
Shahdol - रामनवमी पर मरखी माता मंदिर में उमड़ी भीड़
शहडोल जिले में रामनवमी के दिन रविवार की सुबह से ही मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी है. काफी संख्या में लोग मरखी माता मंदिर पहुंचे हैं और माता रानी का दर्शन कर रहे हैं। रामनवमी के दिन सुबह से ही पुलिस बल लगाया गया है चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि भीड़ अधिक होने से हमने रामनवमी के सुबह से ही अतिरिक्त बल मौके पर लगाया है। यह वीडीओ रविवार सुबह 8:00 बजे का है।
Shahdol - जैतपुर के नगपुरा गांव में तालाब से मिला वृद्ध का शव, जांच शुरू
शहडोल, जिले के जैतपुर के नगपुरा गांव में वृद्ध का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान छटनकी लाल सिंह 70 वर्ष के रूप में हुई है, जो कि बीती शाम से लापता थे। उनका शव उनके निवास स्थान से कुछ ही दूरी पर स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद गांव में चिंता और भय का माहौल बन गया।
Shahdol - ब्यौहारी में कांग्रेसियों ने मोहन यादव का पुतला जलाया, घोटाले का विरोध
Shahdol - युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली
Shahdol - राइस मिल में हुई चोरी ,संचालक ने पुलिस से की शिकायत
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी मार्ग में स्थित राइस मिल से बोरियों की चोरी का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे की है. पुलिस की डायल हंड्रेड को राइस मिल संचालक ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर थाने में मामले पर लिखित शिकायत दर्ज करवाने की सलाह संचालक को दी है।
Shahdol - धनपुरी में स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
Shahdol - चोरों ने घर का ताला तोड़कर 3 लाख की संपत्ति उड़ाई
शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में घर का ताला तोड़कर चोरी हुई है. घटना उस वक्त घटी जब घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में दूसरे गांव गए हुए थे. ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने नगद रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कुल 3 लाख की चोरी की है. प्रेमलाल ने मामले की शिकायत बुढार थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह मामला शनिवार सुबह 8 बजे पुलिस ने दर्ज किया है. जिले में लगाता चोरिया हो रही हैं लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।
Shahdol - बिजली करंट से दो भाईयों की मौत: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
शहडोल, ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।शुक्रवार को मामले में पुलिस ने खुलसा किया ।
Shahdol - भाटिया मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
शहडोल जिले के जैतपुर में भाटिया मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चैत्र नवरात्रि को लेकर लोग दूर-दराज से यहां पहुंच रहे हैं और मां सिंह वाहिनी के दर्शन कर रहे हैं. लोगों का मानना है की मां से मांगी गई हर मुरादे पूरी होती है, जिले में बहु प्रसिद्ध मंदिरों में एक मंदिर मां सिंह वाहिनी की भी है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती मौके पर की गई है. जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया की भक्तों की भीड़ देखते हुए पुलिस पर लगाया गया है।