुरू

Sadik KhanSadik KhanApr 06, 2025 08:01:20
Chaughada, Chhattisgarh:

शहडोल, जिले के जैतपुर के नगपुरा गांव में वृद्ध का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान छटनकी लाल सिंह 70 वर्ष के रूप में हुई है, जो कि बीती शाम से लापता थे। उनका शव उनके निवास स्थान से कुछ ही दूरी पर स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद गांव में चिंता और भय का माहौल बन गया।

0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - ब्यौहारी में कांग्रेसियों ने मोहन यादव का पुतला जलाया, घोटाले का विरोध

Sadik KhanSadik KhanApr 05, 2025 19:02:52
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के ब्यौहारी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया, कांग्रेसियों ने परिवहन घोटाले के सरगना की जमानत के विरोध में यह पुतला दहन किया है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यौहारी द्वारा परिवहन घोटाले के सरगना सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया है । इसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह पुतला दहन शनिवार की शाम किया गया है। इस दौरान कांग्रेसियों से पुलिस की झूमा झपटी भी हुई।
0
Report
Shahdol484001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Shahdol - युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली

Sadik KhanSadik KhanApr 05, 2025 17:56:17
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश फांसी में लटकती मिली है। बताया गया की घर से 3 दिनो से लापता युवक का शव पेड़ में फंसी में लटकता शनिवार दोपहर 1 बजे देखा गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच पड़ताल कर रही है,घटना अमलाई थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास की है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गड्ढे में लगे पेड़ पर शव फांसी के फंदे में लटकता मिला है।
0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - राइस मिल में हुई चोरी ,संचालक ने पुलिस से की शिकायत

Sadik KhanSadik KhanApr 05, 2025 07:09:37
Shahdol, Madhya Pradesh:

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी मार्ग में स्थित राइस मिल से बोरियों की चोरी का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे की है. पुलिस की डायल हंड्रेड को राइस मिल संचालक ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर थाने में मामले पर लिखित शिकायत दर्ज करवाने की सलाह संचालक को दी है।

0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - धनपुरी में स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

Sadik KhanSadik KhanApr 05, 2025 07:07:12
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के धनपुरी में स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन सुबह 4:00 से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह-सुबह पुलिस बल तैनात मंदिर प्रांगण में दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि भक्त यहां दूर दराज से पहुंचते हैं चैत्र नवरात्र के समय यहां पुलिस बल की तैनाती की जाती है। शनिवार की सुबह 4:00 बजे से ही हमने अतिरिक्त बल मौके पर लगाया था।
0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - चोरों ने घर का ताला तोड़कर 3 लाख की संपत्ति उड़ाई

Sadik KhanSadik KhanApr 05, 2025 07:05:37
Shahdol, Madhya Pradesh:

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में घर का ताला तोड़कर चोरी हुई है. घटना उस वक्त घटी जब घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में दूसरे गांव गए हुए थे. ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने नगद रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कुल 3 लाख की चोरी की है. प्रेमलाल ने मामले की शिकायत बुढार थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह मामला शनिवार सुबह 8 बजे पुलिस ने दर्ज किया है. जिले में लगाता चोरिया हो रही हैं लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।

0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - बिजली करंट से दो भाईयों की मौत: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

Sadik KhanSadik KhanApr 04, 2025 13:06:51
Shahdol, Madhya Pradesh:

शहडोल, ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।शुक्रवार को मामले में पुलिस ने खुलसा किया ।

0
Report
Shahdol484001blurImage

Shahdol - भाटिया मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

Sadik KhanSadik KhanApr 04, 2025 12:07:04
Shahdol, Madhya Pradesh:

शहडोल जिले के जैतपुर में भाटिया मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चैत्र नवरात्रि को लेकर लोग दूर-दराज से यहां पहुंच रहे हैं और मां सिंह वाहिनी के दर्शन कर रहे हैं. लोगों का मानना है की मां से मांगी गई हर मुरादे पूरी होती है, जिले में बहु प्रसिद्ध मंदिरों में एक मंदिर मां सिंह वाहिनी की भी है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती मौके पर की गई है. जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया की भक्तों की भीड़ देखते हुए पुलिस पर लगाया गया है।

0
Report