Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273202

Gorakhpur - भारत 2025 तक टीबी हो जायेगा मुक्त,स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर चिन्हित कर रहा मरीज

Feb 19, 2025 11:30:05
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh

भारत 2025 तक टीबी मुक्त हो जायेगा जिसके संबध में सीएमओ डॉ0 आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीबी को 2030 तक खत्म करने का संकल्प लिया है,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश से 2025 तक टीबी को खत्म करने का संकल्प लिया है. इस दिशा में टीबी एसोसिएशन व भारत सरकार ने संकप लिया है. जिसके तहत सौ दिन का टीबी का महाअभियान शुरू किया गया है. इसके तहत समाज मे टीबी के छिपे मरीजों को खोजा जा रहा है. इसके साथ ही जिन जनपदों में टीबी के मरीजों की संख्या ज्यादा थी. उनके अनुपात में जांच कम थी. यूपी में पन्द्रह जिले चिन्हित किये गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAMOL PEDNEKAR
Dec 17, 2025 18:15:50
Mumbai, Maharashtra:आज मुंबईतील दहिसर पूर्व येथील प्रभाग क्रमांक ३ येथील शिवसेना शाखेत महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी अचानक भेट दिली तेव्हा अत्यंत राजकीय वातावरण पाहायला मिळाले. शिवसेनेचे शेकडो कार्यकर्ते आणि अधिकारी उपस्थित होते. आगामी महानगरपालिका निवडणुकांच्या दृष्टीने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची ही भेट महत्त्वाची मानली जाते. शाखेत आयोजित एका संक्षिप्त कार्यक्रमात उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी दोन मिनिटांचे भाषण केले. आपल्या भाषणात त्यांनी राज्य सरकारने हाती घेतलेल्या विकासकामांवर प्रकाश टाकला आणि सरकारी योजनांचे फायदे सर्वसामान्यांना उपलब्ध करून देण्याबद्दल सांगितले。
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 17, 2025 18:15:25
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा जिला के स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में 5 दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे इस शिक्षक की तबियत बिगड़ गई आनन फानन में बीमार शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया जहा अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे।इस दौरान शिक्षकों ने डायट के प्राचार्य पर प्रताड़ित और जुर्माना राशि निर्गत करने के अवसाद में आकर हृदय गति रुकने से मौत का आरोप लगाता।डायट में आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक ने बताया कि डायट में व्यवस्था सही नहीं है।जबकि मृतक मनोज कुमार द्वारा खाने की शिकायत किया गया तो प्रिंसपल ने उनपर और हमपर जुर्माना राशि लगते हुए स्पष्टीकरण की मांग की जिसके कारण उनकी मौत का आरोप लगाया है।शिक्षक ने डायट के प्राचार्य पर करवाई की मांग किया है।डायट में आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलते ही ,एडीएम,एसडीएम,जिला शिक्षा पदाधिकारी,एसडीपीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच शिक्षकों पूरे मामले की जांच कर उचित करवाई का निर्देश दिया।इस मौके पर एसडीएम रोहित कर्दम ने कहा कि शिक्षक द्वारा डायट के प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाया है।जबकि घटना के बाद प्रशिक्षण सत्र पर फिलहाल रोक लगाए जाने की मांग बात कही साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषियों कर उचित करवाई की है कही।वही शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही राजद के पूर्व विधायक विजय सम्राट मौके पर पहुंच पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।गौरतलब है कि मृतक शिक्षक मनोज कुमार शेखपुरा जिले सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी गांव निवासी है और वे सदर प्रखंड के जयमंगला प्राथमिक विद्यालय में नियमित शिक्षक के पद पर कार्यरत है。
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 17, 2025 18:01:04
Singrauli, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अत्यंत गंभीर और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। भारतीय सेना में तैनात एक जवान ड्यूटी जॉइन करने के लिए घर से निकलने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जवान के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है, जिससे परिजन गहरे सदमे और असमंजस में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचौर निवासी शैलेश कुमार दुबे, पिता जीवन प्रकाश दुबे, भारतीय सेना की 4 महार रेजिमेंट में पदस्थ हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में है। जवान 14 दिसंबर 2025 को अपने घर से मणिपुर स्थित यूनिट जॉइन करने के लिए रवाना हुए थे। परिजनों ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह वाराणसी से दिल्ली जाने वाली पहली फ्लाइट सुबह करीब 7 बजे निर्धारित थी, लेकिन किसी तकनीकी कारण से वह फ्लाइट रद्द हो गई। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट की जानकारी मिली। परिजनों को रेजिमेंट की ओर से बताया गया कि जवान का सामान फ्लाइट के माध्यम से यूनिट तक पहुँच गया, लेकिन जवान स्वयं रेजिमेंट नहीं पहुँचा। इसके बाद से जवान शैलेश कुमार दुबे का मोबाइल फोन लगातार Out of Reach बताया जा रहा है। मणिपुर स्थित रेजिमेंट में उनकी निर्धारित रिपोर्टिंग भी नहीं हो सकी, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। लापता जवान के मामा राम दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जवान की अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र की बताई जा रही है, हालांकि इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार समय बीतने के साथ परिवार की बेचैनी और आशंकाएँ बढ़ती जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज 17 दिसंबर 2025 को परिजनों ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद अंतर्गत फूलपुर थाना क्षेत्र में जवान की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन, यात्रा से संबंधित विवरण और अन्य संभावित बिंदुओं के आधार पर जवान की तलाश की जा रही है। परिजन प्रशासन और सेना से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तथा जवान की सुरक्षित और शीघ्र वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 17, 2025 18:00:34
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने की स्वीकृति दे दी। हांसी जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के 110 गांव होंगे शामिल। जिले में 2 उपमंडल, 3 तहसील, 1 उप-तहसील और 3 ब्लॉक होंगे। हरियाणा कैबिनेट की आज देर रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक। बैठक में हांसी को नया जिला बनाने की मंज़ूरी प्रदान की गई। कैबिनेट के इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला होगा। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में जिला हांसी के गठन को स्वीकृति देते हुए इसकी सिफारिश की थी, जिसे बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंज़ूरी प्रदान की है। प्रस्तावित जिला हांसी में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो वर्तमान में हिसार जिले का हिस्सा हैं। नए जिले में दो उपमंडल होंगे—हांसी और नारनौंद—जिन्हें हिसार जिले से पृथक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित जिले में तीन तहसीलें—हांसी, नारनौंद और बास—तथा एक उप-तहसील, खेड़ी जालब शामिल होगी। जिले में तीन ब्लॉक हांसी‑1, हांसी‑2 और नारनौद भी होंगे। प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा तथा इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 5,40,994 होगी। जिला हांसी के गठन के साथ ही हरियाणा में जिलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी। गौरतलब है कि नागरिक-केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, अंतर-विभागीय समन्वय में सुधार तथा हांसी क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं की प्रभावी और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिसार के उपायुक्त द्वारा यह प्रस्ताव हिसार मंडल आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया था। हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची निम्नानुसार है
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Dec 17, 2025 17:51:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 17, 2025 17:50:38
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन शुरु सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र 2028 तक का है जो वादे हमने किए है पूरे करेंगे किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू सरकार खरीद रही है विश्वविद्यालय से कुलपतियों को हटाने को लेकर सीएम ने कांग्रेस के आरोपो पर किया पलटवार बोले सिर्फ तीन विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं पर कार्रवाई की गई है जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर‚ आरजीपीवी के कुलगुरु छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु को हटाया गया है ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सीएम ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है कोर्ट में साथ चालिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हलफनामा देने तैयार सीएम ने कहा कि बिना कमेटी और आयोग बनाएं कांग्रेस सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण लेकर आएं इसलिये ये परेशानी आई है लेकिन हम कोर्ट में भी ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे है सीएम ने कहा कि हम लाड़ली बहनों को तीन नहीं पांच हजार देंगे हम नारी सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम कर रहे है कांग्रेस बार बार सवाल उठा रही है कि लाड़ली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे हम लगातार राशि बढ़ा रहे है सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल खौले जाएंगे, हर संभाग में जू ‚रेस्क्यू सेंटर खौलने की तैयारी है हमारा स्टेट चीता स्टेट है टाईगर स्टेट लेपर्ड स्टेट गांधी सागर में चीता का दूसरा घर बनवा दिया नौरादेही में चीतों का तीसरा घर बना रहे है हम कश्मीर यहां ले आएं भोपाल के ताल में शिकारा ले आएं हैं कांग्रेस के लोग माईक के सामने तारीफ करना भुल जाते है बाहर कुछ कहते है और यहां कुछ और
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top