हरैया पुलिस, एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में साजिश के तहत दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त को दोस्तों के साथ किया गया गिरफ्तार, कल हाईवे पर हर्रैया से बस्ती की तरफ जाने वाली लेन पर पिकअप वाहन चढ़ाकर रामसूरत चौधरी उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जोखू निवासी परसौड़ा थाना हर्रैया जनपद बस्ती की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के सम्बन्ध में दिनांक 2.04.2025 को मृतक की बहन चंद्रकला देवी पत्नी राम प्रताप ग्राम राजाजोत थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर का पंजीकरण कराया गया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Anchor:बागेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर शोभा देवी ने 12 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज को हराया, जबकि एक मत निरस्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर विशाखा खेतवाल ने 10 मत पाकर नवीन परिहार को मात दी। कुल 18 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिला पंचायत परिसर में सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी, हाथ जोड़ते हुए..
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा
सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों में शामिल
हर युवा के हाथों में दिखा तिरंगा झंडा
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले अमेठी कस्बे में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।जिला अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में जिला कार्यालय से निकली यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद जिला कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।वही तिरंगा यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे और स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे।
दरअसल कल स्वतंत्रता दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज अमेठी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।गौरीगंज रोड स्थित जिला कार्यालय से निकली यह तिरंगा यात्रा सगरा तिराहा,गांधी चौक, अंबेडकर तिराहा,राजर्षि तिराहा होते हुए जिला कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। डीजे और ढोल नगाड़ो की धुन पर निकाली इस तिरंगा यात्रा में कस्बे के सैकड़ो की संख्या में व्यापारी महिला पुरुष शामिल हुए।भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला और युवा मोर्चा के जिला अद्यक्ष विषुव मिश्रा ने भी इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा में रामगंज टीकर माफी गौरीगंज के अलावा कई बाजारों के व्यापारी शामिल हुए।
बाइट महेश सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमेठी
झज्जर ब्रेकिंग:-
*नशा तस्करों के खिलाफ झज्जर पुलिस का बड़ा प्रहार।*
*करीब 97 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ 5 तस्कर सहित नशीले पदार्थ बेचने वाला आरोपी को भी किया गिरफ्तार।*
*उड़ीसा से लेकर आए थे नशीला पदार्थ।*
*झज्जर और आसपास के जिलों में होनी थी सप्लाई।*
*झज्जर CIA स्टाफ ने हासिल की बड़ी कामयाबी।*
*गिरफ्तार किए गिरोह के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें हैं दर्ज।*
*आरोपियों से पूछताछ कर समूचे नटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी झज्जर पुलिस।*
रतलाम में कांग्रेस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रभारी मंत्री और प्रदेश केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन का सिलसिला लगातार जारी है। वजह है 15 अगस्त को रतलाम में होने वाला स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन, जिसमें विजय शाह ध्वजारोहण करने वाले हैं। कांग्रेस ने इस पर खुलकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने आज बाज़ना बस स्टैंड पर विजय शाह का पुतला जलाया, पूलिस को चकमा देकर पुतला जलाने पर काफ़ी बावाल मचा, पुतले को लेकर पूलिस और कॉंग्रेसियो के बिच खुछतान भी जमकर मची
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विजय शाह ने भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सेना और देश का अपमान है। ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि वे विजय शाह को रतलाम में ध्वजारोहण नहीं करने देंगे और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। लगातार दो दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर नारेबाजी और पुतला दहन कर रहे हैं, जिससे शहर का माहौल गरमाया हुआ है। अब 15 अगस्त के दिन आयोजन स्थल पर माहौल कैसा रहेगा, यह देखने वाली बात होगी। पुलिस प्रशासन ने भी संभावित विवाद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं, ताकि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
बाइट - बसंत पंड्या ( कांग्रेस नेता
बाइट - राजीव रावत ( कांग्रेस नेता
रतलाम
एंकर- भागलपुर में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। आस्था के बड़े केंद्र दुर्गा मंदिर कटाव की जद में था। मन्दिर के ठीक बगल की सड़क कटकर पानी मे समा गई थी जिसके बाद हमने खबर को प्रमुखता दिखायी इस पर जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने संज्ञान लेते हुए तेजी से कटावरोधी कार्य शुरू करवाया। मन्दिर के बग़ल से बालू भरी बोरियां डाली जा रही है। वहीं बम्बू रोल डालकर धारा को कमजोर किया गया है। 8 करोड़ के इस मंदिर पर लाखों लोगों की आस्था है। मंदिर को बचाने की गुहार लगाई गयी थी। यहां पिछले दिनों को उसी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के बाद कोशिका पानी मंदिर के सामने पुलिया होकर तेजी से बड़ा था पानी का करंट काफी तेज था जिससे मंदिर के किनारे किनारे तेजी से कटाव होने लगा था। कटाव को देखकर स्थानीय लोग सहम गए थे और रो-रो कर प्रशासन से मिन्नतें कर रहे थे कि इस मंदिर को बचा ले।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte- अंबुज कुमार, स्थानीय
Byte- परमानंद कुमार, स्थानीय
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां बाढ़ का खतरा काफी बिगड़ा ही जा रहा है। वहीं बाढ़ का पानी घर में आने के बाद लोग ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है। साथ ही साथ कुछ बाढ़ पीड़ित लोग स्कूल पर भी अपना शरण लिए हुए हैं। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों का हालात बिगड़ा ही जा रहा है। इसी करी में बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया। आपको बताते चले की राहत सामग्री पूर्व मेयर संजय सिंह के द्वारा मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लभरचक गांव में किया जहां पिछले 15 दिनों से बात के कारण लोग त्राहीमाम है। घर छोड़ कर को स्कूल पर रहने को मजबूर है। बाढ़ के पानी आने के कारण चारों तरफ टापू में तब्दील हो चुका है। घर छोड़कर लोग ऊंचे स्थान सहित स्कूल पर अपना बसेरा बनाए रखने है।गौरतलब है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के लभर चक में निचले इलाके में पानी आने के बाद लोगों ने विद्यालय की छत पर शरण लिया और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा था। लेकिन अब सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ आम लोगों के द्वारा भी जब मदद के लिए हाथ बढ़ाए गए तब लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस इस दौरान पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा है कि पिछले 15 दिनों से इस इलाके के लोग बाढ़ के चपेट में है। लोग घर छोड़कर स्कूल पर शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि मानवता भी एक सेवा होता है इसी मानवता को देखते हुए आज इन लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने का काम किया है। उन्होंने बताया कि यह लगातार काम चलता रहेगा। अभी इस आपदा की घड़ी में लोगों के साथ मिलकर लड़ने का समय है। जिससे कि हम इस आपदा के बीच भी सामान्य जीवन जी सकें।
बाइट - संजय सिंह पूर्व मेयर
बाइट बाढ़ पीड़ित लोग
ATTN :- BIHAR DESK/14.08.2025
FROM: MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :1408_ZBJ_GOP_CHORI_R
ANCHOR:- गोपालगंज पुलिस ने चोरी कांड का उद्भेदन कर लिया है वही चोरी के समान के साथ महिला चोर को 24 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से सोने के चेन, हार, टिका व चांदी के कई ज्वेलरी बरामद किया गया है महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है
बीते 12 अगस्त को हथुआ थानांतर्गत बरी देवरिया गांव में मनोज पाल के घर चोरी की वारदात हुई थी जिसके बाद आशा देवी ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने मानवीय सूत्रों के आधार पर चोरी में शामिल महिला चोर को ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है जो सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुजाव गांव निवासी देवंती देवी है
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरी देवरिया के मनोज पाल के घर 12 अगस्त देर रात चोरी हुई थी जिसके बाद कांड दर्ज कर मानवीय सूचनाओं पर करवाई करते हुए चोरी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से सोने का चेन,हार, टिका, व चांदी के ज्वेलरी बरामद किया गया है वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
बाइट-आनंद मोहन,एसडीपीओ,हथुआ,
इस मामले में कुछ एसडीएम विशाल धाकड़ ने बताया कि लोगों के द्वारा गर्भवती गाय की हत्या के बाद चक्का जाम किया गया था लोगों को समझाइस दी गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी..... पुलिस ने प्रकरण पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है
बाइट :- विशाल धाकड़ कुक्षी एसडीएम
स्लग :-गौ हत्या से माहौल गर्म
---anchor-----
धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है… अज्ञात बदमाशों ने एक गर्भवती गाय की निर्ममता से हत्या कर उसका मांस निकालकर ले गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाग–गंधवानी रोड पर चक्का जाम कर पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला ग्राम डेहरी का है, जहां किसान लालिया सीरवी की गाय रोज की तरह खेत में बंधी हुई थी।
13 और 14 अगस्त की दरमियानी रात, अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गाय की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी। सुबह खेत पर पहुंचे किसान ने जब यह मंजर देखा तो सन्न रह गया… उसने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने बाग–गंधवानी रोड पर बस स्टैंड के पास चक्का जाम कर दिया।
लोगों की मांग है कि इस क्रूर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
सुबह से ही जाम जारी है… पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
स्लग...दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में 655 दोहरी नाम वाले मतदाता को हटाने के लिए भाजपा के BLA -1ने दी आपत्ति पत्र,डीएम से की जांच के बाद ऐसे नाम हटाने की मांग।ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग का नाम है दो तीन जगह
एंकर...बिहार मैं चुनाव आयोग के द्वारा चल रहे गहन मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत दरभंगा में भी यह कार्यक्रम चल रहा है ।इसी कड़ी में बीते 1 अगस्त को जारी की गई मतदाता सूची में 655 दोहरी नाम वाले मतदाता को हटाने के लिए भाजपा के BLA-1 ने डीएम को आपत्ति पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे 655 लोग जिनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं, जो दो जगह या तीन जगह पर उनकी प्रविष्टि है। लिहाजा ऐसे लोगों को जांच कर नाम हटाया जाए। उन्होंने पूरा कागजात सूची तैयार कर डीएम को सौंपा है
इस बाबत शहरी विधानसभा भाजपा के BLA 1 वन लक्ष्मण कुमार ने कहा कि मैंने दरभंगा जिला निर्वाचि पदाधिकारी को एक आपत्ति पत्र दिया है। दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ पर एक ही आदमी के दो, दो ,तीन तीन जगह पर नाम है। ऐसे 655 लोगों का नाम सामने आया है ।जिसमें ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग है। हमारे पार्टी में बीएलओ हैं जिनसे हम लोगों ने सर्वेक्षण करवाया था। इसी क्रम में ऐसे 655 लोगो का नाम सामने आया है।
बाइट1.लक्ष्मण कुमार,BLA -1,भाजपा,नगर विधानसभा
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस की भव्य बाइक रैली, शहर में गूंजे देशभक्ति के नारे
एंकर...
देश की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग अभियान के तहत आज सिंगरौली पुलिस ने भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया... पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रैली का शुभारंभ राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास राधा सिंह, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में हुआ..रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई... पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, जवान, सीआईएसएफ के अधिकारी-जवान तथा बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए...पूरे मार्ग में देशभक्ति गीतों और नारों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया... तिरंगे की आन-बान-शान को बनाए रखना और देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करना रहा... रैली के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पूरे शहर में जोश और उत्साह भर दिया...
एंकर -सरगुजा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला ने खुद से अपना गला काटकर जान दे दी है। दअरसल लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोरना की रहने वाली वनस पति धान काटने वाले हँसिए से अपना गला काट लिया। इसकी जानकारी पड़ोसियों को लगी तो घर के परिजनों को सूचना दी गई, क्योंकि घर के पूरे सदस्य काम करने के लिए गए हुए थे। इधर आननफानन में महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं परिजनों ने भी शंका जाहिर करते हुए बताया कि खुद का गला नहीं काट सकती है। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक की टीम हर पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
बाईट_01_मृतिका का बेटा
बाईट_02_मृतिका का पति
बाईट_03_प्रभात भगत_फोरेंसिक जांच अधिकारी_सरगुजा
पश्चिमी जिला के राजा गार्डन की सड़के बनी तालाब
सड़को पर जगह जगह जलभराव
स्कूली बच्चों और लोगों को हो रही जलभराव से समस्या
राजेश शर्मा
बीती रात से राजधानी में रुक रुक कर बारिश हो रही है साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है ऐसे में वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाके में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है बात अगर मुख्य नजफगढ़ रोड शिवाजी मार्ग की करें तो इस पर रमेश नगर से राजौरी गार्डन की तरफ जाने वाले रास्ते पर पानी भरा हुआ है जिससे गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही है पानी इतना भर गया कि सड़क पर पानी तालाब का रूप ले लियाहै । पटरी के ऊपर तक बस स्टॉप केकुछ हिस्से में पानी पहुंच गया है। स्कूल से आ रहे बच्चे पानी से निकलने में झिझक रहे है ।सड़क पर पानी से जो वीकल्स जा रहे है उनकी रफ्तार भी धीमी हो गई है। प्रशासन जल भराव को लेकर लाख धावा करे लेकिन सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे है। दिल्ली में अगर लगातार बरसात हो जाए तो दिल्ली पूरी तरह से जल मग्न हो जाएगी।
मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
ईटखोरी में नवविवाहित युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला, प्रेम प्रसंग की चर्चा..
Anchor: चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के धनखेरी गाँव में एक युवक का शव उसके घर के पास पुआल के मचान में लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव, पिता इंदु गोप, के रूप में हुई है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब स्थानीय लोग उसकी हाल ही में हुई शादी और प्रेम प्रसंग की बात कर रहे हैं। मृतक के भाई ने बताया कि प्रमोद बुधवार शाम को अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला, तो परिवार निराश होकर घर लौट आया। घर आने पर उन्होंने देखा कि प्रमोद का शव घर के सामने ही पुआल के मचान में लटका हुआ है। यह देखकर परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय जानकारों के मुताबिक, प्रमोद का शादी से पहले एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शादी से पूर्व ही वह लड़की गर्भवती हो गई थी। इसके बाद, स्थानीय स्तर पर एक बैठक हुई और करीब डेढ़ महीने पहले ही दोनों की शादी कराई गई थी। इस घटना के बाद, यह प्रेम प्रसंग और हाल की शादी चर्चा का विषय बन गई है। सूचना मिलते ही, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।" फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना का संबंध उसके प्रेम प्रसंग या हाल ही में हुई शादी से है। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
बाइट: मृतक का बड़ा भाई, सुजीत कुमार यादव।
जींद में अलर्ट ,जींद में बाढ़ के हालात
लाखो रुपए के वाहन बने खिलौना
ओ मेरे यार धक्का मार गाने के शब्द जीन्द में बैठे सटीक
बच्चों के बरसात व जल भराव में की मस्ती
केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जलभराव से लोगो से बिना सुध लिए निकले
नरवाना में ओल्ड कोर्ट रोड पर मार्किट बंद
जिला जींद में सुबह से हो रही बरसात ने खोली प्रशाशन की पोल सड़के ही नही , नागरिक अस्पताल में हुआ जलमग्न
रोहतक रोड़ को गोहाना रोड से जोड़ने वाले अंडर बाईपास पर पानी ज्यादा होने के कारण वहां से न गुजरे-----जींद पुलिस ने की मुनादी
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर हरियाणा के जिला जींद में आज सुबह से हल्की बरसात के बाद लोगो को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बाढ़ के हालात हो गए । बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी जिला जीन्द में सड़के ही जलमग्न नही हुई नागरिक अस्पताल में भी जलभराव हो गया । जहाँ इलाज करवाने मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
वीओ---- जिला जीन्द में बाढ़ जैसे हालात होते ही जिला उपयुक्त मोहम्मद इमरान रजा अधिकारियों के साथ दौरा करने निकले , उन्होने मीडिया से कहा कि बाढ़ के हालत तो नही कह सकते है लेकिन बरसात ज्यादा होने के कारण स्थिति जरूर क्रिटिकल है । मैं खुद अधिकारियों के साथ जायजा ले रहा हूं , पानी रानी तालाब व स्टेडियम में छोड़ा जाएगा ।
वीओ ----- जींद पुलिस ने की मुनादी रोहतक रोड़ को गोहाना रोड से जोड़ने वाले अंडर बाईपास पर पानी ज्यादा होने के कारण वहां से न गुजरे , जलभराव के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
वीओ-- 17 अगस्त को मुख्यमंत्री जींद के नरवाना में रैली करेगे उससे पहले जलभराव के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वाहन बन्द हो चुके है , ओल्ड कोर्ट रोड पर जलभराव के कारण दूकान दार दूकाने बन्द करके घर चले गए है । लोगो मे प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है ।
वीओ। केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का काफ़िला जलभराव से निकला लेकिन दूकानदारो की सुध लिए बिना सीधे निकले, हमने रोकना चाहा तो भी नही रुके ,17 को मुख्यमंत्री नरवाना आ रहे है उससे पहले के हालात
बाईट--- जीन्द डीसी मोहम्मद इमरान रजा
बाईट---पुलिस